Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant Question Paper : RBI...

RBI Assistant Question Paper : RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार

RBI Assistant Question Paper : RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार | Latest Hindi Banking jobs_2.1




RBI Assistant Prelims Exam Important Question: भारतीय रिजर्व बैंक वर्ष 2019-2020 में कुल 926 उम्मीदवारों को असिस्टेंट के पद पर भर्ती करने के लिए RBI Assistant परीक्षा का आयोजन कर रहा है. RBI भर्ती परीक्षा में सफलता  प्राप्त करना आसान नहीं है. इस लिए परीक्षा में आवेदन से पहले आपको परीक्षा पैटर्न और परीक्षा से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए.  ADDA247 वह सब कुछ आपको उपलब्ध कराने का प्रयास करता है जिसकी जरुरत परीक्षा की प्रिपरेशन  में पड़ती है. हम इस लेख के माध्यम से Important Question के बारे में गाइड करने का प्रयास करेंगे. 


किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए उसके स्वरूप को समझना बहुत आवश्यक है, साथ ही पिछले वर्षों की परीक्षा कट ऑफ देखना भी जरुरी है. पिछले वर्ष की कट ऑफ से हमें Good Attempts समझने में मदद मिलती है.


RBI असिस्टेंट कट ऑफ 2019: पिछले वर्षों की राज्यवार कट-ऑफ

प्रश्नों के बारे में बात करने से पहले परीक्षा के लेटेस्ट पैटर्न को समझना आवश्यक हैं :
Serial Number Name of Test No. of Question Maximum Marks Duration
1. English Language 30 30 20 Minutes
2. Reasoning 35 35 20 Minutes
3. Numerical Ability 35 35 20 Minutes
Total 100 100 60 Minutes

यह भी देखें :


RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स Previous Year Exam 

गत वर्ष के प्रश्न पत्रों की मदद से परीक्षा में expected प्रश्नों का अनुमान लगाना आसान हो जाता हैं. साथ ही परीक्षा विश्लेषण भी परीक्षा को समझने में मदद कर सकता है अगर आपने अभी तक लास्ट इयर के प्रीलिम्स परीक्षा का analysis और प्रश्न नहीं देखें हैं तो अभी देखें. 





यह भी पढ़ें :


RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा 2017 Good Attempts 

Good Attempts के अनुमान से उम्मीदवारों को यह समझने में मदद मिलेगी कि उन्हें किस स्पीड से लगभग कितने प्रश्नों का प्रयास करना है. वर्ष 2017 में गुड अटेम्प्ट इस प्रकार थे.

Subject Good Attempt स्तर
English Language 18-21 Easy-Moderate
Reasoning Ability 28- 31 Easy
Numerical Ability 23-26 Easy to Moderate
Total 78-84 Moderate

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा 2016 Good Attempts 

 वर्ष 2016 में गुड अटेम्प्ट इस प्रकार थे :

Subject Good Attempt स्तर
English
Language
16-19 Moderate
Reasoning
Ability
19-24 Easy
Quantitative
Aptitude
17-20 Easy to Moderate
Total 62-69 Moderate

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा  Section-Wise  analysis

1. संख्यात्मक अभियोग्यता (Easy-Moderate)

न्यूमेरिकल एबिलिटी सेक्शन का स्तर  Easy-Moderate था. अंकगणित(arithmetic) से प्रश्नों की संख्या काफी अधिक थी, क्योंकि 35 में से 15 प्रश्न अंकगणितीय भाग से थे. DI का केवल 1 सेट था: टेबुलर

टॉपिक  प्रश्नों की संख्या स्तर
Tabular DI 5 Easy-Moderate
Simplification 10 Easy
Number Series (Missing) 5 Easy
Average 1 Moderate
Profit & Loss 2 Easy
Compound Interest 1 Moderate
Discount 2 Easy
Problem on Ages 1 Moderate
Ratio and Proportion 1 Moderate
Time and Work 1 Moderate
Boat and Stream 1 Moderate
Miscellaneous 5 Moderate
Total 35 Easy-Moderate

प्रश्नों के प्रकार की जाँच करने के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

QUANTITATIVE APTITUDE QUIZ


2. तार्किक क्षमता (Very Easy)

2 puzzles और बैठने की व्यवस्था थी जो निम्न लिखित हैं ::-
  • Floor – 1 Variable
  • Circular बैठने की व्यवस्था  – 1Variable
टॉपिक  प्रश्नों की संख्या स्तर
Coding Decoding 1 Easy
Puzzles and Seating Arrangement 10 Easy-Moderate
Direction Sense 4 Easy
Number Series 5 Easy
Order and Ranking 2 Easy
Syllogism 5 Easy
Alphabet Series 5 Very Easy
Miscellaneous 3 Very Easy
Total 35 Very Easy

प्रश्नों के प्रकार की जाँच करने के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Reasoning Questions

3. English Language (Easy-Moderate )

अंग्रेजी अनुभाग Easy-Moderate था. Reading comprehension के टॉपिक एक स्टोरी पर बेस्ड थे. 3-4 प्रश्न  Antonyms और synonym से थे.

टॉपिक  प्रश्नों की संख्या स्तर 
Reading Comprehension 12 Moderate
Single Filler 6 Easy
Error Detection 7 Easy-Moderate
Spelling 5 Moderate
Total 30 Easy-Moderate

प्रश्नों के प्रकार की जाँच करने के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

English Quiz

हमें उम्मीद है कि आपकी प्रिपरेशन के लिए यह लेख बहुत मददगार साबित होगा. जिससे आप आसानी से परीक्षा क्रैक कर सकते हैं. हम आपको प्रीलिम्स परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देते हैं. कड़ी मेहनत और consistency के साथ आप किसी भी परीक्षा को क्रैक कर सकते हैं. इसलिए सही दिशा में कार्य करें और सकारात्मक रहें.

Register Here To Get Free Study Material for RBI Assistant 2019-20

RBI Assistant Question Paper : RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: