Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Professional Knowledge हिंदी मॉक...

IBPS SO Professional Knowledge हिंदी मॉक 15 जनवरी 2020 : अंग्रेजी-हिंदी शब्द



IBPS SO Professional Knowledge हिंदी मॉक 15 जनवरी 2020 : अंग्रेजी-हिंदी शब्द | Latest Hindi Banking jobs_2.1


IBPS SO राजभाषा अधिकारी मेन्स परीक्षा 25 जनवरी 2020 को आयोजित की जानी है, इस परीक्षा में प्रोफेशनल नॉलेज के प्रश्न पूछे जाते हैं। हम यहाँ 15 जनवरी 2020  के इस मॉक /क्विज़ में IBPS SO राजभाषा अधिकारी की परीक्षा के लिए हिंदी -अंग्रेजी अनुवाद, अंग्रेजी-हिंदी अनुवाद से जुड़े प्रश्न दे रहे हैं, ताकि आपकी वोकेबलरी अच्छी हो.  परीक्षा के लिए आपको हिंदी और अंग्रेजी का ज्ञान होना आवश्यक है.

Directions (1-5): निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में एक अंग्रेजी शब्द दिया गया है, उसके लिए एक हिंदी शब्द का चयन कीजिए, जो अर्थ की दृष्टि से अंग्रेजी शब्द का पर्याय है।


Q1. DEMURRAGE
(a) निर्देशिका
(b) नाशवान
(c) विलंब शुल्क
(d) विकलांगता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. VAGUE
(a) विस्तार
(b) आगामी
(c) औपचारिक
(d) अस्पष्ट
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. GRIEVANCE 
(a) शिकायत
(b) रियायत
(c) अवज्ञा
(d) अनुशासन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. REIMBURSEMENT 
(a) मार्गदर्शन
(b) सतर्कता
(c) प्रतिपूर्ति
(d) विचाराधीन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. IMPARTIAL
(a) आपत्तिजनक
(b) अनिर्णीत
(c) पक्षपात
(d) निष्पक्ष
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक हिंदी का वाक्य दिया गया है और उसके नीचे (a), (b), (c), (d) द्वारा उस हिंदी वाक्य के चार अंग्रेजी अनुवाद जिनमें से कोई एक ही उसका सटीक और उचित अनुवाद है। आपको उसे पहचानना है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दिखलाना है अगर कोई भी रुपांतर सही नहीं है, तो उत्तर (e) अर्थात ‘इनमें से कोई नहीं’ होगा। 


Q6. घरेलु सावधि जमा का स्वत: नवीनीकरण सिस्टम द्वारा परिपक्वता पर किया जाएगा, यदि ग्राहक ने इसके विपरीत कोई निर्देश न दिया हो।   
(a) The auto renewal of the fixed deposit shall be carried out by the system on maturity, where customer has not given any instruction to the contrary.
(b) on maturity, where customer has not given any instruction to the contrary the auto renewal of the fixed deposit shall be carried out.
(c) the auto renewal of the fixed deposit shall be carried out by the system on maturity, where customer has not instructed to the contrary
(d) on maturity, where customer has not given any suggestion to the contrary the auto renewal of the fixed deposit shall be carried out by the system
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. यदि मैं भारत का प्रधानमंत्री होता तो मैं प्रत्येक व्यक्ति को प्रसन्न कर देता।
(a) If I were the Prime Minister of India, I would make everybody happy.
(b) If I was the Prime Minister of India, I will make everybody happy.
(c) If I were the Prime Minister of India, I will have made everybody happily.
(d) If I was the Prime Minister of India, I will have made everybody happy.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. हम लोगों को भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने की कोशिश करनी चाहिए।
(a) We must tried to weed out corruption.
(b) We must try to throw corruption.
(c) We should try to weed out corruption
(d) We tried to weed out corruption.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. इस संसार में परोपकार के महत्व को कौन नहीं स्वीकार करेगा? 
(a) Who will accept the importance of philanthropy in the world?
(b) Who shall deny the importance of philanthropy in the world?
(c) Who will not deny the importance of philanthropy in the world?
(d) Who will deny the importance of philanthropy in the world?
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. अनभिज्ञता और मनोवृति में कमी किसी व्यक्ति की सफलता में विशेष बाधाएँ हैं।
(a) Illiteracy and attitude are major obstacles in success of any person.
(b) Ignorance and lack of alttitude are the major obstacles in success of any person.
(c) Lack of knowledge and attitude are major problems of a successful person.
(d) ignorance and attitude are major problems is success of a person.
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक अंग्रेजी का वाक्य या वाक्य खण्ड दिया गया है और उसके नीचे (a), (b), (c), (d) द्वारा उस अंग्रेजी वाक्य के चार हिंदी अनुवाद जिनमें से कोई एक ही उसका सटीक और उचित अनुवाद है। आपको उसे पहचानना है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दिखलाना है अगर कोई भी रुपांतर सही नहीं है, तो उत्तर (e) अर्थात ‘इनमें से कोई नहीं’ होगा। 


Q11. For organizing the sports competition in Government school, the proposal had been sent to the deputy director.
(a) सरकारी स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन हेतु प्रस्ताव डिप्टी डायरेक्टर को प्रेषित किया गया है।
(b) सरकारी स्कूल में खेलकूद कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्रस्ताव डिप्टी डायरेक्टर को प्रेषित किया गया है।
(c) सरकारी स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता के नियोजन हेतु प्रस्ताव डिप्टी डायरेक्टर को प्रेषित किया गया है।
(d) सरकारी स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन हेतु प्रस्ताव डिप्टी डायरेक्टर के पास रखा है।
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. It will be necessary that the call letter to the candidates must be sent under postal certificate or by registered post.
(a) यह अनिवार्य होगा कि अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र डाक प्रमाण पत्र तथा रजिस्ट्री डाक द्वारा भेजे जाएंगे।
(b) यह अनिवार्य है कि विद्यार्थियों को बुलावा पत्र डाक प्रमाण पत्र अथवा रजिस्ट्री डाक द्वारा भेजे जाएँ।
(c) यह अनिवार्य होगा कि अभ्यर्थियों को आमंत्रण पत्र डाक अथवा रजिस्ट्री द्वारा भेजे जाएंगे।
(d) यह अनिवार्य होगा कि अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र डाक प्रमाण पत्र अथवा रजिस्ट्री डाक द्वारा भेजे जायेगें।
 (e) इनमें से कोई नहीं

Q13.Under National Programme for Control of Blindness the Eyes of Government School children have been tested and the needy children were provided the spectacles.
(a) राष्ट्रीय दृष्टि निवारण नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी स्कूल के बच्चों की आँखों की जाँच की गई एवं जरूरतमंद बच्चों को चश्मे दिये गये।
(b) राष्ट्रीय दृष्टि विहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी स्कूल के बच्चों की आँखों की जाँच की गई एवं जरूरतमंद बच्चों को चश्मे दिये गये।
(c)राष्ट्रीय दृष्टि विहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के द्वारा सरकारी स्कूल के बच्चों की आँखों की जाँच की गई एवं जरूरतमंद बच्चों को चश्मे दिये गये।
(d) राष्ट्रीय दृष्टि विहीनता नियंत्रण योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूल के बच्चों की आँखों की जाँच की गई एवं जरूरतमंद बच्चों को चश्मे दिये गये।
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. While purchasing any items for the office the purchase officer has to ensure that procedural rules have been followed. 
(a) कार्य हेतु कोई वस्तु खरीदते समय क्रय अधिकारी को यह सुनिश्चित करना है कि क्रिया विधि नियमावली का पालन किया गया है।
(b) कार्यालय हेतु कोई वस्तु खरीदते समय क्रय अधिकारी को यह सुनिश्चित करना है कि क्रिया विधि नियमावली का पालन किया गया है।
(c) कार्यालय हेतु कोई वस्तु खरीदते समय विक्रय अधिकारी को यह सुनिश्चित करना है कि क्रिया विधि नियमावली का पालन किया गया है।
(d) कार्यालय हेतु कोई वस्तु खरीदते समय क्रय अधिकारी को यह सुनिश्चित करना है कि क्रिया अवधि नियमावली का पालन किया गया है।
(e) इनमें से कोई नहीं
     
Q15. Government has opened the training centers for the advancement of women so that they can become self-dependent. 
(a) सरकार ने महिलाओं की उन्नति के लिए परिरक्षण केंद्र खोले हैं। जिससे वे निर्भर बन सकें।
(b) सरकार ने महिलाओं की अवनति के लिए परिक्षण केंद्र खोले हैं जिससे वे आत्म निर्भर बन सकें।
(c) सरकार ने महिलाओं की उन्नति के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोले हैं जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
(d) सरकार ने महिलाओं की उन्नति के लिए पर्यवेक्षण केंद्र खोले हैं जिससे वे निर्भर बन सकें।
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions

S1. Ans. (c)
S2. Ans. (d)
S3. Ans. (a)
S4. Ans. (c)
S5. Ans. (d)
S6. Ans. (a)
S7. Ans. (a)
S8. Ans. (c)
S9. Ans. (d)
S10. Ans. (b)
S11. Ans. (a)
S12. Ans. (d)
S13. Ans. (a)
S14. Ans. (b)
S15. Ans. (c)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *