Direction (1-5): – नीचे दिए गए बार ग्राफ़ में नाटक में चार अलग-अलग रोल में प्ले करने लेने वाले कुल व्यक्तियों (पुरुष + महिलाओं) और क्रमशः इन रोलों को प्ले करने वाले पुरुषों की संख्या को दर्शाया गया हैं। आंकड़े का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नोट: एक व्यक्ति केवल एक रोल प्ले करता है एक से अधिक नहीं। Bar graph given below shows
Q1. बुनकर, चित्रकार और किसान का मिलकर रोल प्ले करने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या का चित्रकार और बढ़ई का मिलाकर रोल प्ले करने वाले महिलाओं की कुल संख्या के मध्य अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) दिए गए विकल्पों में से कोई भी नहीं
(b) 12: 53
(c) 53 : 12
(d) 23 : 8
(e) 51: 14
Q2. बुनकर और बढ़ई का मिलकर रोल प्ले करने वाले पुरुषों की कुल संख्या, बढ़ई और किसान का मिलकर रोल प्ले करने वाले व्यक्तियों (पुरुष + महिला) की कुल संख्या से कितना कम है?
(a) 90
(b) 190
(c) 180
(d) दिए गए विकल्पों में से कोई भी नहीं
(e) 290
Q3. चित्रकार और किसान का मिलकर रोल प्ले करने वाले पुरुषों की कुल संख्या, समान रोल प्ले करने वाली कुल महिलाओं का कितना प्रतिशत है
(a) 1693/13%
(b) दिए गए विकल्पों में से कोई भी नहीं
(c) 1962/13%
(d) 168%
(e) 196%
Q4. बढ़ई का रोल प्ले करने वाले कुल पुरुषों और महिलाओं में से, क्रमश: 50% और 2847% अपने प्रदर्शन के लिए सम्मानित किए गए थे। प्रदर्शन के लिए सम्मानित नहीं किए जाने वाले कुल व्यक्तियों (पुरुषों + महिलाओं) को ज्ञात कीजिए जो यह रोल प्ले करने वाले (पुरुष + महिला) की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 40%
(b) 49.75%
(c) 69.375%
(d) 59.375%
(e) 79.5%
Q5. सभी रोल मिलकर प्ले करने वाली महिलाओं की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 80
(b) 75
(c) 65
(d) 85
(e) 90
Q6. एक बर्तन में 60 लीटर शुद्ध शहद है। यदि शुद्ध शहद का m लीटर, पानी के n लीटर से बदला जाता है, तो शहद से पानी का अनुपात 10:1 हो जाता है और यदि शुद्ध शहद का 2 लीटर, पानी के n लीटर द्वारा बदला जाता है, तो शहद से पानी का अनुपात 8:1 हो जाता है, ‘m + n’ का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 10
(b) 12
(c) 15
(d) 30
(e) 20
Q7. कार की कीमत 3,25,000 रुपये है। इसके मूल्य के 85% का बीमा किया जा सकता है। एक दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और बीमा कंपनी ने बीमा का 90% भुगतान किया। तो कार की कीमत और प्राप्त राशि के मध्य अंतर कितना था?
(a) 32,500 रु
(b) 48,750 रु
(c) 76,375 रु
(d) 81,250 रु
(e) 72,375 रु
Q8. नितिन ने पहले तीन वर्षों के लिए 6% प्रति वर्ष की दर से, अन्य 5 वर्षों के लिए 9% प्रति वर्ष की दर पर और आठ से अधिक वर्ष की अवधि के लिए 13% प्रति वर्ष की दर से कुछ राशि उधार ली। यदि 11 वर्षों के अंत में उसके द्वारा भुगतान कुल ब्याज 8160 रु है, तो उसके द्वारा उधार ली गई राशि कितनी है?
(a) 8000 रु
(b) 10,000 रु
(c) 12,000 रु
(d) 10,500 रु
(e) 14,000 रु
Q9. शब्द ‘JUDGE’ के वर्णों को ऐसे कितने प्रकार व्यवस्थित किया जा सकता कि स्वर हमेशा एकसाथ आये?
(a) 48
(b) 120
(c) 124
(d) 160
(e) 240
Q10. एक बॉक्स में 2 सफेद गेंदे, 3 काली गेंदे और 4 लाल गेंदे हैं। बॉक्स से 3 गेंदों को कितने प्रकार से निकाला जा सकता है, यदि निकाली गई गेंदों में से कम से कम एक काली गेंद हो?
(a) 32
(b) 48
(c) 64
(d) 96
(e)128
Directions (11-15): इन प्रश्नों में, दो समीकरण I और II दिए गए हैं। दोनों समीकरणों को हल कीजिए और उत्तर दीजिए-
(a) x ≥ y
(b) x ≤ y
(c) x < y
(d) x > y
(e) x = y या x और y के मध्य कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता।
Q11. I. x² – 208 = 233
II. y² + 47 – 371 = 0
Q12. I. x² – 11x + 24 = 0
II. 2y² – 9y + 9 = 0
Q13. I. x³ × 13 = x² × 247
II. y1/3 × 14 = 294 ÷ y2/3