Directions (1-5): नीचे दिए गए बार चार्ट का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बार चार्ट पिछले वर्ष के संबंध में 5 वर्षों की अवधि (2014-2018) में कंपनी – A और B के राजस्व में वृद्धि का प्रतिशत दर्शाता है। 2013 के अंत में कंपनी – A और B का राजस्व क्रमशः 20000 रुपये और 50000 रुपये है।
Q1. यदि 2015 में कंपनी-A ने 20% लाभ अर्जित किया और कंपनी-B को 6 1/4% की हानि हुई, तो 2015 में कंपनी-A और B द्वारा अर्जित समग्र लाभ या हानि ज्ञात कीजिए।
(a) 8000 रुपये
(b) 10000 रुपये
(c) 3000 रुपये
(d) 6000 रुपये
(e) 7000 रुपये
Q2. 2016 और 2017 में कंपनी-A के औसत राजस्व और 2014 और 2016 में कंपनी-B के औसत राजस्व के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 13000 रुपये
(b) 6000 रुपये
(c) 10000 रुपये
(d) 15000 रुपये
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q3. 2014 में कंपनी-A के राजस्व की तुलना में 2018 में कंपनी-A के राजस्व में प्रतिशत वृद्धि ज्ञात कीजिए।
(a) 264%
(b) 252%
(c) 282%
(d) 268%
(e) 276%
Q4. यदि 2017 में कंपनी-B ने 12% का लाभ अर्जित किया और 2018 में कंपनी-A ने 4% का लाभ अर्जित किया, तो 2018 में कंपनी-A की लागत 2017 में कंपनी-B की लागत का कितना प्रतिशत है?
(a) 80%
(b) 55%
(c) 40%
(d) 70%
(e) 95%
Q5. 2018 में कंपनी-B द्वारा अर्जित राजस्व का 2017 में कंपनी-A द्वारा अर्जित राजस्व से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 18 : 13
(b) 26 : 17
(c) 15 : 4
(d) 23 : 10
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Directions (6 – 10): निम्न तालिका दो स्कूलों A और B के लिए अलग-अलग कक्षाओं में किसी विशेष दिन पर कुल छात्रों की संख्या और उनमें से उपस्थित छात्रों का प्रतिशत दर्शाती है।
Q6. यदि दोनों स्कूलों में कक्षा VIII में कुल छात्रों की संख्या 1625 है, जबकि दोनों कक्षाओं में उपस्थित कुल छात्रों की संख्या 766 है, तो दोनों स्कूलों में कक्षा VIII के छात्रों की संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a)250
(b) 275
(c) 225
(d) 300
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7.स्कूल A में कक्षा VI में उपस्थित छात्रों की संख्या, स्कूल B में कक्षा IX में उपस्थित छात्रों की संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a)65%
(b) 70%
(c) 75%
(d) 73%
(e) 80%
Q8. यदि स्कूल B में कक्षा VI में उपस्थित छात्रों की संख्या स्कूल A में समान कक्षा में उपस्थित छात्रों की संख्या के दोगुने से 2 कम है, तो स्कूल B में कक्षा VI में छात्रों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a)625
(b) 650
(c) 600
(d) 700
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9.यदि स्कूल B में कक्षा XI में उपस्थित छात्रों की संख्या उसी स्कूल में कक्षा X में उपस्थित छात्रों की संख्या से कम है, जबकि स्कूल B में कक्षा XI में कुल छात्रों की संख्या 400 है, तो उस दिन स्कूल B में कक्षा XI के कितने प्रतिशत छात्र उपस्थित थे?
(a)25.5%
(b) 26.5%
(c) 27.5%
(d) डेटा अपर्याप्त
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. दोनों स्कूलों में मिलाकर कक्षा VII में उपस्थित छात्रों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 157
(b) 187
(c) 167
(d) 177
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11–15): दिया गया ग्राफ छह अलग-अलग स्कूलों की तीन अलग-अलग कक्षाओं (कक्षा VI, कक्षा VII और कक्षा VIII) में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या को दर्शाता है। जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q11. स्कूल D में सभी तीन कक्षाओं में छात्रों की कुल संख्या, स्कूल F में सभी तीन कक्षाओं में छात्रों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 40%
(b) 50%
(c) 60%
(d) 75%
(e) 100%
Q12. स्कूल A, B और C में कक्षा VI के छात्रों की कुल संख्या, स्कूल D, E और B में कक्षा VIII के छात्रों की कुल संख्या से कितनी अधिक या कम है?
(a) 40
(b) 50
(c) 30
(d) 80
(e) 60
Q13. F को छोड़कर सभी स्कूलों में कक्षा VII के छात्रों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 36
(b) 32
(c) 30
(d) 38
(e) 40
Q14. स्कूल A में छात्रों की कुल संख्या का स्कूल C, D और E में कक्षा VIII के छात्रों की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 3 : 4
(b) 1 : 1
(c) 2 : 3
(d) 3 : 2
(e) 4 : 3
Q15. निम्नलिखित में से किस स्कूल में इन तीन कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या सबसे अधिक है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) उपरोक्त सभी
Solutions: