Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Mains Pattern Based...

IBPS RRB PO Mains Pattern Based Questions | Quantitative Aptitude Quiz for IBPS RRB Clerk Mains

IBPS RRB PO Mains Pattern Based Questions | Quantitative Aptitude Quiz for IBPS RRB Clerk Mains
RRB Clerk Mains 2018  परीक्षा के लिए अपनी तैयारी के लिए हाल ही में आयोजित  IBPS RRB PO Mains के समान पैटर्न और स्तर के आधार पर मात्रात्मक योग्यता प्रश्नों के साथ अभ्यास करें। इस प्रश्नोत्तरी में IBPS RRB PO Mains Exam परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर Inequality, Data Interpretation and Arithmetic Word Problems based हैं। अत:, प्रतीक्षा न करें … अभी SE अभ्यास करना शुरू करें और आरआरबी क्लर्क मेन परीक्षा के लिए अपनी तैयारी का परीक्षण करें !!!  



Directions (1-5):  दी गई तालिका में एक सप्ताह में अलग-अलग दिनों में चार अलग-अलग गेस्ट ट्यूटर्स (X, Y, Z और A) द्वारा ली गई कक्षाओं की संख्या और प्रत्येक कक्षा के लिए उन्हें भुगतान मानदंड को दर्शाया गया है। 

IBPS RRB PO Mains Pattern Based Questions | Quantitative Aptitude Quiz for IBPS RRB Clerk Mains | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q1. एक सप्ताह में A द्वारा ली गई कक्षाओं की संख्या का X द्वारा ली गई कक्षाओं की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए। 
(a) 11 : 9
(b) 9 : 7
(c) 9 : 11
(d) 10 : 9
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q2. यदि A को अपने पाठ्यक्रम के पूरा करने के लिए 2.28 लाख रुपये के मानदंड का भुगतान किया गया है तो, उसके द्वारा ली गई कक्षाओं की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) उपरोक्त में से कोई नहीं
(b) 38
(c) 42
(d) 48
(e) 32


Q3. यदि Z दो सप्ताह के लिए पढ़ाता है और यदि X एक सप्ताह के लिए पढ़ाता है, तो उसके भुगतान मानदंड के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए।    
(a) 36,000 रु
(b) 42,000 रु
(c) 24,000 रु
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(e) 32,000 रु


Q4. यदि Y अपने पाठ्यक्रम के पूरा करने के लिए 4.5 लाख रुपये के मानदंड का भुगतान करता है और Y अपने पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए 5 सप्ताह का समय लेता है। तो एक सप्ताह में Y और Z के भुगतान मानदंड का औसत, 2 सप्ताह में X के भुगतान मानदंड का लगभग कितना प्रतिशत है?   
(a) 1432/3 %
(b)  1821/3%
(c)  1232/7%
(d) 1661/3%
(e) 1662/3%


Q5. यदि Y एक विशेष सप्ताह में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को 2 कक्षाएं लेता है, तो इस सप्ताह में X का भुगतान मानदंड, Y के भुगतान मानदंड का कितना प्रतिशत है? 
 (a) 37%
(b) 45%
(c) 42%
(d) 40%
(e) 50%






Directions (6-10): प्रत्येक प्रश्नों में दो समीकरण (I) और (II) दिए गए हैं। दोनों समीकरणों को हल कीजिए और उत्तर दीजिए। 




Q6   I. 2x^2+28=15x 
II. -17y+36=-2y^2


(a) x ≥ y
(b) x और y के मध्य कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता।
(c) x > y
(d) x < y
(e) x ≤ y




Q7. I. x^2+12x=-32
     II. y^2/18+y/2=-1 
(a) x ≤ y
(b) x > y
(c) x ≥ y
(d) x < y
(e) x और y के मध्य कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता।




Q8. I. x^2-11x+24=0
II. 2y^2-9y+9=0
          
(a) x और y के मध्य कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता।
(b) x ≥ y
(c) x ≤ y
(d) x > y
(e) x < y


Q9. I. 12/√x-23/√x=5√x 
II. √y/12-(5√y)/12=1/√y 
        
 (a) x ≥ y
(b) x < y
(c) x और y के मध्य कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता।
(d)  x > y
(e) x ≤ y


Q10.  I. 2x^2=x+15
   II.2y^2=3y+20  
        
 (a) x ≤ y
(b) x > y
(c) x ≥ y
(d) x और y के मध्य कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता।
(e) x < y




Q11.यदि A, B और C के निवेश का अनुपात 3 : 5 : 8 के अनुपात में हैं और A, B और C के निवेश का समय क्रमश: 100/3%,80% और 25% हैं, और A का लाभ 4800 है, तो C का लाभ कितना होगा? 
 (a) 25,600
(b) 15,600
(c) 24,800
(d) 22,500
(e) 26,700


Q12. A और B एक कार्य को क्रमश: 25 दिन और 30 दिन में कर सकते हैं। वे मिलकर कार्य करना आरंभ करते हैं, लेकिन कुछ दिनों के बाद A कार्य छोड़ देता है। B अकेले शेष कार्य 8 दिनों में करता है। तो ज्ञात कीजिए, कितने दिनों के बाद A ने कार्य छोड़ा था?   
 (a) 12 दिन
(b) 8 दिन
(c) 10 दिन
(d) 16 दिन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. एक व्यापारी ने अपने समान का मूल्य, क्रय मूल्य से 20% अधिक अंकित किया। उसने अंकित मूल्य पर स्टॉक का आधा हिस्सा बेचा। अंकित मूल्य पर 20% की छूट पर एक चौथाई और अंकित मूल्य पर 40% की छूट पर शेष समान बेचता है, तो उसका लाभ है – 
(a) 2.5 %
(b) 2.2 %
(c) 2 %
(d) 1.9 %
(e) इनमे से कोई नहीं

Q14. सतीश ने निश्चित दर पर 2 वर्ष के लिए साधारण ब्याज पर 16000 रुपये का निवेश किया और 4800 रुपये का ब्याज प्राप्त किया, यदि उसने एक योजना में कुल राशि (मूलधन+ ब्याज) का निवेश किया है, तो आरंभिक दर पर ब्याज दर 5% अधिक देती चक्रवृद्धि ब्याज पर देती है। तो 2 वर्ष के बाद सतीश द्वारा प्राप्त कुल ब्याज ज्ञात कीजिए।   
 (a) 9252 रु
(b) 9225 रु
(c) 9512 रु
(d) 925 रु
(e) 9152 रु


Q15. पिता और पुत्र की आयु का योग 50 वर्ष है। 8 वर्ष पूर्व, उस समय उनकी आयु का गुणनफल पिता की आयु दोगुना था, तो पिता और पुत्र की वर्तमान आयु क्रमश: (वर्ष में) है –   
 (a) 39,6
(b) 35,10
(c) 36,9
(d) 40,10
(e) इनमे से कोई नहीं




Check Detailed Solutions Here
                                IBPS RRB PO Mains Pattern Based Questions | Quantitative Aptitude Quiz for IBPS RRB Clerk Mains | Latest Hindi Banking jobs_5.1 IBPS RRB PO Mains Pattern Based Questions | Quantitative Aptitude Quiz for IBPS RRB Clerk Mains | Latest Hindi Banking jobs_6.1
       IBPS RRB PO Mains Pattern Based Questions | Quantitative Aptitude Quiz for IBPS RRB Clerk Mains | Latest Hindi Banking jobs_7.1


    Print Friendly and PDF

    IBPS RRB PO Mains Pattern Based Questions | Quantitative Aptitude Quiz for IBPS RRB Clerk Mains | Latest Hindi Banking jobs_9.1