Latest Hindi Banking jobs   »   Indian Bank PO Mains 2017-18 Exam...

Indian Bank PO Mains 2017-18 Exam Analysis

नमस्कार मित्रों!! 

Indian Bank PO Mains 2017-18 Exam Analysis

प्रिय उम्मीदवारों,आप सभी बहुप्रतीक्षित Indian Bank PO Mains परीक्षा का इंतज़ार कर रहे थे, अब इस परीक्षा के विश्लेषण का समय है,Indian Bank PO Mains की परीक्षा में बहुत से उम्मीदवार नजर आये और यह उन्हें बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी हासिल करने के उनके सपने को पूरा करने के एक कदम और नजदीक लाता है. बिना समय नष्ट करते हुए, आईये सीधे विश्लेषण की ओर चलते हैं जिसका आपको बेसब्री से इंतज़ार है. 



Indian Bank PO Mains exam परीक्षा में 5 खंड थे,अर्थात् अंग्रेजी, तर्कशक्ति, कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य जागरूकता और संख्यात्मक अभियोग्यता.कुल मिलाकर परीक्षा का स्तर मध्यम  था.

पूर्ण विश्लेषण


SECTIONS
GOOD ATTEMPTS
ENGLISH LANGUAGE
16-21
REASONING
27-32
QUANTITATIVE APTITUDE  
23-27
COMPUTER KNOWLEDGE
13-16
GENERAL AWARENESS
19-23
TOTAL
123-133
संख्यात्मक अभियोग्यता (मध्यम)


संख्यात्मक अभियोग्यता का स्तर मध्यम था. इसमें डीआई के चार सेट थे और यह बहुत गणनात्मक थे. इसमें पाईचार्ट, मिस्सिंग डीआई, कासेलेट, टेबुलर डीआईथा.

प्रश्न थे:

Topic
No. of Questions
Level
Data Sufficiency (2 Statement)
5
Moderate
Quadratic Equations
6
Easy
Data Interpretation
19
Moderate-Difficult
Miscellaneous(SI,CI, Speed &Time, Profit and Loss, Time and Work, Averages, Ages, Ratio etc.)
10
Moderate-Difficult
Number Series (Missing)
5
Moderate
Approximation
5
Easy
Total
50
 Moderate


अंग्रेजी भाषा (मध्यम-कठिन)


 इसमें चीन और अफ़्रीकी देशो में शिक्षा पर आधारित दो Reading Comprehension थे, इसमें sentence fillers भी थे. 



Topic
No. of Questions
Level
Reading Comprehension (2 Passage) 
20
Moderate-Difficult
Sentence fillers (double)
5
Moderate
Para-Jumbled 
5
Difficult
Sentence improvement
5
Moderate
Sentence correction 
5
Moderate-Difficult
Total
40
Moderate-Difficult


तर्क शक्ति (मध्यम)
The level of reasoning was moderate to Moderate. Among puzzles and seating arrangement there was a circular seating arrangement, 7 days based puzzle and a floor based puzzle. 

प्रश्न थे:

Topic
No. of Questions
Level
Inequality
5
Easy- Moderate
Sitting Arrangement and  Puzzles
15
Moderate-Difficult
Machine Input-Output
5
Difficult
Coding-decoding
5
Moderate
Syllogism
5
Moderate
Logical
8
Moderate
Miscellaneous(blood relation, data sufficiency & direction)
7
Moderate
Total
50
Moderate


सामान्य जागरूकता (मध्यम-कठिन)

सामान्य जागरूकता का मध्यम था.यह खंड उन लोगों लिए मध्यम था जिन्हें बैंकिंग की जानकारी थी. प्रश्न मुख्य रूप से बैंकिंग, स्टेटिक और करंट अफेयर्स से थे.6-7 प्रश्न स्टेटिक अवेयरनेस से थे. करंट अफेयर्स के अधिकांश प्रश्न Bankersadda कैप्सूल से थे और बैंकिंग के कुछ प्रश्न भी सीधे कैप्सूल से थे.

कंप्यूटर जागरूकता (आसान-मध्यम)
कम्प्यूटर जागरूकता काफी आसान था. इस वर्ग में 20 प्रश्न थे. प्रश्न कंप्यूटर के मूल ज्ञान  से थे.

वर्णनात्मक:-


पत्र:- 3 विकल्प 
1) युवाओं को राजनीति के विषय में संपादक को पत्र(युवाओं को राजनीति में शामिल होने चाहिए हाँ या नहीं)
2) दोस्त को अपने बेटे के मोबाइल फोन के अति प्रयोग के विषय शिकायत और सलाह हेतु पत्र.

3) हाल ही में एक रिक्ति को भरने के लिए एक सलाह हेतु उच्च अधिकार को पत्र


निबंध:- 3 विकल्प
1)राष्ट्रीय पेंशन योजना (advantages and disadvantages).

2)बैंकिंग क्षेत्र में डिजिटलीकरण के कारण कर्मचारियों का नौकरी खोने का डर.

3) आज कल बहुत से लोग GYM जाने लगे है (अच्छा या बुरा, यदि बुरा तो क्या विकल्प हो सकता है).

सभी आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं !!
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Indian Bank PO Mains 2017-18 Exam Analysis | Latest Hindi Banking jobs_4.1