Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Admit Card 2020...

IBPS RRB PO Admit Card 2020 Out- RRB Prelims Exam कॉल लेटर डाउनलोड करें

IBPS RRB PO Admit Card 2020 Out- RRB Prelims Exam कॉल लेटर डाउनलोड करें | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB Admit Card 2020: IBPS ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट @ ibps.in पर IBPS RRB PO और Office Assistant Prelims परीक्षाओं के लिए 10 दिसंबर को कॉल लेटर जारी किए हैं। यह ऑनलाइन preliminary परीक्षा दूसरी बार, उन अभ्यर्थियों के लिए हो रही है, जिन्होंने अक्टूबर-नवम्बर महीने में पुनः लिंक से पंजीकरण किया था। यदि आपने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, तो आप नीचे दिए गए direct link से IBPS RRB PO Admit Card और IBPS RRB Clerk Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं।

Download IBPS RRB Officer Scale-I Prelims Exam Admit Card


Download IBPS RRB Office Assistant Admit Card Prelims Exam


साथ ही देखें ,

adda247

IBPS RRB Admit Card महत्वपूर्ण तिथियाँ 

Commencement of Call letter Download 10 – 12 – 2020
IBPS RRB Office Assistant Admit Card Download 02 – 01 – 2021
IBPS RRB PO Closure of Call letter Download 31 – 12 – 2020

Register for IBPS RRB PO and Clerk Prelims Exam Analysis 2020


IBPS RRB Prelims इनफार्मेशन हैंडआउट सामान्य निर्देश  

आप लोकेशन देखने के लिए परीक्षा से एक दिन पहले वेन्यू पर जा सकते हैं ताकि आप परीक्षा के दिन समय पर (कॉल लेटर पर दिए गए) रिपोर्ट कर सकें। देर से आने वालों को अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षा स्थल पर अपना कॉल लेटर साथ लेकर आए जिस पर आपकी हाल की पासपोर्ट साइज़ फोटो लगी होनी चाहिए। (अच्छा होगा कि फॉर्म में अपलोड की गई फोटो लगाए).

adda247

अपना फोटो लगाया हुआ कॉल लेटर और इसके साथ फोटो आइडेंटिटी
प्रूफ की फोटोकॉपी और ओरिजिनल ID लेकर आए – यह आवश्यक है।  
कॉल लेटर को ID प्रूफ की फोटोकॉपी के साथ निर्दिष्ट ड्राप
बॉक्स में सबमिट करें। वैध ID प्रूफ
PAN Card/Passport/Permanent Driving License/
Voter’s Card with photograph/Bank Passbook with photograph/Photo Identity proof
with photograph issued by a Gazetted Officer (on official letterhead)/Photo
Identity  proof issued by a People’s Representative along with a
photograph (on official letterhead)/Identity Card issued by a recognised
College/University/Aadhar/E-Aadhar Card with a photograph / Bar Council
Identity card with photograph /Employee ID)
हो सकते हैंध्यान दें राशन कार्ड और लर्नर ड्राइविंग
लाइसेंस वैध ID प्रूफ नहीं माने जाएँगे। 

Click Here to Download the Information Handout for Officer Scale-I

Click Here to Download the Information Handout for Office Assistant

अन्य आवश्यक जानकारी के लिए IBPS RRB Office Assistant
Admit Card
और साथ ही IBPS
RRB PO Admit Card 2020
विवरण
देखें।


IBPS RRB Admit Card Download: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


Q. IBPS RRB PO और Clerk Prelims exams 2020 के लिए IBPS कॉल लेटर कब जरी करेगा?

Ans. IBPS दोनों पद Officer Scale-I और Office Assistants के लिए 10 दिसम्बर को कॉल लेटर जारी करेगा.


Q. IBPS RRB Clerk Admit Card या IBPS RRB PO Admit Card कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं?

Ans. आप उपर्युक्त direct link या ibps.in पर जा कर कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.


Q. IBPS RRB PO Admit Card डाउनलोड करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans. 31 – 12 – 2020


Q. IBPS RRB Clerk Admit Card डाउनलोड करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans. 02 – 01 – 2021 

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *