Topic – Miscellaneous, Series, Seating Arrangement
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
सात व्यक्ति एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। उनमें से कुछ का मुख केंद्र की ओर है और कुछ का मुख केंद्र के बाहर की ओर है। J और K एक दूसरे के ठीक बायें बैठे हैं। M, K के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। S और M के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। P, L के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, L जो K का निकटतम पड़ोसी नहीं है। L के निकटतम पड़ोसी का मुख L के विपरीत दिशा की ओर है। Y का मुख P के विपरीत दिशा में है। Y के निकटतम पडोसी का मुख एक दूसरे के विपरीत दिशा की ओर है। तीन से अधिक व्यक्ति केंद्र की ओर उन्मुख नहीं हैं।
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति Y के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) J
(b) P
(c) S
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कितने व्यक्तियों का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में है?
(a) तीन
(b) एक
(c) पांच
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q3. P के बायें से गणना करने पर, S और P के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) चार से अधिक
(e) कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार निश्चित रूप से एक समूह के आधार पर समान हैं, वह समूह ज्ञात कीजिये जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) Y-K
(b) K-P
(c) M-P
(d) L-S
(e) J-L
Q5. K के सन्दर्भ में Y का स्थान क्या है?
(a) दायें से चौथा
(b) ठीक बायें
(c) बायें से दूसरा
(d) दायें से तीसरा
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गए पांच तीन अंकों की संख्याओं पर आधारित है:
135 241 569 748 873
Q6. यदि प्रत्येक संख्या में, सभी तीन अंकों को संख्या के भीतर आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो पुनर्व्यवस्था के बाद निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दूसरी न्यूनतम संख्या होगी?
(a) 873
(b) 748
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 569
(e) 135
Q7. यदि प्रत्येक संख्या में दूसरे अंक को तीसरे अंक के साथ प्रतिस्थापित किया जाता है, तो पुनर्व्यवस्था के बाद कौन सी संख्या दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 873
(b) 748
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 569
(e) 135
Q8. यदि प्रत्येक संख्या में, पहले और तीसरे अंक दोनों को जोड़ा जाता है और उसके बाद उस जोड़ से दूसरे अंक को घटाया जाता है, तो उल्लेखित संचालन (mentioned operation) के बाद 5 से अधिक संख्या कितनी है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि प्रत्येक संख्या में, सभी विषम अंकों से 1 घटाया जाता है और सभी सम अंकों में 1 जोड़ा जाता है, तो उल्लिखित संचालन (mentioned operation) के बाद निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या न्यूनतम संख्या होगी?
(a) 873
(b) 748
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 569
(e) 135
Q10. यदि प्रत्येक संख्या के पहले अंक से 1 को घटाया जाता है और अंतिम अंक में 2 जोड़ा जाता है, तो उल्लेखित संचालन (mentioned operation) के बाद कौन सी संख्या चौथी न्यूनतम संख्या होगी?
(a) 873
(b) 748
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 569
(e) 135
Directions (11-12): नीचे दी गई गई सूचना का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए एवं दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
D, L, N, X, W और V छह मित्र हैं। उनमें से प्रत्येक का वजन अलग है। L केवल N से भारी है। W केवल दो व्यक्तियों से हल्का है। V सबसे भारी नहीं है। तीसरे सबसे हल्के और सबसे हल्के व्यक्ति के वजन के मध्य का अंतर 12 किग्रा है। D, W से भारी है, W लेकिन सबसे भारी नहीं है। V का वजन 70 किलो है।
Q11. V से कितने व्यक्ति भारी हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि L का भार 66 किग्रा है, तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) V और L के वजन के मध्य का अंतर 6 किलो है।
(b) W का वजन 65 किलो है।
(c) D का वजन 24 किलो है।
(d) L और N के वजन के मध्य का अंतर 8 किलो है।
(e) कोई भी सत्य नहीं है
Q13. एक परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों में दीपक नीचे से 31वें और ऊपर से 13वें स्थान पर है। छह लड़कों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया और चार इसमें अनुत्तीर्ण हो गए। कक्षा में कितने लड़के थे?
(a) 54
(b) 55
(c) 52
(d) 53
(e) 51
Q14. लड़कों की एक पंक्ति में, अमन दायें छोर से दसवां है और बबलू बाएं छोर से आठवां है। यदि इस पंक्ति में बबलू दायें से बारहवें स्थान पर है तो अमन का बायें से क्या स्थान है?
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. 37 छात्रों की एक पंक्ति के बाएं छोर से हरमैनी 19वें स्थान पर है और उसी पंक्ति में हैरी दाएं छोर से 16वें स्थान पर है। पंक्ति में उनके मध्य कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 1
(b) 3
(c) 5
(d) 4
(e) 2
SOLUTIONS: