Q1. वर्ष 2005 में निर्यात किए गए कुल वाहन, समान वर्ष में कुल उत्पादन का कितना प्रतिशत है? (2 दशमलव तक पूर्णांक)
(a) 21.42%
(b) 21.52%
(c) 21.6%
(d) 21.85%
(e) 21.32%
Q2. वर्ष 2001 और 2002 को मिलाकर बाइक्स का निर्यात, वर्ष 2005 और 2006 को मिलाकर कार के निर्यात का लगभग कितने गुना है?
(a) 0.82
(b) 0.85
(c) 0.88
(d) 0.91
(e) 0.94
Q3. निम्न में से किस वर्ष में बाइक्स का निर्यात तीसरा सबसे अधिक है?
(a) 2001
(b) 2002
(c) 2003
(d) 2004
(e) 2005
Q4. वर्ष 2001 से 2004 तक कारों का औसत निर्यात कितना है?
(a) 13575
(b) 13565
(c) 13555
(d) 13545
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. वर्ष 2001 से 2003 समयावधि के दौरान औसत उत्पादन और वर्ष 2004 से 2003 की समयावधि के दौरान औसत उत्पादन के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 30000
(b) 35000
(c) 40000
(d) 45000
(e) 50000
Q6. X रुपये की राशि 10% वार्षिक देर से चक्रवृद्धि ब्याज पर रखी जाती है। यदि तीसरे वर्ष और दूसरे वर्ष के ब्याज का अंतर 143 रूपए है, तो ’X’ का मान ज्ञात करें
(a) 13,000
(b) 14,000
(c) 12,000
(d) 11,000
(e) 10,000
Q7. रवि ने P रूपए 10% वार्षिक देर से, आयुष ने (P + 5400) रूपए वार्षिक देर से निवेश किए। यदि वे दोनों दो वर्ष के अंत में 7090 रूपए का कुल चक्रवृद्धि ब्याज प्राप्त करते हैं, तो आयुष द्वारा निवेशित पूंजी का ज्ञात कीजिए।
(a) Rs.9000
(b)Rs.12000
(c) Rs.14400
(d) Rs.13000
(e) Rs.8000
Q8. अमित और वीर ने चक्रवृद्धि ब्याज पर क्रमशः की दर से दो वर्षों के लिए 3: 2 के अनुपात में निवेश किया। यदि दोनों 9970 रूपए का कुल चक्रवृद्धि ब्याज प्राप्त करते हैं, तो वीर द्वारा निवेशित राशि ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 12320
(b) Rs. 17640
(c) Rs. 12500
(d) Rs. 8500
(e) Rs. 11760
Q9. साधारण ब्याज पर, एक राशि 21 वर्षों में 4 गुना हो जाती है। वह समय ज्ञात कीजिए जिसमें समान ब्याज दर पर राशि 6 गुना हो जाएगी।
(a)32 years
(b) 40 years
(c) 38 years
(d) 43 years
(e) 35 years
Q10. एक 5400 रूपए की राशि को वर्षो के लिए 10% वार्षिक दर से निवेश करने पर प्राप्त साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के मध्य के अंतर ज्ञात कीजिए, लेकिन ब्याज की गणना छमाही आधार पर की जानी है।
(a)Rs 43.225
(b)Rs 41.725
(c)Rs 42.225
(d)Rs 41.175
(e)Rs 44.625
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q11.
(a) 27
(b) 29
(c) 31
(d) 841
(e) 1089
Q12.
(a) 81.9
(b) 83.7
(c) 87.3
(d) 89.1
(e) 85.7
Q13.
(1.06+0.04)^2-?=4×1.06×0.04
(a) 1.0402
(b) 1.4
(c) 1.5
(d) 1.032
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14.
(a) 2
(b) 1.08
(c) 0.076
(d) 0.987
(e) 1