Latest Hindi Banking jobs   »   सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण...

सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज 2021- 30 जून 2021 – मार्च की नियुक्तियों/इस्तीफों पर महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions on Appointments/Resignation of March)

सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज 2021- 30 जून 2021 – मार्च की नियुक्तियों/इस्तीफों पर महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions on Appointments/Resignation of March) | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Important Current Affairs March 2021 

TOPIC: मार्च की नियुक्तियों/इस्तीफों पर महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions on Appointments/Resignation of March)


Q1. उपेंद्र त्रिपाठी की जगह चार वर्ष के लिए अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के महानिदेशक के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?

(a) दीपक सक्सेना

(b) अजय माथुर

(c) साहिल पाठक

(d) गौतम शाह

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. सार्वजनिक उद्यमों के स्थायी सम्मेलन (SCOPE) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?

(a) अनीश पटेल

(b) प्रीतेश चंद्र

(c) सुनीत शर्मा

(d) सोमा मंडल

(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव, तरुण बजाज को ____________ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?

(a) उपभोक्ता मामलों के सचिव

(b) व्यय सचिव

(c) वित्त सचिव

(d) राजस्व सचिव

(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. न्यूयॉर्क स्थित फेडरल रिजर्व बैंक के पहले उपाध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) के रूप में किस भारतीय मूल के व्यक्ति को नियुक्त किया गया है?

(a) नौरीन हसन

(b) नैन्सी पॉवेल

(c) आर्यन शेट्टी

(d) तरुण मेहता

(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. केंद्र सरकार द्वारा दो साल की अवधि के लिए भारत के नए मुख्य सांख्यिकीविद् (CSI) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) अरूप बोस

(b) जी पी सामंत

(c) के आर पार्थसारथी

(d) एस आर श्रीनिवासन

(e) इनमें से कोई नहीं


Q6. वरिष्ठ राजनयिक मनप्रीत वोहरा को किस देश में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है?

(a) बांग्लादेश

(b) श्रीलंका

(c) ऑस्ट्रेलिया

(d) मालदीव

(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. छोटे व्यवसायों के लिए एक ऋणदाता, नियोग्रोथ क्रेडिट प्रा. लिमिटेड, ने क्रिकेटर ___________ को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की है?

(a) सुरेश रैना

(b) आर अश्विन

(c) वाई चहल

(d) अजिंक्य रहाणे

(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. ऑल इंडिया रेडियो के समाचार सेवा प्रभाग के पूर्व प्रमुख, ___________ ने प्रेस सूचना ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया।

(a) संजय मेहता

(b) सुभाष गर्ग

(c) जयदीप भटनागर

(d) दीपक मिश्रा

(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन को किस अंतरराष्ट्रीय निकाय के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) Stop AIDS Partnership Board 

(b) Stop Corona Partnership Board

(c) Stop communal dieses Partnership Board

(d) Stop TB Partnership Board

(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) डी पी पांडे

(b) एम ए गणपति

(c) कुलदीप सिंह

(d) बीएस राजू

(e) इनमें से कोई नहीं


SOLUTIONS:


S1.Ans(b)

Sol. Dr Ajay Mathur has assumed office as the DirectorGeneral of the International Solar Alliance (ISA) with effect from March 15, 2021. He has been appointed for a period of four years which can be renewed for an additional term. Dr Ajay Mathur has replaced Upendra Tripathy.

S2.Ans(d)

Sol. Soma Mondal, the chairperson of the state-owned Steel Authority of India Limited (SAIL), was on March 26, 2021, elected the new chairperson of the Standing Conference of Public Enterprises (SCOPE).

S3.Ans(d) 

Sol. Tarun Bajaj has been given the additional charge of revenue secretary. Present revenue secretary Ajay Bhushan Pandey retires on February 28.

S4.Ans(a)

Sol. Indian-origin Naureen Hassan has been appointed as the first Vice President and Chief Operating Officer (COO) of the New York-based Federal Reserve Bank, by the Board of Governors of the Federal Reserve System.

S5.Ans(b)

Sol. The Central Government has appointed Dr G P Samanta as the new Chief Statistician of India (CSI) for a period of two years. He is India’s fourth CSI. He replaced Kshatrapati Shivaji.

S6.Ans(c)

Sol. Senior diplomat, Manpreet Vohra has been appointed as India’s next High Commissioner to Australia.

S7.Ans(d)

Sol. NeoGrowth Credit Pvt. Ltd, a lender to small businesses, has announced the appointment of cricketer Ajinkya Rahane as its brand ambassador. NeoGrowth Credit Pvt. Ltd, a lender to small businesses, has announced the appointment of cricketer Ajinkya Rahane as its brand ambassador.

S8.Ans(c)

Sol. The former head of the News Services Division of All India Radio, Jaideep Bhatnagar, took over as Principal Director General of the Press Information Bureau.

S9.Ans(d)

Sol. Union Minister for Health and Family Welfare, Dr Harsh Vardhan has been appointed as the Chairman of the international body Stop TB Partnership Board. He was appointed in recognition of his outstanding contribution to the movement to eradicate Tuberculosis from India by 2025.

S10.Ans(b)

Sol. Senior IPS officer, M. A. Ganapathy was on March 16, 2021 appointed Director General of National Security Guard.

 


सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज 2021- 30 जून 2021 – मार्च की नियुक्तियों/इस्तीफों पर महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions on Appointments/Resignation of March) | Latest Hindi Banking jobs_4.1