Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 10...

IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 10 दिसम्बर 2019

IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 10 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
संख्यात्मक अभियोग्यता उम्मीदवारों के मध्य सबसे अधिक चर्चा में रहने वाला विषय है. यदि किसी भी उम्मीदवार को किसी परीक्षा में सफलता प्राप्त करनी है, तो उसके संख्यात्मक अभियोग्यता का ज्ञान अवश्य होना चाहिए. बढती कठिनाई और जटिलता के साथ सभी उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न का ज्ञान होना अनिवार्य है. विभिन्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करके आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. जैसा की IBPS SO प्राथमिक परीक्षा अब निकट है, तो इस विषय में आपकी सहायता करने के लिए Adda247 आपको संख्यात्मक अभियोग्यता की दैनिक क्विज प्रदान कर रहा है. परीक्षा में सभी उम्मीदवारों से आगे बने रहने के लिए विभिन्न प्रश्नों के साथ तैयारी कीजिये.

Directions (1-5): नीचे दिए गए बार ग्राफ में एक कंपनी द्वारा स्कूटी, बाइक्स और कार के उत्पादन (हजारो में) दर्शाया गया है, दी गई तालिका में इन वाहनों का निर्यात प्रतिशत दर्शाया गया है। दिए गए ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-  
                   IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 10 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q1. वर्ष 2005 में निर्यात किए गए कुल वाहन, समान वर्ष में कुल उत्पादन का कितना प्रतिशत है? (2 दशमलव तक पूर्णांक)
(a) 21.42%
(b) 21.52%
(c) 21.6%
(d) 21.85%
(e) 21.32%

Q2. वर्ष 2001 और 2002 को मिलाकर बाइक्स का निर्यात, वर्ष 2005 और 2006 को मिलाकर कार के निर्यात का लगभग कितने गुना है? 
(a) 0.82
(b) 0.85
(c) 0.88
(d) 0.91
(e) 0.94

Q3. निम्न में से किस वर्ष में बाइक्स का निर्यात तीसरा सबसे अधिक है?
(a) 2001
(b) 2002
(c) 2003
(d) 2004
(e) 2005

Q4. वर्ष 2001 से 2004 तक कारों का औसत निर्यात कितना है?
(a) 13575
(b) 13565
(c) 13555
(d) 13545
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. वर्ष 2001 से 2003 समयावधि के दौरान औसत उत्पादन और वर्ष 2004 से 2003 की समयावधि के दौरान औसत उत्पादन के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 30000
(b) 35000
(c) 40000
(d) 45000
(e) 50000

Q6. X रुपये की राशि 10% वार्षिक देर से चक्रवृद्धि ब्याज पर रखी जाती है। यदि तीसरे वर्ष और दूसरे वर्ष के ब्याज का अंतर 143 रूपए  है, तो ’X’ का मान ज्ञात करें

(a) 13,000
(b) 14,000
(c) 12,000
(d) 11,000
(e) 10,000

Q7. रवि ने P रूपए 10% वार्षिक देर से, आयुष ने (P + 5400) रूपए IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 10 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1  वार्षिक देर से निवेश किए। यदि वे दोनों दो वर्ष के अंत में 7090 रूपए का कुल चक्रवृद्धि ब्याज प्राप्त करते हैं, तो आयुष द्वारा निवेशित पूंजी का ज्ञात कीजिए।
(a) Rs.9000
(b)Rs.12000
(c) Rs.14400
(d) Rs.13000
(e) Rs.8000

Q8. अमित और वीर ने चक्रवृद्धि ब्याज पर क्रमशः IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 10 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1 की दर से दो वर्षों के लिए 3: 2 के अनुपात में निवेश किया। यदि दोनों 9970 रूपए का कुल चक्रवृद्धि ब्याज प्राप्त करते हैं, तो वीर द्वारा निवेशित राशि ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 12320
(b) Rs. 17640
(c) Rs. 12500
(d) Rs. 8500
(e) Rs. 11760

Q9. साधारण ब्याज पर, एक राशि 21 वर्षों में 4 गुना हो जाती है। वह समय ज्ञात कीजिए जिसमें समान ब्याज दर पर राशि 6 गुना हो जाएगी।
(a)32 years
(b) 40 years
(c) 38 years
(d) 43 years
(e) 35 years

Q10. एक 5400 रूपए की राशि को IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 10 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1  वर्षो के लिए 10% वार्षिक दर से निवेश करने पर प्राप्त साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के मध्य के अंतर ज्ञात कीजिए,  लेकिन ब्याज की गणना छमाही आधार पर की जानी है।
(a)Rs 43.225
 (b)Rs 41.725
 (c)Rs 42.225
 (d)Rs 41.175
 (e)Rs 44.625

Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-


 Q11. 
    IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 10 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
(a) 27
(b) 29
(c) 31
(d) 841
(e) 1089

Q12.
     IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 10 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
(a) 81.9
(b) 83.7
(c) 87.3
(d) 89.1
(e) 85.7

Q13.
           (1.06+0.04)^2-?=4×1.06×0.04

(a) 1.0402
(b) 1.4
(c) 1.5
(d) 1.032
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14.
      IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 10 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
(a) 2
(b) 1.08
(c) 0.076
(d) 0.987
(e) 1

IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 10 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Solution:
IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 10 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 10 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_13.1
IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 10 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_14.1

IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 10 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_15.1

IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 10 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_16.1

इन्हें भी पढ़ें:
IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 10 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_18.1