Join the discussion at 4 pm on all your doubts related to IBPS Re-examination on Adda247 App.
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान(Institute of Banking Personnel Selection) यानि IBPS सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए हर साल विभिन्न BANK EXAM आयोजित करता है. हाल ही में IBPS PO, IBPS Clerk और IBPS RRB (Clerk&PO) भर्तियों के लिए online application window Re-open की गई है. IBPS ने 2020 बमें विभिन्न भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को फिर से शुरू किया है, IBPS ने यह नोटिफिकेशन उन उम्मीदवारों के लिए जारी किया है, जो इस वर्ष कोरोना संकट के चलते ग्रेजुएशन फाइनल इयर रिजल्ट की देरी की वजह से पहले फॉर्म नहीं भर पाए थे. online application re-opened windows से जुडी तिथियाँ इस प्रकार है.
Exam | The date for Re-opening Of Application Window |
IBPS Clerk 2020 | Currently opened – till November 6 |
IBPS PO 2020 | 28 October to 11 November 2020 |
IBOS RRB PO&Clerk 2020 | Currently opened -till 9th November 2020 |
Note: अगर आपने किसी भी परीक्षा के लिए इस वर्ष old notification के तहत आवेदन कर चुके हैं तो अब आप उस परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं है. जिस भी परीक्षा के लिए आपने वर्ष 2020 के लिए जारी किये गए पुराने नोटिफिकेशन के तहत आवेदन नहीं दिया है, उस परीक्षा के लिए आप अब आवेदन कर सकते हैं.
Application window को re-open करना और पुनः परीक्षा का आयोजन, उन सभी उम्मीदवारों को लिए एक अतिरिक्त अवसर जो किसी भी वजह से आवेदन नहीं कर पाए थे, अप आप आवेदन करके इस भर्ती के तहत सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
Also Check,
- IBPS PO 2020 Prelims Mocks Papers English Printed Edition (IBPS PO Special)
- IBPS Clerk 2020 Prelims Mocks Papers English Printed Edition (IBPS Clerk Special)
Discussion: IBPS re-examination on Adda247 App
आपको बता दें कि इससे पहले IBPS, IBPS PO prelims 2020 और IBPS RRB prelims 2020 परीक्षाओं को आयोजित कर चुका है, ऐसे में बहुत से उम्मीदवार अभी भी नए बदलावों, नई तारीखों को लेकर असमंजस (Confusion) में है. अभी भी उम्मीदवारों के कुछ doubts क्लियर नहीं हुए हैं. ऐसे में उम्मीदवारों की हेल्प के लिए Adda247 4 बजे Adda247 App पर एक discussion organize कर रहा है, जिससे IBPS Re-examination से सम्बंधित आपके सभी doubts क्लियर किये जा सकें. हमारे अनुभवी experts अनुपम, स्वाति गुप्ता, शारदा नंद आपके प्रश्नों का उत्तर देंगे और IBPS new notification से सम्बंधित सभी doubts क्लियर करेंगे. नीचे Adda247 की आधिकारिक ऐप का लिंक दिया गया है:
Adda247 Official App: Click Here To Download