Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Mains paper Analysis...

IBPS RRB PO Mains paper Analysis : पिछले 3 वर्षों के पेपर विश्लेषण और ट्रेंड

IBPS RRB PO Mains paper Analysis : पिछले 3 वर्षों के पेपर विश्लेषण और ट्रेंड | Latest Hindi Banking jobs_3.1

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) आगामी 30 जनवरी 2021 को IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा 2021 आयोजित करेगा। इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस वर्ष के IBPS RRB मेन्स परीक्षा के Probationary officer पद के लिए difficulty level क्या हो सकता है। इस आर्टिकल में, हम उम्मीदवारों को आगामी IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा 2021 का एक overview प्रदान करने के लिए IBPS RRB PO 2021 Analysis को देखेंगे। 

IBPS RRB PO मेन्स पेपर Analysis 2021

IBPS RRB PO Mains 2021 परीक्षा 30 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाली है। उम्मीदवार अपनी तैयारी के अंतिम चरण में हैं और उनके लिए यह जानना बेहद आवश्यक है कि इस वर्ष के मेन्स एग्जाम का difficulty level क्या हो सकता है। इस वर्ष के IBPS RRB PO मेन्स एग्जाम का विश्लेषण करने से पहले आइए, IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा के पिछले वर्ष के परीक्षा विश्लेषण को देखते हुए यह जानने की कोशिश करते हैं कि IBPS अपने IBPS RRB मेन्स परीक्षा के लिए Probationary officers का क्या ट्रेंड फॉलो कर रहा है। 


Also Check,

IBPS RRB Test Series 2020-21 RRB Scale-I Prelims Online Test Series

IBPS RRB PO Mains Exam Analysis 2019

IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा 2019 में 200 अंकों के objective test में पांच सेक्शन थे। जिसके लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट की अवधि दी गई थी। परीक्षा का overall difficulty level मध्यम से आसान था। Quantitative aptitude , English language and general awareness के सेक्शन computer knowledge और reasoning ability की तुलना में अधिक challenging थें। आइए हम  IBPS RRB PO Mains परीक्षा 2019 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों द्वारा किए गए गुड अटेम्प्ट्स पर एक नजर डालें…

गुड अटेम्प्ट्स

 

  
    सेक्शन

      गुड अटेम्प्ट     

Hindi Language

25-29

English Language

23-26

Reasoning

27-31

Quantitative Aptitude

19-24

Computer Knowledge

26-29

General Awareness

27-32

TOTAL

109-123

 

IBPS RRB PO Mains Exam Analysis 2018

IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा 2018 का overall difficulty level मध्यम था। Quantitative aptitude और Hindi language के सेक्शन में English language, reasoning, computer knowledge और general awareness जैसे अन्य सेक्शन की तुलना में high difficulty level थे। आइए अब हम IBPS RRB PO मेन्स एग्जाम 2018 में उम्मीदवारों द्वारा किए गए गुड अटेम्प्ट्स पर एक नजर डालें…

गुड अटेम्प्ट्स

सेक्शन गुड अटेम्प्ट
Hindi Language 20-25
English Language 23-27
Reasoning 21-26
Quantitative Aptitude 17-23
Computer Knowledge 19-24
General Awareness 23-29
TOTAL 117-131

IBPS RRB PO Mains Exam Analysis 2017

IBPS RRB PO Mains 2017 परीक्षा मध्यम से कठिन स्तर की थी। Numerical ability और reasoning का स्तर कई छात्रों के लिए surprise कर देने वाला था, जबकि दूसरी ओर general awareness और computer knowledge राहत देने वाले थे।

गुड अटेम्प्ट्स

SECTIONS GOOD ATTEMPTS
Hindi Language 21-24
Reasoning 12-15
Numerical Ability 10-12
Computer Knowledge 33-35
General Awareness 28-31
English Language 19-22
TOTAL 121-126


IBPS RRB PO Mains Exam
Analysis Trend

IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा के पिछले वर्ष के परीक्षा विश्लेषण को देखने के बाद हम स्पष्ट रूप से उन ट्रेंड का विश्लेषण कर सकते हैं जो इंस्टीटयूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन द्वारा IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा के लिए फॉलो किया जा रहा हैं। IBPS में English language और quantitative aptitude प्रत्येक वर्ष challenging होते हैं। दूसरी ओर, IBPS ने reasoning ability और general awareness के सेक्शन में leniency दिखाई देती है। इस वर्ष भी यह उम्मीद की जा रही है कि अन्य वर्गों की तुलना में quantitative aptitude और English language जैसे सेक्शन अधिक challenging होंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी सेक्शन / विषयों का अच्छी तरह से अध्ययन करें और अपनी तैयारी के दौरान किसी भी प्रकार की leniency न दिखाएं। आइए अब हम उन good attempts पर  नजर डालें जो उम्मीदवारों को IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण करने के लिए होने चाहिए।


IBPS RRB PO Mains 2021: Good Attempts

सेक्शन गुड अटेम्प्ट
Hindi Language 22-26
Reasoning 13-16
Numerical Ability 12-14
Computer Knowledge 32-34
General Awareness 28-31
English Language 19-22
TOTAL 126-138

Cracker for IBPS RRB PO Mains 2021 | RRB Clerk Mains Complete eBook | Digital IBPS RRB PO eBooks in English by Adda247