ISRO स्कूली छात्रों को आतंरिक्ष विज्ञान के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यशाला ‘युवा विज्ञानी कार्यक्रम’ युविका-2020 का आयोजन कर रहा है. यह कार्यशाला अहमदाबाद, बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम और शिलांग में 11 मई 2020 से 22 मई 2020 तक आयोजित की जाएगी. जिसके लिए आवेदन 3 फरवरी 2020 से शुरू कर दिए गए थे, उम्मीद है कि स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कर दिया होगा. अगर नहीं किया तो जल्द से जल्द कर दें. रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी है. आवेदन करने का लिंक भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की ऑफिसियल साईट पर उपलब्ध है जहाँ जा कर आप आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का डायरेक्ट लिंक हम यहाँ आपकी सुविधा के लिए उपलब्ध करा जिससे आप आसानी से बिना किसी परेशानी के रजिस्ट्रेशन कर सकें.
युविका-2020 प्रोग्राम, रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहाँ क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन करने की प्रारंभिक तिथि – 3 फरवरी 2020
रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि – 24 फरवरी 2020
इच्छित छात्र जो इस कार्यशाला में शामिल होना चाहते हैं और स्पेस टेक्नोलॉजी व स्पेस साइंस से सम्बंधित नॉलेज प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए. रजिस्ट्रेशन के बाद चयनित स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी की जाएगी, जिन्हें युविका-2020 में शामिल होने का मौका मिलेगा. इस कार्यशाला की शुरुआत गत वर्ष 2019 में ही की गई है.
युविका-2020 में रजिस्ट्रेशन के लिए अवश्यक योग्यता –
इस कार्यशाला में शामिल होने के लिए आवश्यक योग्यता है कि छात्र आठवीं उत्तीर्ण हों और नवमी कक्षा का विद्यार्थी हो. दशवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थी इस कार्यशाला में शामिल होने के लिए योग्य नहीं माने जायेंगे. सीबीएसई (CBSE), आईसीएसई (ICSE) या राज्यों के बोर्ड से अध्ययन कर रहे छात्र- छात्राएं इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
युविका-2020 में कैसे होगा चयन –
रजिस्टर करने के बाद 2 मार्च को प्रोविजनल मेरिट सूची जारी की जाएगी जिसके बाद 23 मार्च तक आपको मांगी गई डोक्युमेन्ट्स की प्रतियाँ अपलोड करनी होंगी. मार्च के अंत तक चयनित छात्रों की एक फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिन्हें इस प्रोग्राम में शामिल होने का मौका मिलेगा. यह चयन स्कूल में आपके छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. प्रत्येक राज्य से 3 छात्रों का चयन किया जायेगा. ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी.
युविका-2020 का क्या है फ़ायदा –
युवा विज्ञानी कार्यक्रम (युविका) का आयोजन 11 से 22 मई तक किया जायेगा. यहां पर वैज्ञानिकों के लेक्चर होंगे और वैज्ञानिक अपना अनुभव बच्चों के साथ साझा करेंगे. इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र इसरो छात्र प्रयोगशालाओं और वहां छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं को समझ सकेंगे. इस कार्यक्रम में छात्रों को इसरो के कार्यों, वैज्ञानिक अनुसंधानों, रॉकेट व अंतरिक्ष विज्ञान की विस्तृत जानकारी दी जाएगी. इसके साथ विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श व फीडबैक सेशन भी होंगा. जिससे छात्रों के ज्ञान का चौतरफा विकास होगा.