Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Professional...

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Professional knowledge Quiz

IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी 

प्रिय पाठकों !!

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Professional knowledge Quiz | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS SO राजभाषा अधिकारी की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. IBPS SO राजभाषा अधिकारी के परीक्षा प्रारूप के अनुसार व्यावसायिक ज्ञान के पाठ्यक्रम के आधार पर हम यहाँ हिंदी की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. प्रति दिन इस QUIZ का अभ्यास कीजिए तथा IBPS SO 2018 के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कीजिए. अपनी तैयारी को गति प्रदान करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…


निर्देश (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक हिन्दी का वाक्य या वाक्य खण्ड दिया गया है और उसके नीचे (a), (b), (c), और (d) क्रमांकों द्वारा उस हिन्दी वाक्य के चार अंग्रेजी अनुवाद जिनमें से कोई एक ही उसका सटीक और उचित अनुवाद है। आपको उसे पहचानना है और उचित अनुवाद है। आपको उसे पहचानना है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दिखलाना है अगर कोई भी रूपांतर सही नहीं है तो उत्तर (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ होगा। 



1. मैंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रोहतक शाखा में दस वर्षां तक काम किया है। 
(a) I have been working in SBI branch at Rohtak for 10 years.
(b) I have worked for ten years at the Rohtak branch of State Bank of India.
(c) I worked for ten years at the Rohtak branch of SBI.
(d) I had worked for ten years at the Rohtak branch of SBI.
(e) None of these 
2. आर्थिक उदारीकरण के कारण भारत में विदेशी बैंकों की बाढ़ आ गई हैं। 
(a) There are floods of banks due to economic liberalization.
(b) There is floods of foreigner banks in India due to economy liberalization.
(c) There is flood of foreign banks in India owing to economic liberalization.
(d) Foreign banks have brought flood India after liberalization of Indian economy.
(e) None of these


3. ग्रामीण जनसंख्या को बैंकों की ऋण सुविधा का लाभ उठाना चाहिए। 
(a) The rural population should take advantage of loan facilities provided by banks.
(b) The rural population should have taken loan facilities provided by banks.
(c) The rural population should take advantage of loan facilities provided or banks.
(d) The rural population must have taken advantage of loan facilities provided by banks.
(e) None of these


4. क्या आपके गाँव में कोई बैंक है? 
(a) Is there banks in your village?
(b) Have there bank in your village?
(c) Is there a bank located in your village?
(d) Have your village a bank?
(e) None of these


5. भारतीय रिजर्व बैंक में हम खाता नहीं खोल सकते। 
(a) We can open no account for Reserve Banks of India.
(b) We cann’t open an account in the Reserve Bank of India.
(c) We may not opened an account in the Reserve Bank of India.
(d) We cann’t have opened an account in the Reserve Banks of India.
(e) None of these


निर्देश (6-10) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक अंग्रेजी का वाक्य दिया गया है और उसके नीचे (a), (b), (c), और (d) क्रमांकों द्वारा हिन्दी वाक्य जो उस अंग्रेजी वाक्य का हिन्दी रूपान्तर है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दर्शाना है अगर कोई भी रूपान्तर सही न हो तो उत्तर (e) दीजिए, अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ 


6. Mahatma Gandhi started national elementary education which is compulsory for the children upto the age of 14 years. 
(a) महात्मा गाँधी ने राष्ट्रीय बुनियादी शिक्षा की शुरूआत की थी जो 14 साल वर्ष तक बच्चों के लिए आवश्यक रही।
(b) महात्मा गाँधी ने राष्ट्रीय बुनियादी शिक्षा की शुरूआत की थी जो 14 साल तक के बच्चों के लिए अनिवार्य है।
(c) महात्मा गाँधी ने राष्ट्रीय तात्विक शिक्षा प्रणाली की शुरूआत करायी जो 14 साल तक के छात्रों के लिए आवश्यक है।
(d) महात्मा गाँधी ने राष्ट्रीय बुनियादी शिक्षा प्रणाली की शुरूआत करायी जो 14 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं के लिए आवश्यक है।
(e) इनमें से कोई नहीं


7. All citizens will execute properly the rights given to them by constitutions and will not do any contravention to them. 
(a) सभी नागरिक संविधान द्वारा दिये गये अधिकारों का सही ढंग से प्रयोग करेंगे तथा उनका उल्लंघन नहीं करेंगे।
(b) सभी नागरिक संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों का सही ढंग से प्रयोग करेंगे तथा उनका अतिक्रमण नहीं करेंगे।
(c) सभी व्यक्ति संविधान द्वारा दिए गये अधिकारों को सही ढंग से संचालित करेंगे तथा उनको अतिक्रमित नहीं करेंगे।
(d) सभी व्यक्ति संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों को सही तरह से संपादित करेंगे तथा उनका उल्लघंन नहीं करेंगे।
(e) इनमें से कोई नहीं


8. Every Indian citizen who is above the age of 18 years, has the constitutional right to vote. 
(a) प्रत्येक भारतवंशी जो 18 वर्ष की आयु से अधिक हो, उसे संविधान के लिए वोट करने का अधिकार है।
(b) हर देशवासी जो 18 वर्ष से अधिक आयु का हो उसको मतदान करना संवैधानिक आवश्यकता है।
(c) हर भारतवासी जो 18 वर्ष की आयु से अधिक का हो उसको मतदान करने का संवैधानिक अधिकार है।
(d) प्रत्येक भारतवंशी जो 18 वर्ष की आयु से अधिक हो उसको मत प्राप्त करने का संवैधानिक अधिकार है।
(e) इनमें से कोई नहीं


9. In NHM office, for the interview fort the post of computer operator, the names of short listed candidates were displayed on the notice board. 
(a) NHM कार्यालय में कंप्यूटर पद हेतु लघु सूचित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कर्ताओं के नाम सूचना पट्ट पर आमंत्रित किये गये।
(b) NHM कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद हेतु साक्षात्कार के लिए लघु सूचित अभ्यर्थियों के नाम सूचना पट्ट पर अंकित किये गये।
(c) NHM कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों हेतु साक्षात्कार के लिए लघुअंकित अभ्यार्थियों की सूची सूचना पट्ट पर प्रचरित किये गये।
(d) NHM कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद हेतू साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों के नाम सूचना पट्ट पर दिखाये जाने थे।
(e) इनमें से कोई नहीं


10. The co-operative bank has decided to give debit cards without service charges to all customers. 
(a) कोऑपरेटिव बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को बिना सेवा शुल्क डेबिट कार्ड देने का निर्णय किया है।
(b) सहकारी बैंक ने अपने कुछ ग्राहकों को बिना सेवा के डेबिट कार्ड देने का निर्णय किया है।
(c) कोऑपरेटिव बैंक ने अपने सभी सम्मानित ग्राहकों को बिना सेवा शुल्क के डेबिट कार्ड देने का प्रावधान किया है।
(d) सहकारी बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को बिना सेवा शुल्क के डेबिट कार्ड प्रदान करने का लक्ष्य निश्चित किया है।
(e) इनमें से कोई नहीं


निर्देश (11-15) : नीचे दिए गए परिच्छेद में कुछ रिक्त स्थान छोड़ दिए गए हैं। तथा उन्हें प्रश्न संख्या में दर्शाया गया है। ये संख्याएँ परिच्छेछ के नीचे मुद्रित हैं, और प्रत्येक के सामने (a), (b), (c), (d) और (e) विकल्प दिए गए हैं। इन पांचों में से कोई एक इस रिक्त स्थान को पूरे परिच्छेद के संदर्भ में उपयुक्त ढंग से पूरा कर देता है। आपको वह विकल्प ज्ञात करना है, और उसका क्रमांक ही उत्तर के रूप में दर्शाना है। दिए गए में से उपयुक्त विकल्प का चयन करना है। 


अपने-अपने व्यक्तित्व के अनुसार प्रत्येक की एक ..11.. है। अपार विपुल जलराशि का अक्षय भण्डार अम्बुधि भी अपनी मर्यादा नहीं छोड़ता। जीवन का ..12.. रूप बाढ़ युक्त नदी में नहीं, प्रत्युत सहज, स्वाभाविक एवं मंथर गति से प्रवाहित होने वाली ..13.. में है। उसकी स्वतंत्रता को बन्धन एवं सीमाएँ स्वीकार्य नहीं है। वह निर्बाध निर्बन्ध रहकर ..14.. होती है। स्वतंत्रता को अपनाने वाला दूसरों के पार्शविक बंधन से तो नहीं बंधता, परन्तु प्रसन्नतापूर्वक ..15.. आत्मसमर्पण के लिए एक मुक्त बन्धन गृहित मान लेता है।


11. (a) गति
(b) पराकाष्ठा
(c) मर्यादा
(d) सीमा
(e) इनमें से कोई नहीं


12. (a) अनवरत
(b) निरन्तर
(c) शाश्वत
(d) सार्वभौमिक
(e) इनमें से कोई नहीं


13. (a) सरिता
(b) वैतरणी
(c) मंदाकिनी
(d) निर्धारिणी
(e) इनमें से कोई नहीं


14. (a) प्रगतिशील
(b) चारूशील
(c) गतिशील
(d) गत्यात्मिक
(e) इनमें से कोई नहीं


15. (a) अंशतः
(b) स्वभावतया
(c) स्वेच्छया
(d) पूर्णतः
(e) इनमें से कोई नहीं

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.