Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Mains Pattern Based...

IBPS RRB PO Mains Pattern Based Questions | Quantitative Aptitude Quiz for IBPS RRB Clerk Mains: 4th October 2018

IBPS RRB PO Mains Pattern Based Questions | Quantitative Aptitude Quiz for IBPS RRB Clerk Mains
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.


Direction (1-5): – नीचे दिए गए बार ग्राफ़ में नाटक में चार अलग-अलग रोल में प्ले करने लेने वाले कुल व्यक्तियों (पुरुष + महिलाओं) और क्रमशः इन रोलों को प्ले करने वाले पुरुषों की संख्या को दर्शाया गया हैं। आंकड़े का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।  
नोट: एक व्यक्ति केवल एक रोल प्ले करता है एक से अधिक नहीं। Bar graph given below shows 

IBPS RRB PO Mains Pattern Based Questions | Quantitative Aptitude Quiz for IBPS RRB Clerk Mains: 4th October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1



Q1. बुनकर, चित्रकार और किसान का मिलकर रोल प्ले करने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या का चित्रकार और बढ़ई का मिलाकर रोल प्ले करने वाले महिलाओं की कुल संख्या के मध्य अनुपात ज्ञात कीजिए।  
 (a) दिए गए विकल्पों में से कोई भी नहीं
(b) 12: 53
(c) 53 : 12
(d) 23 : 8
(e) 51: 14


Q2. बुनकर और बढ़ई का मिलकर रोल प्ले करने वाले पुरुषों की कुल संख्या, बढ़ई और किसान का मिलकर रोल प्ले करने वाले व्यक्तियों (पुरुष + महिला) की कुल संख्या से कितना कम है?
 (a) 90
(b) 190
(c) 180
(d) दिए गए विकल्पों में से कोई भी नहीं
(e) 290


Q3. चित्रकार और किसान का मिलकर रोल प्ले करने वाले पुरुषों की कुल संख्या, समान रोल प्ले करने वाली कुल महिलाओं का कितना प्रतिशत है   
 (a) 1693/13%
(b) दिए गए विकल्पों में से कोई भी नहीं
(c) 1962/13%
(d) 168%
(e) 196%


Q4. बढ़ई का रोल प्ले करने वाले कुल पुरुषों और महिलाओं में से, क्रमश: 50% और 2847% अपने प्रदर्शन के लिए सम्मानित किए गए थे। प्रदर्शन के लिए सम्मानित नहीं किए जाने वाले कुल व्यक्तियों (पुरुषों + महिलाओं) को ज्ञात कीजिए जो यह रोल प्ले करने वाले (पुरुष + महिला) की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है? 
(a) 40%
(b) 49.75%
(c) 69.375%
(d) 59.375%
(e) 79.5%


Q5. सभी रोल मिलकर प्ले करने वाली महिलाओं की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।   
 (a) 80
(b) 75
(c) 65
(d) 85
(e) 90


Q6. एक बर्तन में 60 लीटर शुद्ध शहद है। यदि शुद्ध शहद का m लीटर, पानी के  n लीटर से बदला जाता है, तो शहद से पानी का अनुपात 10:1 हो जाता है और यदि शुद्ध शहद का 2 लीटर, पानी के n लीटर द्वारा बदला जाता है, तो शहद से पानी का अनुपात 8:1 हो जाता है,  ‘m + n’ का अनुपात ज्ञात कीजिए। 
 (a) 10
(b) 12
(c) 15
(d) 30
(e) 20 


Q7. कार की कीमत 3,25,000 रुपये है। इसके मूल्य के 85% का बीमा किया जा सकता है। एक दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और बीमा कंपनी ने बीमा का 90% भुगतान किया। तो कार की कीमत और प्राप्त राशि के मध्य अंतर कितना था?
 (a) 32,500 रु
(b) 48,750 रु
(c) 76,375 रु
(d) 81,250 रु
(e) 72,375 रु


Q8. नितिन ने पहले तीन वर्षों के लिए 6% प्रति वर्ष की दर से, अन्य 5 वर्षों के लिए 9% प्रति वर्ष की दर पर और आठ से अधिक वर्ष की अवधि के लिए 13% प्रति वर्ष की दर से कुछ राशि उधार ली। यदि 11 वर्षों के अंत में उसके द्वारा भुगतान कुल ब्याज 8160 रु है, तो उसके द्वारा उधार ली गई राशि कितनी है?  
(a) 8000 रु
(b) 10,000 रु
(c) 12,000 रु
(d) 10,500 रु
(e) 14,000 रु


Q9. शब्द ‘JUDGE’ के वर्णों को ऐसे कितने प्रकार व्यवस्थित किया जा सकता कि स्वर हमेशा एकसाथ आये?   
 (a) 48
(b) 120
(c) 124
(d) 160
(e) 240


Q10. एक बॉक्स में 2 सफेद गेंदे, 3 काली गेंदे और 4 लाल गेंदे हैं। बॉक्स से 3 गेंदों को कितने प्रकार से निकाला जा सकता है, यदि निकाली गई गेंदों में से कम से कम एक काली गेंद हो? 
 (a) 32
(b) 48
(c) 64
(d) 96
(e)128 


Directions (11-15): इन प्रश्नों में, दो समीकरण I और II दिए गए हैं। दोनों समीकरणों को हल कीजिए और उत्तर दीजिए- 
(a) x ≥ y
(b) x ≤ y
(c) x < y
(d) x > y
(e) x = y या x और y के मध्य कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता।

Q11. I. x² – 208 = 233
    II. y² + 47 – 371 = 0

Q12. I. x² – 11x + 24 = 0
    II. 2y² – 9y + 9 = 0

Q13. I. x³ × 13 = x² × 247
    II. y1/3 × 14 = 294 ÷ y2/3

IBPS RRB PO Mains Pattern Based Questions | Quantitative Aptitude Quiz for IBPS RRB Clerk Mains: 4th October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1



 

IBPS RRB PO Mains Pattern Based Questions | Quantitative Aptitude Quiz for IBPS RRB Clerk Mains: 4th October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1


Check Detailed Solutions Here
                                IBPS RRB PO Mains Pattern Based Questions | Quantitative Aptitude Quiz for IBPS RRB Clerk Mains: 4th October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_7.1 IBPS RRB PO Mains Pattern Based Questions | Quantitative Aptitude Quiz for IBPS RRB Clerk Mains: 4th October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
       IBPS RRB PO Mains Pattern Based Questions | Quantitative Aptitude Quiz for IBPS RRB Clerk Mains: 4th October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_9.1


    Print Friendly and PDF

    IBPS RRB PO Mains Pattern Based Questions | Quantitative Aptitude Quiz for IBPS RRB Clerk Mains: 4th October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_11.1