Directions (1-5) : एक संगठन में पुरुषों का महिलाओं से 5:7 का अनुपात है. संगठन के सभी कर्मचारी विभिन्न स्तर पर कार्य करते हैं. (स्तर- I, II, III, IV, V). पुरुष कर्मचारियों के oकर्मचारी स्तर I पर कार्य करते हैं. स्तर II पर कार्य करने वाले पुरुष कर्मचारियों और स्तर IV पर कार्य करने वाले पुरुष कर्मचारियों के मध्य का अंतर 114 है, जबकि इन दोनों का योग 250 है. (स्तर II पर पुरुष कर्मचारी < स्तर IV पर पुरुष कर्मचारी). 9 पुरुष कर्मचारी स्तर V पर कार्य करते हैं, जो कुल पुरुष कर्मचारियों के 2% है. शेष पुरुष कर्मचारी स्तर III पर कार्य करते हैं. महिला कर्मचारियों का स्तर I पर कार्य करती हैं. स्तर II पर कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों की संख्या स्तर III पर कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों से 6 अधिक है. स्तर IV पर काम करने वाली महिला कर्मचारियों की संख्या समान स्तर पर पुरुष कर्मचारियों की संख्या से 2 अधिक है. स्तर V पर कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों की संख्या स्तर I पर कार्य करने वाले महिला कर्मचारियों के है.
Q1. स्तर II पर कार्य करने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 176
(b) 184
(c) 188
(d) 192
(e) 172
Q2. स्तर V पर कार्य करने वाली महिला कर्मचारी पूरे संगठन में कार्यरत कर्मचारियों के कितने प्रतिशत है?
Q3.स्तर I पर कार्य करने वाले पुरुष कर्मचारियों का स्तर V पर कार्यरत महिला कर्मचारियों से कितना अनुपात है?
(a) 15 : 16
(b) 14 : 15
(c) 15 : 17
(d) 17 : 19
(e) 18 : 19
Q4. स्तर I, स्तर II और स्तर III पर कार्यरत कर्मचारियों की कुल संख्या क्या है?
(a) 325
(b) 425
(c) 475
(d) 525
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. किस स्तर में महिला कर्मचारियों की संख्या स्तर III में कार्यरत पुरुष कर्मचारियों की संख्या के समान है?
(a) स्तर I
(b) स्तर II
(c) स्तर l III
(d) स्तर IV
(e) स्तर V
Direction (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Q6. 168 का 3/8×15÷5+?=549÷9+235(a) 163
(b) 199
(c) 107
(d) 126
(e) 173
Q11. रमन, लक्षमण से 15000 रूपये का ऋण लेता है. वह इस पर सहमत था कि वह पहले तीन वर्ष साधारण ब्याज पर 8% प्रतिवर्ष और चौथे वर्ष से चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक रूप से संयोजित) पर 10% प्रतिवर्ष ब्याज का भुगतान करेगा. रमन पांचवें वर्ष के अंत तक कुछ भी भुगतान नहीं करता है. यदि वर्ष पूरी राशि का भुगतान पांचवें वर्ष के अंत में करता है तो उसे कितनी राशि का भुगतान करना होगा? (रूपये में)
(a) 22506 रूपये
(b) 22105 रूपये
(c) 22900 रूपये
(d) 22500 रूपये
(e) 22450 रूपये
Q12. एक स्कीम में चार वर्ष के लिए साधारण ब्याज पर 9% की वार्षिक दर पर जब P रु. को निवेश करने पर अर्जित ब्याज, समान राशि (P रु.) को एक अन्य स्कीम में साधारण ब्याज पर 12% की वार्षिक दर पर दो वर्ष के लिए निवेश करने पर अर्जित ब्याज से 360 रु. अधिक है, P का मान क्या है ? (रु. में)
(a) 2000
(b) 3500
(c) 2500
(d) 4000
(e) 3000
Q13. कृष्णा ट्रेन द्वारा 25कि.मी/घंटा के साथ एक निश्चित दूरी तय करता है. और 4कि.मी/घंटा पर समान दूरी चल कर तय करता है. यदि पूरी यात्रा के लिए उसके द्वारा लिया गया समय 5 घंटे 48 मिनट है, तो उसे कुल कितनी दूरी तय की?
(a) 30 km
(b) 40 km
(c) 25 km
(d) 35 km
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions(14-15): निम्नलिखित प्रश्न में तीन कथन (A) या (I), (B) या (II), और (C) या (III) हैं। आपको यह निर्धारित करना है कि प्रश्नों का उत्तर देने के लिए कौन सा कथन पर्याप्त/आवश्यक हैं।
Q14. ट्रेन की गति कितनी है?
I. ट्रेन 18 सेकंड में एक पोल को पार करती है।
II. ट्रेन 36 सेकंड में बराबर लंबाई के एक प्लेटफॉर्म को पार करती है।
III. ट्रेन की लम्बाई 330 मीटर है।
(a) I और III केवल
(b) II और III केवल
(c) I और II केवल
(d) III और या तो I या II केवल
(e) तीन में से कोई दो
Q15. दो संख्या X और Y के मध्य कितना अंतर है?
I. X, अन्य संख्या Z से 20 प्रतिशत अधिक है।
II. Y, Z से 20 प्रतिशत कम है।
III. Y और Z का योग 72 है.
(a) केवल I और II की आवश्यकता है
(b) केवल I और III की आवश्यकता है
(c) I, II और III सभी मिलाकर आवश्यक हैं
(d) I, II और III में से किसी दो की आवश्यकता है
(e) यहां तक कि सभी I, II और III के साथ मिलकर उत्तर नहीं दिया जा सकता है
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF’s of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams