Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Hindi...

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Hindi Questions

IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी 

प्रिय पाठकों !!

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Hindi Questions | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS SO राजभाषा अधिकारी की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. IBPS SO राजभाषा अधिकारी के परीक्षा प्रारूप के अनुसार व्यावसायिक ज्ञान के पाठ्यक्रम के आधार पर हम यहाँ हिंदी की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. प्रति दिन इस QUIZ का अभ्यास कीजिए तथा IBPS SO 2018 के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कीजिए. अपनी तैयारी को गति प्रदान करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…

निर्देश (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक अंग्रेजी का वाक्य खंड दिया गया है और उसके नीचे चार क्रमांकों द्वारा उसके अनुवाद दिए गए हैं, तथा उन चारों में से कोई एक उस वाक्य का उचित और सटीक अनुवाद है. आपको उसका चयन करके उत्तर देना है, यदि कोई भी वाक्य उचित नहीं है तो आपका उत्तर “ इनमें से कोई नहीं” होगा. 

Q1. Such Officess will be treated as on deputation and their deputation allowance will be limited to Rupees One thousand per month.
(a) ऐसे अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर माने जायेंगे तथा उनका प्रतिनियुक्ति भत्ता एक हजार रूपये मासिक तक सीमित होगा।
(b) ऐसे अधिकारी पुर्ननियुक्ति पर माने जाऐंगें तथा उनका पुर्ननियुक्ति भत्ता एक हजार रूपये मासिक तक सीमित होगा।
(c) ऐसे अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाऐंगें तथा उनकी प्रतिनियुक्ति क्षतिपूर्ति एक हजार रुपये मासिक तक अनुमत होगी।
(d) ऐसे अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर माने जाऐंगें तथा उनकी प्रतिनियुक्ति क्षतिपूर्ति को एक हजार रूपये मासिक तक समेकित किया जायेगा।
(e) इनमें से कोई नहीं।


Q2. In reference to above, the desired educational certificates are attached with this application.
(a) उपरोक्त के उल्लेख में, इच्छित शिक्षित प्रमाण-पत्र इस आवेदन के साथ संबोधित हैं।
(b) उपरोक्त के संदर्भ में, इच्छित शैक्षणिक प्रमाण-पत्र इस आवेदन के साथ संलग्न हैं।
(c) उपरोक्त के संदर्भ में, संबंधित शैक्षणिक प्रमाण-पत्र इस प्रयोजन के साथ संलग्न है।
(d) उपरोक्त के समक्ष, इच्छित शैक्षणिक प्रमाण-पत्र इस आवेदन के साथ समायोजित है।
(e) इनमें से कोई नहीं।

Q3. The last date for submission of the mentioned evidences will not be extended under any circumstances.
(a) अपेक्षित दस्तावेजों को जमा कराने की अंतिम तिथि किसी भी दशा में प्रेषित नहीं की जाएगी।
(b) इच्छित साक्ष्यों को जमा करने की अंतिम तिथि किसी भी दशा में स्थगित नहीं की जाएगी।
(c) उल्लिखित दस्तावेजों को जमा कराने की तिथि किसी भी दशा में अग्रसारित नहीं की जाएगी।
(d) उल्लिखित साक्ष्यों को जमा करने की अंतिम तिथि किसी भी दशा में बढ़ाई नहीं जाएगी।
(e) इनमें से कोई नहीं।

Q4. Any change in the ownership of the supplier firm must be notified to the Director.
(a) आपूर्तिकर्ता फर्म के स्वामित्व में कोई भी परिवर्तन निदेशक को आवश्क रूप से सूचित किया जाना चाहिए।
(b) पूर्तिकर्ता फर्म के स्वामित्व में कोई भी परिवर्तन निदेशक को आवश्यक रूप से निवेदित किया जाना चाहिए।
(c) आपूर्तिकर्ता फर्म के अधिकार क्षेत्र में कोई भी संशोधन निदेशक के संज्ञान में अवश्य लाना चाहिए।
(d) आपूर्तिकर्ता फर्म के स्वामित्व में कोई भी संशोधन निदेशक की संबोधित किया जाना चाहिए।
(e) इनमें से कोई नहीं।

Q5. The execution plan for each event and expenditure estimate may be provided to the Principal.
(a) प्रत्येक समारोह में कायन्वियन योजना तथा व्यय अनुरोध प्रधानाध्यापक की उपलब्ध कराया जा सकता है।
(b) प्रत्येक सामारोह की कार्यक्षमता योजना तथा व्यय का आकलन प्रधानाध्यापक को सूचित किया जा सकता है।
(c) प्रत्येक घटना की कार्यावधि योजना तथा व्यय का अनुमान प्रधानाध्यापक को उपलब्ध कराया जा सकता है।
(d) प्रत्येक समारोह की कार्यान्वयन योजना तथा व्यय का आकलन प्रधानाघ्यापक की उपलब्ध
कराया जा सकता है।
(e) इनमें से कोई नहीं।

निर्देश (6-10) : निम्नलिखित पांच में से चार समानार्थी शब्द हैं। जिस क्रमांक में इनसे भिन्न शब्द दिया गया है। वही आपका उत्तर है?

Q6. 
(a) निष्ठुर
(b) मोही
(c) निर्मम
(d) जालिम
(e) बेरहम


Q7. 
(a) प्रार्थना
(b) अभ्यर्थना
(c) विनती
(d) गुजारिश
(e) आवेदन

Q8. 
(a) स्तुति
(b) बुराई
(c) बदनामी
(d) निंदा
(e) अपयश

Q9. 
(a) यातना
(b) वेदना
(c) कसक
(d) खौफ
(e) व्यथा

Q10.
(a) विघ्न
(b) बाधा
(c) आघात
(d) रूकावट
(e) व्यवधान

निर्देश (11-15) : नीचे कुछ वाक्यांश या शब्द समूह दिए गए हैं और उसके बाद पांच ऐसे शब्द दिए गए हैं जो एक ही शब्द में वाक्यांश का या उस शब्द समूह का अर्थ प्रकट करते हैं। आपको पता लगाना है कि वह शब्द कौन-सा है जो वाक्यांश का सही अर्थ प्रकट करता है। उस विकल्प का संख्या ही आपका उत्तर है। 

Q11. ऊपर की और जाना ………….
(a) उन्नत
(2) ऊर्ध्वगमन
(c) ऊर्ध्वमुख
(4) ऊर्ध्वगता
(5) ऊर्ध्वताल

Q12. मन की व्यथा ………… 
(a) मनव्यथा
(b) मनशा
(c) मनोवृत्ति
(d) मनोवांछा
(e) अंतर्व्यथा

Q13. दो अवधियों के बीच का समय …………
(a) अंतराय
(b) अंतरा
(c) अंतरतम
(d) अंतरावधि
(e) अंतरंग

Q14. जिसेपर किसी काम का दायित्व या भार हो …………
(a) कार्यभारी
(b) कामपोशी
(c) कामकाजी
(d) कर्त्तव्यनिष्ठ
(e) कार्यबोध

Q15. जिसे लगता हो मेरी आशा पूरी हो जाएगी …………
(a) आशातीत
(b) आशिक
(c) आशान्वित
(d) आशित
(e) आशोकेय

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Hindi Questions | Latest Hindi Banking jobs_5.1