Q1. ____________ पॉलिसी के तहत इकाइयों को आवंटित करने से पहले शुल्क के प्रति विनियोजित प्रीमियम का प्रतिशत है.
(a) प्रीमियम आवंटन शुल्क
(b) सरेंडर शुल्क
(c) नीति / प्रशासन शुल्क
(d) फंड मैनेजमेंट शुल्क
(e) मोर्टेलिटी शुल्क
Q2. निम्नलिखित में से कौन सी बीमा कंपनी सार्वजनिक क्षेत्र की नहीं है?
(a) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
(b) बजाज अलायंस लाइफ इंश्योरेंस
(c) नई इंडिया अश्योरांस कंपनी लिमिटेड (NIACL)
(d) एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (AICIL)
(e) नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL)
Q3. _____________ में आमतौर पर उन संगठनों का समाविष्ट होता है जिनके स्वामित्व और संचालन का अधिकार सरकार को हैं और अपने नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने के लिए उपलब्ध हैं.
(a) नागरिक क्षेत्र
(b) सीमित क्षेत्र
(c) सार्वजनिक क्षेत्र
(d) निजी क्षेत्र
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है.
Q4. जो पार्टी बीमा व्यवस्था में हानि के लिए भुगतान करती है उसे क्या कहा जाता है?
(a) प्रीमियम
(b) एजेंट
(c) ब्रोकर
(d) बीमाकर्ता
(e) बीमित
Q5. आम आदमी बीमा योजना (AABY) में प्रतिवर्ष _____________ प्रति व्यक्ति का प्रीमियम केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा समान रूप से साझा किया जाता है.
(a) 1000 रुपये
(b) 1500 रुपये
(c) 3000 रुपये
(d) 500 रुपये
(e) 200 रुपये
Q6. “आम आदमी बीमा योजना प्रीमियम फंड” नामक एक अलग फंड केंद्रीय सरकार द्वारा सरकारी योगदान का भुगतान करने के लिए बनाया गया है. निधि किसके द्वारा पोषित है?
(a) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
(b) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI)
(c) नई इंडिया अश्योरांस कंपनी लिमिटेड (NIACL)
(d) एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (AICIL)
(e) नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL)
Q7. एचडीएफसी लाइफ ने निजी ऋणदाता के ग्राहकों को अपने व्यक्तिगत जीवन बीमा उत्पाद वितरित करने के लिए कैथोलिक सीरियन बैंक के साथ एक बैंकशोरेंस गठबंधन किया है. कैथोलिक सीरियन बैंक कहाँ पर स्थित है?
(a) मुंबई
(b) थ्रिस्सुर
(c) जयपुर
(d) वाराणसी
(e) बेंगलुरु
Q8. लिखित बीमा अनुबंध जिसमें सभी खंड, राइडर्स और विज्ञापन शामिल हो सकते हैं. इन्हें क्या कहा जाता है?
(a) देयताएं
(b) प्रीमियम
(c) किस्त
(d) नीति
(e) परिसंपत्ति
Q9. भारत सरकार द्वारा UHIS की शुरुआत की गई, जो पहले से ही सरकार से सब्सिडी के तत्व के साथ गरीबी रेखा से नीचे के व्यक्तियों और परिवारों के लिए अस्तित्व में है. UHIS का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Universal Health Insurance System
(b) Universal Health Insurance Service
(c) Universal Health Insurance Scheme
(d) Universal Health Insurance Solutions
(e) Universal Health Insurance Scenario
Q10. एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (AICIL) को किस वर्ष में शामिल किया गया था?
(a) 20 दिसंबर 1999
(b) 20 दिसंबर 2007
(c) 20 दिसंबर 1992
(d) 20 दिसंबर 2004
(e) 20 दिसंबर 2002
प्रिय पाठकों,
NICL AO Exam में अब कुछ ही शेष है. यह समय है NICL AO Mains Exam के लिए बीमा जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लेन का. ये बीमा प्रश्न आगामी बैंकिंग और बीमा भर्ती परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.
यह भी देखें: