IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
IBPS SO राजभाषा अधिकारी की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. IBPS SO राजभाषा अधिकारी के परीक्षा प्रारूप के अनुसार व्यावसायिक ज्ञान के पाठ्यक्रम के आधार पर हम यहाँ हिंदी की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. प्रति दिन इस QUIZ का अभ्यास कीजिए तथा IBPS SO 2018 के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कीजिए. अपनी तैयारी को गति प्रदान करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
निर्देश (1-3) : नीचे प्रत्येक प्रश्न में (a), (b), (c) और (d) क्रमांक में चार शब्द दिए गए हैं जिनमें से एक में वर्तनी संबंधी त्रुटि हो सकती है। उस त्रुटियुक्त शब्द का क्रमांक ही आपका उत्तर होगा। यदि चारों की वर्तनी सही है तो उत्तर दीजिए (e) अर्थात् ‘सभी सही हैं’।
1. (a) वामाक्षि
(b) षष्ठी
(c) सिफारिशी
(d) महसूल
(e) सभी सही हैं
2. (a) रुखसत
(b) लिपाई
(c) तेजश्विनि
(d) वर्जनीय
(e) सभी सही है
3. (a) तृसित
(b) परिणति
(c) फलार्थी
(d) बेशकीमती
(e) सभी सही हैं
निर्देश (4-6) : निम्नलिखित पांच में से चार समानार्थी शब्द हैं। जिस क्रमांक में इनसे भिन्न शब्द दिया गया है, वही आपका उत्तर है।
4. (a) करूणा
(b) मर्म
(c) अनुकम्पा
(d) तरस
(e) रहम
5. (a) अंबर
(b) गगन
(c) क्षितिज
(d) नभ
(e) व्योम
6. (a) विवश
(b) लाचार
(c) बेबस
(d) मजबूर
(e) बरबस
निर्देश (7-10) : नीचे कुछ वाक्यांश या शब्द समूह दिए गए हैं और उसके बाद पांच ऐसे शब्द दिए गए हैं जो एक ही शब्द में वाक्यांश का या उस शब्द समूह का अर्थ प्रकट करते हैं। आपको पता लगाना है कि वह शब्द कौन सा है जो वाक्यांश का सही अर्थ प्रकट करता है। उस विकल्प की संख्या ही आपका उत्तर है।
7. जो पहले कभी न हुआ हो
(a) नया
(b) अभूतपूर्व
(c) नवोन्मेष
(d) अंकुर
(e) अर्वाचीन
8. पैनी (तेज) बुद्धि वाला
(a) पैन बुद्धि
(b) तेज बुद्धि
(c) तीव्र बुद्धि
(d) मनस्वी
(e) कुशाग्र बु़द्ध
9. सिर्फ अपना हित चाहने वाला
(a) प्रार्थी
(b) निवेदक
(c) स्वार्थी
(d) हितार्थी
(e) परार्थी
10. पीछे-पीछे चलने वाला
(a) पूर्वगामी
(b) पूरोगामी
(c) अधोगामी
(d) अनुगामी
(e) शिष्य
निर्देश (11-20) : नीचे दिया गया हरेक वाक्य चार भागों में बांटा गया है जिन्हें (a), (b), (c) और (d) क्रमांक दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटि तो नहीं है। त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी। उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है। अगर वाक्य त्रुटिरहित है तो उत्तर (e) अर्थात् ‘त्रुटिरहित’ दीजिए।
11. मानव आदिकाल से (a)/ ही अपने चारों ओर (b)/ घटित प्राकृतिक दृश्यों, घटनाओं (c)/ आदि को देखता हुआ है। (d)/ त्रुटिरहित (e)
12. चार्टर्ड बैंक का 2011 का (a)/ परिचालन लाभ पिछले साल से (b)/ तीन प्रतिशत कम होकर 9 (c)/ करोड़ डॉलर रहा है। (d)/ त्रुटिरहित (e)
13. मोक्ष की राह में (a)/ पहला दम है नारी (b)/ देह के प्रति आकर्षण (c)/ से मुक्ति पाना। (d)/ त्रुटिरहित (e)
14. कृष्ण ने अर्जुन से कहा (a)/ सदैव क्षमा करना अथवा (b)/ क्रोध करना (c)/ श्रेयस्कर नहीं होता है। (d)/ त्रुटिरहित (e)
15. मिस्त्र में राजवंशों (a)/ की शुरुआत आज से (b)/ पांच हजार वर्ष पहले (c)/ हो ही गई थी। (d)/ त्रुटिरहित (e)
16. सात भारतीय अमेरिकी इंटरनेशनल (a)/ साइंस टेलेंट सर्च की 40 अंतिम (b)/ उम्मीदवारों की सूची में स्थान (c)/ हासिल करने में कामयाब रहे हैं। (d)/ त्रुटिरहित (e)
17. दूरसंचार मंत्री ने कहा है कि सरकार इस (a)/ साल के अंत तक 4 जी की मोबाइल सेवाओं (b)/ के लिए स्पेक्ट्रम की गुलामी करने (c)/ के लिए विचार कर रही है। (d)/ त्रुटिरहित (e)
18. जो जो अचरण (a)/ उत्तम पुरूष करते हैं (b)/ उनका अनुकरण (c)/ सामान्य जन करते हैं। (d)/ त्रुटिरहित (e)
19. डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी (a)/ ने लिखा है कि साधना (b)/ के खेत में करीब (c)/ का स्थान बहुत ऊंचा है (d)/ त्रुटिरहित (e)
20. सम्राट अशोक ने कहा (a)/ है कि हर दशा में हमें (b)/ दूसरे धर्मों का आधार (c)/ करना ही चाहिए। (d)/ त्रुटिरहित (e)
- सपनो की उड़ान: Ummul khair(उम्मुल खैर)
- क लक्ष्य होना जरुरी – सपने सच करने के लिए आपको सपने देखने होंगे
- ख़ुद को दें एक नयी शुरुआत
- अब नहीं तो कब???