Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Hindi...

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Hindi Questions

IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी 

प्रिय पाठकों !!

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Hindi Questions | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS SO राजभाषा अधिकारी की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. IBPS SO राजभाषा अधिकारी के परीक्षा प्रारूप के अनुसार व्यावसायिक ज्ञान के पाठ्यक्रम के आधार पर हम यहाँ हिंदी की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. प्रति दिन इस QUIZ का अभ्यास कीजिए तथा IBPS SO 2018 के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कीजिए. अपनी तैयारी को गति प्रदान करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…



निर्देश (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक अंग्रेजी का वाक्य या वाक्य खण्ड दिया गया है और उसके नीचे (a), (b), (c) और (d) क्रमांकों द्वारा उस अंग्रेजी वाक्य के चार हिन्दी अनुवाद जिनमें से कोई एक ही उसका सटीक और उचित अनुवाद है। आपको उसे पहचानना है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दिखलाना है अगर कोई भी रूपांतर सही नहीं है तो उत्तर (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ होगा।


1. The overdraft limit is to be renewed on yearly basis. 
(a) ओवरड्राफ्ट का लिमिट मासिक आधार पर किया जाएगा। 
(b) ओवरड्राफ्ट का लिमिट अर्द्धवार्षिक आधार पर किया जाएगा। 
(c) ओवरड्राफ्ट लिमिट का नवीनीकरण वार्षिक आधार पर किया जाएगा। 
(d) ओवरड्राफ्ट लिमिट का पंजीकरण वार्षिक आधार पर किया जाएगा। 
(e) ओवरड्राफ्ट लिमिट का संशोधन वार्षिक आधार पर किया जाएगा। 
2. The auto renewal of FD would be net of TDS. 
(a) एफडी का स्वतः नवीनीकरण टीडीएस की निवल राशि पर किया जाएगा। 
(b) एफडी का स्वतः भुगतान टीडीएस की निवल राशि पर किया जाएगा।
(c) टीडीएस का भुगतान एफडी के नवीनीकरण के साथ स्वतः हो जाएगा। 
(d) टीडीएस की निवल राशि पर एफडी का स्वतः नवीनीकरण हो जाएगा।
(e) इनमें से कोई नहीं 


3. The vehicle purchased with the amount of loan is to be hypothecated to the Bank. 
(a) ऋण राशि में खरीदे गये वाहन का गारन्टर बैंक होगा  
(b) ऋण राशि से प्राप्त वाहन का उत्तरदायित्व बैंक का होगा।
(c) दृष्टिबंधक बैंक की ऋण राशि वाहन के लिए होगा। 
(d) दृष्टिबंधक बैंक की ऋण राशि से खरीदा गया वाहन बैंक के पक्ष में होगा। 
(e) ऋण राशि से खरीदे गये वाहन का दृष्टिबंधक बैंक के पक्ष में होगा। 


4. The scheme aims at providing financial assistance to deserving students for pursuing higher education in India or abroad. 
(a) योजना का उद्देश्य योग्य विद्यार्थियों को भारत तथा विदेशों में उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है।  
(b) योजना का निर्माण योग्य विद्यार्थियों को भारत तथा विदेशों में उच्च शिक्षा उपलब्ध कराना है। 
(c) योजना का उद्देश्य है योग्य विद्यार्थियों को भारत के बाद विदेश में उच्चतर शिक्षा उपलब्ध कराना। 
(d) योजना का निर्माण इस उद्देश्य हेतु किया गया है ताकि भारतीय विद्यार्थियों को देश या विदेश में उच्चतर शिक्षा के लिए पर्याप्त वित्तीय सहायता मिल सके। 
(e) इनमें से कोई नहीं 


5. The scheme aims at providing financial assistance to deserving students for pursuing higher education in India or abroad. 
(a) अगले माह की देय पेंशन में ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी।  
(b) ओवरड्राफ्ट का समायोजन अगले माह की देय पेंशन में किया जाएगा। 
(c) अगले माह ओवरड्राफ्ट का समायोजन पेंशन में से किया जाएगा। 
(d) ओवरड्राफ्ट अगले माह की देय पेंशन से लागू माना जाएगा। 
(e) इनमें से कोई नहीं

निर्देश (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक हिन्दी का वाक्य दिया गया है और उसके नीचे (a), (b), (c), और (d) क्रमांकों द्वारा अंग्रेजी वाक्य जो उस हिन्दी वाक्य का अंग्रेजी रूपान्तर है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दर्शाना है अगर कोई भी रूपान्तर सही न हो तो उत्तर (e) दीजिए, अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं।’


6. एक दिन मैं अपने स्कूटर से जा रहा था। 
(a) On one day I was on my scooter. 
(b) One day I was going by my scooter. 
(c) On first day I was going on my scooter 
(d) One day I had been going by scooter 
(e)इनमें से कोई नहीं 


7. बच्चे ही राष्ट्र के मेरूदण्ड हैं। 
(a) Children is the backbone of the country. 
(b) Child has the backbone in the country. 
(c) Children are the backbone of the country. 
(d) Children have been the backbone of the country. 
(e)इनमें से कोई नहीं 


8. इस संसार में परोपकार के महत्त्व को कौन नही स्वीकार करेगा?
(a) Who will accept the importance of philanthropy in the world? 
(b) Who shall deny the importance of philanthropy in the world? 
(c) Who will not deny the importance of philanthropy in the world? 
(d) Who will deny the importance of philanthropy in the world? 
(e)इनमें से कोई नहीं  


9. हमारा देश पश्चिम में अरब सागर द्वारा सीमाबद्ध है। 
(a) Our country is bounded on the west by the Arabian sea.
(b) Our country is bound on west by the Arab sea. 
(c) Our country is limited in west by the Arab sea. 
(d) Our country is bounded in west by Arab sea. 
(e)इनमें से कोई नहीं 


10. युवा वर्ग क्यों गुमराह हो गया है?  
(a) Why has the youth went astray? 
(b) Why have the youths gone astray? 
(c) Why do the youths go astray? 
(d) Why does the youth go astray? 
(e)इनमें से कोई नहीं 




निर्देश (11-15): नीचे दिए गए परिच्छेद में कुछ रिक्त स्थान छोड़ दिए गए हैं तथा उन्हें प्रश्न संख्या में दर्शाया गया है। ये संख्याएँ परिच्छेद के नीचे मुद्रित हैं, और प्रत्येक के सामने (a), (b), (c), (d) और (e) विकल्प दिए गए हैं। इन पांचों में से कोई एक इस रिक्त स्थान को पूरे परिच्छेद के संदर्भ में उपयुक्त ढंग से पूरा कर देता है। आपको वह विकल्प ज्ञात करना है, और उसका क्रमांक ही उत्तर के रूप में दर्शाना है। दिए गए शब्द में से सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करना है। 


समय के साथ-साथ जीवन के मूल्य एवं …11.. भी बदलते रहते हैं। मध्यकालीन संसार में जो सत्य था, नैतिकतापूर्ण था, युक्तियुक्त था, आज वह वैसा नहीं है। प्राचीन ..12.. की पवित्रता पर समय की धूल जम गई है। प्रयोग ने उसे दुर्लभ बना दिया है और संसार में उत्पन्न नवीन परिस्थितियों ने उसे असामाजिक और अनुपयुक्त ठहरा दिया है। इसमें न तो आश्चर्यचकित होने को कोई कारण है और न निराश होने का। प्रत्येक युग का ..13.. नया होता है और प्रत्येक युग में सत्य नये परिधान में सामने आता है। उससे अस्मित होने की बजाय उसका स्तागत करना ही श्रेयस्कर और लाभदायक होता है। आधुनिक युग में जो अनेक मौलिक परिवर्तन हुए हैं, उनमें प्रमुख है सम्पत्ति-धारण की विचारधारा। आज तक ..14.. का स्वामित्व व्यक्तियों या परिवारों के हाथ में था, अधिक से अधिक यह होता था कि कुछ व्यक्ति या परिवार मिलकर किसी उद्योग की स्थापना कर लेते थे, लेकिन ऐसे उद्योगों में प्रत्येक व्यक्ति अथवा परिवार अपने-अपने भाग का स्वामी होता था। आज इस धारणा के बिल्कुल विपरीत एक नई धारणा जागृत हो गई है कि संपति पर व्यक्ति का नहीं, राष्ट्र का अधिकार होना चाहिए। उद्योग-धंधों और कृषि का संचालन एवं नियंत्रण राष्ट्रीय सरकार को करना चाहिए। उससे होने वाला लाभ कुछ गिने-चुने व्यक्तियों की तिजोरी का ..15.. न बनकर समूचे राष्ट्र में बसने वाले नागरिकों के हितार्थ प्रयोग में लगाया जाना चाहिए। 

11. (a) समाज  
(b) परिवेश  
(c) आदर्श 
(d) वातावरण  
(e) इनमें से कोई नहीं 


12. (a) सत्य   
(b) असत्य 
(c) साहित्य 
(d) इतिहास   
(e) इनमें से कोई नहीं 


13. (a) समाज  
(b) साहित्य 
(c) परिवेश 
(d) परिस्थिति   
(e) इनमें से कोई नहीं 


14. (a) जमीन 
(b) सोना 
(c) सम्पत्ति 
(d) स्त्री   
(e) इनमें से कोई नहीं 


15. (a) श्रृंगार 
(b) आकार 
(c) रूप 
(d) अधिकार  
(e) इनमें से कोई नहीं 

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Join the Conversation

  1. IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Hindi Questions | Latest Hindi Banking jobs_5.1

2 Comments

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *