Topic – Practice Set
Directions (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ मित्र एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं. उनमें से कुछ उत्तर की ओर उन्मुख हैं जबकि कुछ दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं. उन सभी का जन्म एक ही वर्ष में जनवरी से अगस्त तक भिन्न महीनों में और समान तारीखों पर हुआ था.
R, पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है और दक्षिण की ओर उन्मुख है. W, आयु में सबसे बड़े व्यक्ति का निकटतम पडोसी नहीं है तथा U और R की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है. R और V के मध्य केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं, V जिसका जन्म जून में हुआ था. T, V का निकटतम पडोसी नहीं है तथा Q के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है.S, P के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, P जो समूह में सबसे बड़ा व्यक्ति है.W समूह में आयु में तीसरा सबसे बड़ा व्यक्ति है.P, R और V का निकटतम पड़ोसी नहीं है. U का जन्म मई में हुआ था और वह मार्च में जन्म लेने वाले व्यक्ति के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है.T, U की समान दिशा की ओर उन्मुख है लेकिन Q और S के विपरीत बैठा है.R, Q से आयु में चार महीने बड़ा है. आयु में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्ति, आयु में तीसरे सबसे छोटे व्यक्ति के ठीक दायें स्थान पर बैठा है .
Q1. समूह में कौन सा व्यक्ति दूसरा सबसे छोटा है?
(a) S
(b) W
(c) U
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. S के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) Q
(b) W
(c) U
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. S का जन्म किस महीने में हुआ था?
(a) फरवरी
(b) जनवरी
(c) मार्च
(d) अगस्त
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. V के सन्दर्भ में कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
(a) V, जनवरी में जन्म लेने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है
(b) V का जन्म मार्च में हुआ
(c) W ,V के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है
(d) V दक्षिण की ओर उन्मुख है
(e) कोई सत्य नहीं है
Q5. R और U के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b)दो
(c) तीन
(d) चार से अधिक
(e) कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में, प्रतीक %, &, #, * और @ विभिन्न अर्थों के साथ प्रयोग किए गए हैं जो निम्नलिखित हैं –
‘P#Q’ का अर्थ ‘P, न तो Q से बड़ा न ही उसके समान है’
‘P*Q’ का अर्थ ‘P न तो Q के बराबर न ही उस से छोटा है’
‘P%Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से छोटा न ही उस से बड़ा है’
‘P@Q’ का अर्थ ‘P, Q से छोटा नहीं है’
‘P&Q’ का अर्थ ‘P, Q से बड़ा नहीं है’
अब नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में दिए गये कथनों को सत्य मानते हुए ज्ञात कीजिये कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है/हैं और उत्तर दीजिए.
Q6. कथन: M * O @ W # S; O * E % P @ X
निष्कर्ष:
I. M * X
II. S @ P
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) या तो I या II सत्य है
(e) दोनों सत्य हैं
Q7. कथन: I & K & N % Q * W @ C * P % V
निष्कर्ष:
I. Q * I
II. Q % I
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) दोनों सत्य हैं
(c) केवल II सत्य है
(d) या तो I या II सत्य है
(e) केवल I सत्य है
Q8. कथन: O @ A # R % S & M; L * M % C & Z
निष्कर्ष:
I. Z * A
II. S * O
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य हैं
(c) केवल II सत्य है
(d) या तो I या II सत्य है
(e) दोनों सत्य है
Q9. कथन: V & Q % S % L * H * P # I
निष्कर्ष:
I. V # H
II. I * Q
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) या तो I या II सत्य है
(e) दोनों सत्य हैं
Q10. कथन: D @ M & Z * K # P; D * L * N % X
निष्कर्ष:
I. X # M
II. Z * X
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) या तो I या II सत्य है
(e) दोनों सत्य हैं
Direction (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न तथा I, II और III तीन कथन दिए गए हैं. आपको निर्धारित करना है कि कथनों में दी गई जानकारी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. सभी कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उत्तर दीजिए.
(a) यदि कथन I और II में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(b) यदि कथन II और III में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(c) यदि कथन I और III में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) यदि सभी कथन I, II और III में डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
(e) यदि प्रश्न का उत्तर देने के लिए सभी कथन I, II और III आवश्यक हैं।
Q11. T के घर के सन्दर्भ में L के घर की दिशा क्या है?
(I) M का घर L के घर के पश्चिम में है, L का घर जो P के घर के उत्तर में है।
(II) K का घर T के घर के पूर्व में है, T का घर जो U के घर के पश्चिम में है।
(III) T का घर M के घर के दक्षिण में है।
Q12. आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H तीन पीढ़ियों के एक परिवार के सदस्य हैं। C, H की सास से किस प्रकार संबंधित है?
(I) F, H का इकलौता भाई है, H जो G का दामाद है।
(II)E, G से विवाहित है, G जो D की बहन है।
(III) E के केवल तीन बच्चे और एक बेटी है।
Q13. आठ व्यक्ति एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। यदि M, P के दायें बैठा है, तो M और P के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(I) P और R के बीच केवल चार व्यक्ति बैठे हैं, R जो पंक्ति के छोर पर बैठा है, । M, R के बायें बैठा है।
(II) M और Q के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं, Q जो R और P के निकट नहीं बैठा है।
(III) M पंक्ति के किसी भी छोर पर नहीं बैठा है।
Q14. दी गई कूट भाषा में ‘doubtful debts’ के लिए क्या कूट है?
(I) यदि ‘provision for bad debts‘ को ‘ lo sa mr ru’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
(II) ‘ provision for doubtful debts’ को ‘ru sa lo fu’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
(III) doubtful bad debts are NPA’ को ‘sa mr fu gd’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
Q15. सात डिब्बे एक दूसरे के ऊपर रखे गए हैं। शीर्ष से डिब्बा P का स्थान क्या है?
(I) डिब्बा T और डिब्बा V के मध्य केवल तीन डिब्बे रखे गए हैं, डिब्बा V जो डिब्बा T के ऊपर किसी एक स्थान पर रखा गया है।
(II) डिब्बा V और डिब्बा Q के बीच केवल एक डिब्बा रखा है। डिब्बा P, डिब्बा Q के नीचे किसी एक स्थान पर रखा है, लेकिन ठीक नीचे नहीं।
(III) डिब्बा P और डिब्बा M के बीच केवल एक डिब्बा रखा है।