IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
IBPS SO राजभाषा अधिकारी की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. IBPS SO राजभाषा अधिकारी के परीक्षा प्रारूप के अनुसार व्यावसायिक ज्ञान के पाठ्यक्रम के आधार पर हम यहाँ हिंदी की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. प्रति दिन इस QUIZ का अभ्यास कीजिए तथा IBPS SO 2018 के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कीजिए. अपनी तैयारी को गति प्रदान करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
निर्देश (1-5) : नीचे कुछ वाक्यांश या शब्द समूह दिए गए हैं और उसके बाद चार शब्द दिए गए हैं जो एक ही शब्द में इस वाक्यांश या शब्द-समूह का अर्थ प्रकट करता है। आपको यह पता लगाना है कि वह शब्द कौन-सा है जो वाक्यांश या शब्द समूह का सही अर्थ प्रकट करता है। उस विकल्प का क्रमांक ही आपका उत्तर है। यदि कोई शब्द अर्थ नहीं प्रकट करता है तो उत्तर (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ दीजिए।
(a) निद्रा मग्न
(b) बेसुध
(c) विक्षिप्त
(d) सुषुप्त
(e) इनमें से कोई नहीं
2. निर्धनों को निःशुल्क भोजन
(a) सदाव्रत
(b) दातव्य
(c) धर्मादा
(d) धर्मशाला
(e) इनमें से कोई नहीं
3. बालकों को सुलाने के लिए गाया जाने वाला गीत
(a) बालगीत
(b) गीतिका
(c) लोरी
(d) लोहड़ी
(e) इनमें से कोई नहीं
4. जिसको सिद्ध करने के लिए प्रमाण की आवश्यकता न हो
(a) स्वयंसिद्ध
(b) अप्रमाणित
(c) प्रमाणित
(d) प्रस्तावित
(e) इनमें से कोई नहीं
5. जिसको देश से निकाल दिया गया हो
(a) प्रवासित
(b) निर्वासित
(c) दण्डित
(d) विदेशी
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (6-10) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक अंग्रेजी का वाक्य या वाक्य खण्ड दिया गया है और उसके नीचे (a), (b), (c), और (d) क्रमांकों द्वारा उस अंग्रेजी वाक्य के चार हिन्दी अनुवाद जिनमें से कोई एक ही उसका सटीक और उचित अनुवाद है। आपको उसे पहचानना है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दिखलाना है अगर कोई भी रूपांतर सही नहीं है तो उत्तर (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ होगा।
6. Government has banned the labour by children below 14 years i.e. child labour.
(a) सरकार ने 14 साल से कम उम्र के बालकों द्वारा, मजदूरी अर्थात् ‘बाल मजदूरी’ को प्रतिबंधित किया है।
(b) सरकार ने 14 वर्ष से कम तक मजदूरी करने वाले बच्चों अर्थात् ‘बाल मजदूरों’ पर रोक लगा रखी है।
(c) सरकार ने 14 वर्ष से कम आयु के बालकों द्वारा मजदूरी अर्थात् ‘बाल मजदूरी’ को नियंत्रित किया है।
(d) सरकार ने 14 वर्ष तक कम मजदूरी करने वाले बालकों अर्थात् ‘बाल मजदूर’ को निमंत्रित किया है।
(e) इनमें से कोई नहीं
7. Reserve Bank has reduced the validity period of a cheque from 6 months to 3 months.
(a) रिजर्व बैंक ने चेक की विशिष्टता अवधि 6 माह से घटाकर 3 माह कर दी है।
(b) रिजर्व बैंक ने चेक की वैधता अवधि 6 माह से घटाकर 3 महीने कर दी है।
(c) रिजर्व बैंक ने चेक की उपलब्धता अवधि 6 माह से घटाकर 3 माह कर दी है।
(d) रिजर्व बैंक ने चेक की व्यापकता अवधि 6 माह से घटाकर 3 माह कर दी है।
(e) इनमें से कोई नहीं
8. The State Bank of India has decreased the interest rates at home loan by 0.25%.
(a) भारतीय स्टेट बैंक ने अपने गृह ऋण की रूचि दरां में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है।
(b) भारतीय स्टेट बैंक ने अपने गृह ऋण की ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कमी की है।
(c) भारतीय स्टेट बैंक ने अपने घर के ऋण की ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की मामूली कमी की है।
(d) भारतीय राज्यों के बैंक ने अपने गृह ऋण की ब्याज दरों को 0.25 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है।
(e) इनमें से कोई नहीं
9. Mahanagar Telephone Nigam Limited had already informed the state Government regarding two days strike.
(a) महानगर टेलीफोन निगम ने दो दिन की हड़ताल की सूचना राज्य सरकार तक सीमित कर दी थी।
(b) महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड ने दो दिन की हड़ताल की प्रयोजना राज्य सरकार को पहले ही दे दी थी।
(c) महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड ने दो दिन की हड़ताल की सूचना राज्य सरकार को पहले ही दे दी थी।
(d) महानगर दूरसंचार निगम लिमिटेड ने दो दिन के अवकाश की सूचना राज्य सरकार को पहले ही दे दी थी।
(e) इनमें से कोई नहीं
10. Government has opened Adult schools with the view for labour so that they can do labour in the day and can read at night.
(a) सरकार ने मजदूरी को ध्यान में रखकर एडल्ट स्कूल खोले हैं जिससे वे दिन में मेहनत कर सकें तथा रात तक पढ़ सकें।
(b) सरकार ने मजदूरों को ध्यान में रखते हुये प्रौढ़ विद्यालय खोले हैं जिससे दिन में वे मजदूरी कर सकें और रात को पढ़ सकें।
(c) सरकार ने मजदूरी को ध्यान में रखते हुए प्रौढ़ विद्यालय खोले हैं जिससे वे दिन में मेहनत कर सकें और रात को पढ़ सकें।
(d) सरकार ने मजदूरों को ध्यान में रखकर प्रौढ़ता विद्यालय खोले हैं जिससे वे दिन में मजदूरी करके पढ़ सकें।
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (11-15) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक हिन्दी का वाक्य दिया गया है और उसके नीचे (a), (b), (c) और (d) क्रमांकों द्वारा अंग्रेजी वाक्य जो उस हिन्दी वाक्य का अंग्रेजी रूपान्तर है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दर्शाना है अगर कोई भी रूपान्तर सही न हो तो उत्तर (e) दीजिए, अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं।’
11. कुहासामय वातावरण होने के कारण कुछ दीखता नहीं है।
(a) Nothing was seen because of foggy weather.
(b) Nothing is visible because of foggy weather.
(c) Nothing has been visible because of foggy weather.
(d) Nothing is visible because of foggy season.
(e) इनमें से कोई नहीं
12. हम लोग शांति-सुरक्षा की गिरती व्यवस्था देखकर चिंतित हैं।
(a) We have worried about the deteriorating law and order situation.
(b) We are worried for the deteriorating law and order situation.
(c) We are worried about the deteriorating law and order situation.
(d) We are worried with the poor law and order situation.
(e) इनमें से कोई नहीं
13. सारे अपराधियों को मृत्युदंड मिला है।
(a) All the criminals have been sentenced to death.
(b) All the criminals have hanged.
(c) All the criminals have been hanged.
(d) All the criminals are sentenced to death.
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) Why should pry into his private affairs?
(b) Why should I pry into his private affairs?
(c) Why will I have pried into his private affairs?
(d) Why am I prying into his private affairs?
(e) इनमें से कोई नहीं
15. अगर कोई कानून भंग करता है, तो उसे सजा हो सकती है।
(a) If a man broke the law, he might be punished.
(b) If a man has broken the law, he may be punished.
(c) If a man breaks the law, he may be punished.
(d) If a man breaks the law, he might be punishable.
(e) इनमें से कोई नहीं
- सपनो की उड़ान: Ummul khair(उम्मुल खैर)
- क लक्ष्य होना जरुरी – सपने सच करने के लिए आपको सपने देखने होंगे
- ख़ुद को दें एक नयी शुरुआत
- अब नहीं तो कब???