Topic – Series, Input-output
Direction (1-5): संख्याओं और प्रतीकों की निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
3 6 < 5 @ 2 # 4 1 > 3 & 7 8 ] 5 $ 9 ! 4 6 % 8 5 { 2 7 } 8 +
Q1. ऐसे कितने प्रतीक है, जिनके ठीक पहले एक अभाज्य संख्या है?
(a) चार
(b) सात
(c) पांच
(d) छह
(e) आठ
Q2. कौन सा तत्व बायें छोर से 8वें प्रतिक के दायें से छठा तत्व है?
(a) 8
(b) {
(c) %
(d) 5
(e) 2
Q3. @ और ! के बीच की सभी संख्याओं का योग क्या है?
(a) 40
(b) 38
(c) 37
(d) 41
(e) 39
Q4. यदि हम दी गई शृंखला में से सभी विषम संख्याओं को हटा दें, तो कौन सा तत्व दायें छोर से चौथी संख्या के बायें से पांचवाँ तत्व होगा?
(a) $
(b) ]
(c) 8
(d) &
(e) >
Q5. ऐसी कितनी विषम संख्याएँ हैं जिनके ठीक पहले एक सम संख्या है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-10): जब एक संख्या व्यवस्था मशीन को संख्याओं की एक इनपुट लाइन दी जाती है, तो यह उन्हें एक विशेष नियम का पालन करते हुए व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण है।
इनपुट: 64533 75894 35467 85434 61346
चरण I: 54633 85794 45367 45834 31646
चरण II: 85794 45367 45834 54633 31646
चरण III: 32579 28536 16583 15463 18164
चरण IV: 1079 1536 1283 1063 1064
चरण V: 1063 1064 1079 1283 1536
चरण VI: 6310 6410 9710 8321 6531
और चरण VI उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है। ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिए।
इनपुट: 23954 77874 15976 89336 75567
Q6. निम्नलिखित में से कौन पुनर्व्यवस्था के बाद दिए गए इनपुट का चरण III है?
(a) 32777 35576 18983 54517 36325
(b) 35576 18983 54517 36325 32777
(c) 32777 18983 35576 54517 36325
(d) 32777 35576 54517 18983 36325
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. पुनर्व्यवस्था के बाद दिए गए इनपुट के चरण VI में सबसे बड़ी और सबसे छोटी संख्या का योग क्या है?
(a) 14052
(b) 14042
(c) 13131
(d) 12942
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन, पुनर्व्यवस्था के बाद दिए गए इनपुट के क्रमशः चरण V में बायें छोर से तीसरी संख्या और चरण II में दायें छोर से दूसरी संख्या को दर्शाता है?
(a) 1277, 87774
(b) 1076, 55767
(c) 1376, 95176
(d) 1225, 93254
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. पुनर्व्यवस्था के बाद दिए गए इनपुट के चरण V में सबसे बड़ी और सबसे छोटी संख्या के बीच का अंतर क्या है?
(a) 652
(b) 658
(c) 731
(d) 655
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. कौन सी संख्या चरण II में बायें छोर से तीसरी है?
(a) 39836
(b) 55767
(c) 95176
(d) 87774
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-15): एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट लाइन दी जाती है, तो यह प्रत्येक चरण में एक विशेष नियम का पालन करते हुए पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण है (सभी संख्याएँ दो अंकों की संख्याएँ हैं)।
इनपुट: 85 19 sun 52 own these ample 57 narrow 11 buy 29
चरण I: 11 85 19 sun 52 own these 57 narrow buy 29 ample
चरण II: 52 11 85 19 sun these 57 narrow buy 29 ample own
चरण III: 19 52 11 85 sun these 57 narrow 29 ample own buy
चरण IV: 29 19 52 11 85 sun these 57 ample own buy narrow
चरण V: 57 29 19 52 11 85 these ample own buy narrow sun
चरण VI: 85 57 29 19 52 11 ample own buy narrow sun these
चरण VI उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है। ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिए।
इनपुट: 68 won appear 76 those now alone 66 52 is 92
Q11. कौन सा शब्द/संख्या चरण III में दायें छोर से पांचवें स्थान पर होगा?
(a) 76
(b) Those
(c) Won
(d) Alone
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित आउटपुट कौन-सी चरण संख्या होगी?
68 76 66 92 52 those alone appear is now won
(a) IV
(b) VI
(c) V
(d) III
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा चरण IV होगा?
(a) 76 66 92 52 68 won those alone appear is now
(b) 76 92 66 52 68 won those alone appear is now
(c) 76 66 92 68 52 won those alone appear is now
(d) 76 66 92 52 68 those won alone appear is now
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. चरण III में, यदि ’92’ एक निश्चित तरीके से ’68’ से संबंधित है और ’52’ उसी तरीके से ‘won’ से संबंधित है, तो ‘those’ उसी तरीके से निम्न में से किससे संबंधित होगा?
(a) Now
(b) 76
(c) Appear
(d) Is
(e) Alone
Q15. निम्नलिखित में से कौन पुनर्व्यवस्था का अंतिम चरण होगा?
(a) V
(b) VII
(c) VI
(d) VIII
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS: