Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दस व्यक्ति दो पंक्तियों में इस प्रकार बैठे हैं हैंम जिस से पंक्ति 2 में M, N, O, P, Q बैठे हैं और वे सभी उत्तर की ओर उन्मुख हैं और पंक्ति 1 में D, E, F, G, H बैठे हैं और वे सभी दक्षिण की ओर उन्मुख हैं. उन सभी की आयु भिन्न है 15, 20, 23, 30, 33, 35, 38, 45 ,49, 50 लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
M और Q के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं और या तो M या Q किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है. G, 20 वर्ष का है और वह H के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. न तो H न ही F, M और Q के विपरीत बैठे हैं Q सबसे बड़ा नहीं है. केवल G और F को छोड़कर कोई भी दो व्यक्ति वर्णक्रम के अनुसार साथ नहीं बैठे हैं. P की आयु 11 का गुणक है. G, N के विपरीत बैठा है जिसकी आयु 7 का गुणक है. सबसे छोटे व्यक्ति और 35 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. 49 वर्ष वाले व्यक्ति और सबसे छोटे व्यक्ति के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं. O की आयु H की आयु के दोगुनी है. उस व्यक्ति की आयु एक अभाज्य संख्या है जो Q के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के सामने बैठा है. M की आयु H और O की आयु के योग के समान है. H और F के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है.
Q1. F की आयु क्या है?
(a) 23 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 45 वर्ष
(d) 15 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा है?
(a) H
(b) O
(c) E
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन E के ठीक बाएं बैठा है?
(a) P
(b) O
(c) कोई नहीं
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. दी गई व्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) E- 50
(b) M- 45
(c) F- 33
(d) D- 49
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन 33 वर्ष का है?
(a) H
(b) G
(c) P
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक परिवार में आठ सदस्य हैं, जिसमें दो विवाहित युग्म हैं. इस परिवार में तीन पीढियां हैं और इसमें केवल तीन महिलाएं हैं. A, G का दादा है जो H का भतीजा/भांजा है. C, E का ब्रदर इन लॉ है जो अविवाहित है. F, D का पिता है. B, H की माँ है जो D की सिस्टर इन लॉ है. H अविवाहित है. A की केवल एक पुत्री है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन D का पति है?
(a) A
(b) E
(c) C
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन E का भतीजा/भांजा है?
(a) D
(b) B
(c) A
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. यदि R, F की पत्नी है, तो C, R से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माँ
(b) सन-इन लॉ
(c) सिसिटर इन लॉ
(d) डॉटर इन लॉ
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (9-12): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दो मित्र नेहा और शिवानी अपनी सहेली प्रिया के घर जाते हैं. नेहा बिंदु A से पश्चिम दिशा की ओर चलना शुरू करती है और बिंदु B पर पहुचने के लिए पश्चिम दिशा की ओर चलना शुरू करती है 5 मी चलती है. बिंदु B से वह दायें मुडती है और बिंदु C पर पहुचने के लिए 10मी चलती है, फिर वह दो बार क्रमागत रूप से बाएं मुडती है और क्रमश: 12मी और 15मी चलती है और बिंदु E पर पहुचती है, फिर वह अंत में बाएं मुडती है और प्रिया के घर पहुचने के लिए 8मी चलती है. शिवानी बिंदु P से उत्तर दिशा की में चलना शुरू करती है और बिंदु Q पर पहुचने के लिए 10मी चलती है, फिर वह पूर्व दिशा की और उमुद्ती है और बिंदु R पर पहुचने के लिए 5मी चलती है. बिंदु R से वह बाएं मुडती है और बिंदु S पर पहुचने के लिए 8मी चलती है. बिंदु S से वह पश्चिम दिशा की ओर चालित है और प्रिया के घर पहुचने के लिए 11मी चलती है.
Q9. बिंदु Q और प्रिया के घर के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 15मी
(b) 11मी
(c) 10मी
(d)7मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. बिंदु P के संदर्भ में बिंदु A कि दिशा क्या है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) उत्तर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. बिंदु B के संदर्भ में प्रिया के घर की दिशा और न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 8m, उत्तर-पूर्व
(b) √21m, दक्षिण-पूर्व
(c) 10m, उत्तर
(d) √41m, दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. बिंदु C के संदर्भ में बिंदु R की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (13-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में दिए गए कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. दिए गए निष्कर्षों का अध्यन कीजिये और उत्तर दीजिये –
(a) यदि केवल निषकर्ष I सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य हैं
(c) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य है.
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(e) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.
Q13. कथन: J<O=B>M, A>Q<J, I≤M.
निष्कर्ष: I. A>M II. O>I
Q14. कथन: S<Z, R≥C≤Z, Q>S, C>K.
निष्कर्ष: I. R>Q II. K<R
Q15. कथन: Q>M, J=R, J<Q>S≤A
निष्कर्ष: I. R>M II. R≤M