Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022...

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 5th December –

Topic – Syllogism, Series, Blood Relation                                                     

 

Directions (1-3): िम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यकरें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजि.
एक परिवार में आठ सदस्य हैं. इस परिवार में तीन विवाहित युगल और तीन पीढियां हैं. P, T के ग्रैंडफादर हैं. V, Q की पुत्रवधू है, Q जो O की माँ है. U, V का ससुर है. O, R की ग्रैंडडॉटर है. T अविवाहित नहीं है. S, U का ब्रदर इन लॉ है. R की केवल एक पुत्री है.

 

Q1. निम्नलिखित में से कौन R का ग्रैंडसन है?

(a) O

(b) T

(c) V

(d) U

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q2. निम्नलिखित में से कौन S की नीस है?

(a) Q

(b) R

(c) T

(d) O

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q3. निम्नलिखित में से कौन T का पिता है?

(a) Q

(b) S

(c) U

(d) R

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q4. एक परिवार में दो पीढियां और दो विवाहित युगल हैं. इस परिवार में पाँच सदस्य हैं. A, B की सास है. D, C का पिता है. A का केवल एक पुत्र है. C, E का नेफ्यू है. B, D से विवाहित नहीं है. E एक अविवाहित महिला है. तो निम्नलिखित में से कौन B का ससुर है?

(a) D

(b) A

(c) C

(d) E

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q5. एक लड़के का परिचय करवाते हुए एक लड़की ने कहा कि, यह मेरी माँ के भाई की इकलौती बहन  का पुत्र है.” वह लड़का उस लड़की से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ससुर
(b) भाई
(c) कजिन
(d) नीस
(e) पुत्र

 

Directions (6-10):  दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित व्यवस्था का अध्ययन करें

U 3 K % S I $ V 8 E 5 G © O 4 P @ B 7 Z # 6 & N * 9 R A 4 1 X

 

Q6. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व ‘O’ के दायें से नौवें के बायें से तीसरे स्थान पर है?

(a) 6

(b) #

(c) 9

(d) Q

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q7. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व उपरोक्त व्यवस्था के बाएं छोर से चौदहवें के दायें से आठवां है?

(a) 6.

(b) #

(c) 9

(d) Q

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q8. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएँ हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक स्वर और ठीक बाद एक व्यंजन है?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार से अधिक

(e) कोई नहीं

 

Q9. उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित श्रृंखला में आगे क्या आना चाहिए?

3$5       ©@Z     ?

(a) U3K

(b) 6*A

(c) 6*R.

(d) 691

(e) &6N

 

Q10. यदि हम श्रृंखला के बायें छोर से शुरू करते हुए उपरोक्त श्रृंखला में प्रत्येक तीसरे अक्षर के बाद “T” डालते हैं, तो श्रृंखला के दायें छोर से 19वां तत्व क्या होगा?

(a) B.

(b) T

(c) @

(d) 7

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Directions (11-15): ्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। निष्कर्षों का पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन-सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।

 

Q11. कथन: 
कुछ मून सन हैं
कुछ सन हीलियम हैं
कोई हीलियम चीप नहीं है
निष्कर्ष:
I: सभी चीप सन हैं
II: कुछ सन चीप नहीं हैं

 

Q12. थन: 
कम से कम म्यूजिक सोल है
कोई सोल लैपटॉप नहीं है
सभी लैपटॉप डिजिटल हैं
निष्कर्ष:
I: कुछ डिजिटल म्यूजिक नहीं हैं
II:कुछ डिजिटल सोल नहीं हैं

 

Q13. थन:
केवल कुछ एविडेंस स्ट्रोंग है
सभी स्ट्रोंग सॉलिड हैं
सभी सीमेंट सॉलिड हैं
निष्कर्ष: 
 I. सभी सीमेंट के एविडेंस होने की सम्भावना है
II.कुछ सीमेंट एविडेंस नहीं हैं

 

Q14. थन: 
कोई पेज लेआउट नहीं है
कोई मेल वर्ड नहीं है
कोई वर्ड लेआउट नहीं है
निष्कर्ष:  
I. कुछ पेज वर्ड नहीं हैं
II.सभी पेज वर्ड हैं

 

Q15. थन:
कुछ एनसिएंट एपिक हैं
कुछ एपिक फाइट हैं
कोई फाइट स्मॉल नहीं है
निष्कर्ष:
I: सभी स्मॉल एपिक हो सकते हैं
II: सभी एपिक कभी स्मॉल नहीं हो सकते

 

Solutions:

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 5th December – | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 5th December – | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_110.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_120.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *