Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRBs Exam 2017 के लिए...

IBPS RRBs Exam 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न

Banking-Awareness-Questions-for-IBPS-RRBs-Exam-2017

IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है  IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. PSLCs बैंकों की प्राथमिकता वाले क्षेत्र ऋण के खिलाफ जारी किए गए व्यापार योग्य प्रमाणपत्र हैं. PSLCs में “Cs” का अर्थ है?
(a) Cess
(b) Cities
(c) Census
(d) Certificates
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है


Q2. बैंकिंग लोकपाल योजना, बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35 A के तहत आरबीआई द्वारा कब लागू की गई थी –
(a) 1995
(b) 1999
(c) 1990
(d) 1982
(e) 1988

Q3. एमटीएसएस, भारत में लाभार्थियों के लिए विदेश से व्यक्तिगत प्रेषण स्थानांतरित करने का एक तरीका है. MTSS का पूर्ण रूप क्या है –
(a) Mobile Transfer Service Scheme
(b) Money Transfer System Scheme
(c) Money Timing Service Scheme
(d) Market Transfer Service Scheme
(e) Money Transfer Service Scheme

Q4. भारत में MTSS के अंतर्गत लाभार्थी को कितना नकद भुगतान किया जा सकता है?
(a) 2, 00,000 रूपये
(b) 50,000 रूपये
(c) 1, 00,000 रूपये
(d) 10,000 रूपये
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q5. आरडीए विदेशी न्यायालयों से सीमा पार प्रेषण प्राप्त करने के लिए एक चैनल है. RDA में “A” का क्या अर्थ है?
(a) Account
(b) Assembly
(c) Arrangement
(d) Association
(e) Amount

Q6. भारत में एनएसडीएल सबसे पहला और सबसे बड़ा डिपॉजिटरी है, इसकी स्थापना कब हुई?
(a) अगस्त 2003
(b) अगस्त 1991
(c) अगस्त 1989
(d) अगस्त 1999
(e) अगस्त 1996

Q7. एक सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) खाता धारक अधिकतम _______ जमा करा सकता है.
(a) 1.5 लाख
(b) 2.5 लाख
(c) 1.0 लाख
(d) 3.5 लाख
(e) 5.0 लाख

Q8. पश्चिम बंगा ग्रामीण बैंक का मुख्यालय कहां है?
(a) हावड़ा, पश्चिम बंगाल
(b) नागपुर, महाराष्ट्र
(c) दुमका, झारखंड
(d) बोलंगीर, ओडिशा
(e) भटिंडा, पंजाब

Q9. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड एक भारतीय केंद्रीय प्रतिभूति डिपॉजिटरी है जो _______ में स्थित है.
(a) नई दिल्ली
(b) चेन्नई
(c) हैदराबाद
(d) मुंबई
(e) बेंगलुरु

Q10. औद्योगिक और वित्तीय पुनर्निर्माण बोर्ड (बीआईएफआर) कब अस्तित्व में आया.
(a) 1999
(b) 1995
(c) 1991
(d) 1987
(e) 1982

Q11. बैंकिंग में KYC का क्या उद्देश्य है?
(a) यह ग्राहक पहचान के लिए प्रयोग किया जाता है
(b) इसका उपयोग बैंकों के CRR में वृद्धि के लिए किया जाता है
(c) इसका उपयोग मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया जाता है
(d) यह तरलता को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय बैंक द्वारा उपयोग किया जाता है
(e) दोनों (a) और (c)

Q12. निम्न में से कौन सा कार्ड क्रेडिट जोखिम से मुक्त है?
(a) क्रेडिट कार्ड
(b) डेबिट कार्ड
(c) प्रीपेड कार्ड
(d) चार्ज कार्ड
(e)दोनों (c) और (d)

Q13. FATF अपने सदस्य न्यायालय के मंत्रियों द्वारा______ में स्थापित एक अंतर-सरकारी संस्था. 
(a) 1999
(b) 1976
(c) 1982
(d) 1995
(e) 1989

Q14. FATF का मुख्यालय कहाँ है?
(a) न्यूयॉर्क, यूएसए
(b) पेरिस, फ्रांस
(c) जिनेवा, स्विट्जरलैंड
(d) इटली, रोम
(e) वियना, ऑस्ट्रिया

Q15. नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) का मुख्यालय ______ में स्थित है .
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) हैदराबाद
(d) चेन्नई
(e) कोलकाता

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

IBPS RRBs Exam 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_6.1