JK Bank PO Result 2020 For Prelims Declared @jkbank.com- Check J & K PO Result and Mains Exam Date 2020
JK Bank PO Result 2020: जम्मू और कश्मीर बैंक (Jammu and Kashmir Bank) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट(jkbank.com through IBPS Mumbai) पर J&K प्रोबेशनरी ऑफिसर की प्रीलिम्स परीक्षा (J&K bank Probationary Officer) का रिजल्ट जारी कर दिया है.जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सभी नीचे दिए गये लिंक पर जाकर अपनारिजल्ट देख सकते हैं. JK बैंक PO प्रीलिम्स परीक्षा 25, 27, 28, 29 नवम्बर और 1 दिसम्बर 2020 को आयोजित की गयी थी. JK बैंक PO 2020 रिजल्ट के साथ ही, Jammu & Kashmir Bank PO की मेंस परीक्षा की भी exam date जारी कर दी गयी है. JK बैंक PO की मेंस परीक्षा 27 दिसम्बर को आयोजित की जायेगी. और इसके लिए shortlisted candidates होने वाले Call Letters जल्द ही 15 दिसम्बर 2020 तक बैंक की वेबसाइट @ https://www.jkbank.com पर जारी कर दिए जायेंगे.
JK Bank PO Result 2020
वे सभी उम्मीदवार, जो J & K बैंक PO प्रीलिम्स 2020 में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट नीचे दिए जा रहे लिंक पर जाकर देंखें, और अगर आप इस परीक्षा को क्लियर कर लेते हैं, तो आपको 27 दिसम्बर को Mains Exam में बैठना होगा.
Check J&K Bank PO Result 2020 For Prelims
How to Check J&K Bank PO Prelims Result 2020
J&K बैंक PO प्रीलिम्स का रिजल्ट official website पर जारे किया गया है और उन्हें अब वेबसाइट पर जाकर अपना result देखने के लिए इन STEPS को follow करना होगा :
- सबसे पहले official website – jkbank.com पर Visit करना होगा.
- यहाँ – jkbank.com careers Section.पर जाए
- लिंक पर क्लिक करें- J&K Bank PO Preliminary Result 2020
- आप इससे new page पर जायेंगे – enter your Roll No or Registration No and Date of Birth.
- अपने रिजल्ट स्टेट्स को देखे.
J&K Bank PO Important Dates 2020 | महत्वपूर्ण तिथियां
J K बैंक PO प्रीलिम्स रिजल्ट के साथ-साथ बैंक ने J&K Bank Probationary Officers के लिए ,मेंस exam की भी डेट जारी कर दी है. Check the important dates for J&K Bank PO 2020 exam.
Bank |
J&K Bank |
Recruitment for |
PO and Banking |
Official |
|
PO Vacancies |
350 |
PO Mains Exam |
27-Dec-20 |
PO Mains Admit Card |
After 15th December |
PO Recruitment Process |
Pre, Mains and |
Banking Associate |
Online exam |
More Important Links :