Latest Hindi Banking jobs   »   IDBI PO PGDBF 2016-17 Exam Analysis

IDBI PO PGDBF 2016-17 Exam Analysis

प्रिय पाठकों !! 

IDBI PO PGDBF 2016-17 Exam Analysis | Latest Hindi Banking jobs_3.1

अनेकों अभ्यर्थी, IDBI PO PGDBF परीक्षा की प्रतीक्षा कर रहे थे, इसकी पहली पारी की परीक्षा समाप्त हो चुकी है, और अब यह समय इसके विश्लेषण का है. अनेकों उम्मीदवारों ने आज IDBI PO भर्ती परीक्षा दी जो उन्हें बैंकिंग क्षेत्र में एक अच्छी नौकरी के उनके सपने के और करीब ले जाएगा. 





IDBI PO PGDBF परीक्षा में 4 खंड इंग्लिश, तर्कशक्ति, जनरल अवेयरनेस और संख्यात्मक अभियोग्यता हैं. कुल मिलाकर परीक्षा का स्तर मध्यम-कठिन था.

OVER-ALL ANALYSIS


Subject
Good Attempt
English Language
 26-29
Reasoning Ability
 25-28
Quantitative Aptitude
 25-28
General Awareness
 31-34
Total
142-148



संख्यात्मक अभियोग्यता (कठिन)
यह खंड काफी मुश्किल था और काफी गणनात्मक भी था. दो टैबुलर DI थे, एक मिसिंग DI था और caselet था. यहाँ तक कि सन्निकटन (approximation) के सवाल भी गणनात्मक थे..


इस शिफ्ट में सीरीज के प्रश्न निम्न तरह के थे.

13, 126, 140, 265, 201, 228, 2208, 10, 

18, 28, 48, 78, 12026, 35, 60, 109, 230,
386, 68818, 11, 13, 21.5, 45, 118,
345.57, 11, 27, 63, 113, 227, 371.

प्रश्न इस प्रकार थे :

Topic
No. of Questions
Level
Series (Wrong)
5
Difficult
Quadratic Equation
5
Moderate
Approximation
5
Moderate-Difficult
Data Interpretation
20
Moderate-Difficult
Miscellaneous(SI,CI, Speed &Time, Profit and Loss, Time and Work, Averages, Ages, Ratio etc.)
15
Difficult
Total
50
Difficult




इंग्लिश भाषा (मध्यम)

परीक्षा के अन्य खण्डों की तुलना में यह खंड मध्यम स्तर का था. दो Reading Comprehension, और इससे कुल 20 प्रश्न थे और इसमें वोकेबुलरी के प्रश्न भी थे. एक RC ताइवान की अर्थव्यवस्था पर थी एवं एक अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर था. इसमें word usage से भी प्रश्न थे.

प्रश्न इस प्रकार थे :


Topic
No. of Questions
Level
Reading Comprehension 
20
Moderate
Close Test
5
Easy-Moderate
Para-Jumbled
5
Moderate
Errors
5
Moderate
Fill in the Blanks (Double filler)
5
Moderate
Inappropriate Word
5
Moderate
Sentence Improvement
5
Moderate
Total
50
Moderate



तर्कशक्ति योग्यता (मध्यम-कठिन)

यह खंड मध्यम से कठिन स्तर का था. इसमें syllogism के 10 प्रश्न जिसमें से 5 पारंपरिक पैटर्न पर थे और 5 प्रश्न reverse syllogism पर थे जिसमें उन्होंने निष्कर्ष को प्रश्न में दिया था और कथन विकल्पों में दिए गए थे. इसमें एक linear seating arrangement भी था जिसमें प्रश्न एक व्यक्ति और उसके रिश्तेदारों पर थे. अन्य पज़ल boxes की थी और 2 variables थे. तीसरी पज़ल 12 महीनों और 12 व्यक्तियों से संबंधित थी.

प्रश्न इस प्रकार थे :

Topic
No. of Questions
Level
Inequalities
5
Moderate
Syllogism
10
Moderate-Difficult
Sitting Arrangement
(Linear) 
5
Moderate
Puzzles
10
Difficult
Machine Input Output
5
Moderate
Logical Reasoning
10
Moderate-Difficult
Data Sufficiency
5
Moderate-Difficult
Total
50
Moderate-Difficult


जनरल अवेयरनेस (मध्यम)
G.A खंड मध्यम स्तर का था और अधिकतर प्रश्न जनवरी के बैंकिंग एवं कर्रेंट अफेयर्स भाग से थे. इसमें अनेक प्रश्न प्रधान मंत्री योजनाओं से संबंधित थे और 2-3 पर स्टैटिक अवेयरनेस से भी थे. 



All the best for next shift !!




IDBI PO PGDBF 2016-17 Exam Analysis | Latest Hindi Banking jobs_4.1



IDBI PO PGDBF 2016-17 Exam Analysis | Latest Hindi Banking jobs_5.1