क्या आप IBPS RRB प्रीलिम्स के लिए एक सही प्लान या स्ट्रेटेजी को फॉलो कर रहे है? क्या इस बार आपका लक्ष्य IBPS RRB 2019 है? यदि हाँ, तार्किक क्षमता बैंकिंग परीक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो अच्छी तरह से स्कोरिंग के लिए महत्वपूर्ण है। यह खंड प्रश्नों को हल करते समय किसी व्यक्ति के तर्क का परीक्षण करता है। प्रश्न के पैटर्न को क्रैक करने की आपकी तार्किक क्षमता की स्पष्टता पर एक अच्छा अंक निर्भर करता है। यह केवल तभी प्राप्त किया जा सकता है जब आप बिना असफल हुए रोजाना अभ्यास करें। इसलिए रीजनिंग एबिलिटी क्विज का अभ्यास करना न भूलें जो आपको bankersadda पर प्रदान की जा रही है।
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक आध्य्यन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक वर्गाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार व्यक्ति चार कोनों पर बैठे हैं, जो केंद्र की ओर उन्मुख हैं, और शेष चार जो भुजा के मध्य में बैठे हैं, केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख हैं। उनका जन्म समान महीने के समान दिन पर हुआ लेकिन विभिन्न वर्षों में हुआ। सभी की आयु आधार वर्ष अर्थात् 2018 से मानी जाती है। P 10 वर्ष का है और कोने पर बैठा है। P और जिसका जन्म वर्ष 1991 में हुआ के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। W उस व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो 27 वर्ष का है। V 8 वर्ष का है और R के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। R भुजा के मध्य में नहीं बैठा है। S उस व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो 18 वर्ष का है। T और P के ठीक बाएं स्थान पर बैठे व्यक्ति के मध्य आयु का अंतर 18 वर्ष है। R, S से 9 वर्ष छोटा है, S, जिसका जन्म 1988 में हुआ। Q उस व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो 4 वर्ष का है। S भुजा के मध्य में नहीं बैठा है।
Q1. Q और वह व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष है, के ठीक मध्य में कौन बैठा है?
(a) P
(b) S
(c) R
(d) V
(e) T
Q2. निम्नलिखित पाँच में से चार उपरोक्त व्यवस्था में उनकी बैठक व्यवस्था के आधार पर एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते है। निम्नलिखित में से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) U
(b) Q
(c) जिस व्यक्ति जन्म 2010 में हुआ
(d) जिस व्यक्ति की आयु 21 वर्ष है
(e) W
Q3. T के सन्दर्भ में V किस स्थान पर है?
(a) बाएं से तीसरा
(b) ठीक दाएं
(c) दाएं से दूसरा
(d) दाएं से तीसरा
(e) ठीक बाएं
Q4. S के दाईं ओर से गिने जाने पर, S और 1997 में जन्में व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
Q5. निम्नलिखित में से कौन, उस व्यक्ति के विकर्णत: विपरीत बैठा है जिसकी आयु 10 वर्ष है?
(a) जिस व्यक्ति का जन्म वर्ष 1991 में हुआ
(b) T
(c) जिस व्यक्ति का जन्म वर्ष 2010 में हुआ
(d) R
(e) S
Solution(1-5):
Sol.
S1. Ans.(d)
S2. Ans.(d)
S3. Ans.(a)
S4. Ans.(d)
S5. Ans.(b)
Directions (6–10):दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दी जाती है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट: 50 kindle 93 life gratification 46 decode 17 smart 32 78 image
चरण I: 17 50 kindle life graduate 46 decode smart 32 78 image 93
चरण II: 17 32 50 kindle life graduate 46 decode smart image 78 93
चरण III: 17 32 46 kindle life graduate decode smart image 50 78 93
चरण IV: 17 32 46 decode kindle life graduate image smart 50 78 93
चरण V: 17 32 46 decode graduate kindle image life smart 50 78 93
चरण VI: 17 32 46 decode graduate image kindle life smart 50 78 93
चरण VI is the last step of the rearrangement. As per the rules followed in the above steps, find out in each of the following questions the appropriate steps for the given input. Input for the questions.
इनपुट: 69 command octal 19 around 83 lost 50 about 75 bring 36
Q6. व्यवस्था को पूर्ण करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता होगी?
(a) X
(b) VIII
(c) IX
(d) VII
(e)इनमें से कोई नहीं
Q7. कौन-सी चरण संख्या का निम्नलिखित आउटपुट होगा?
19 36 50 about around command bring lost octal 69 75 83
(a) II
(b) VI
(c) V
(d) IV
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा, चरण I होगा?
(a) 19 36 50 command octal around lost about bring 69 75 83
(b) 83 69 command octal around lost 50 about 75 bring 36 19
(c) 19 69 about around command octal lost 50 75 bring 36 83
(d) 19 69 command octal around lost 50 about 75 bring 36 83
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन-सी अंतिम व्यवस्था होगी?
(a) 69 75 83 about around command lost octal 19 36 50
(b) 19 36 50 about around bring command lost octal 69 75 83
(c) 19 36 50 69 75 83 about around bring command lost octal
(d) 19 36 50 about lost around bring command octal 69 75 83
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. चरण IV में, निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द/संख्या (दाएं से) 7वें स्थान पर होगा?
(a) Octal
(b) Around
(c) 69
(d) Bring
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions (6-10):
(i) For numbers- In this input-output two numbers are rearranging in each step. Smallest number arrange at left end and highest number is arrange at right end, then in the next step second smallest number is arranged at left end and second highest number is arrange at right end. This process is continued till all numbers are arranges.
(ii) After arranging all numbers, words are arranged in a same way, two words are arrange in each step. The word is arranged alphabetical order at the left most end and the reverse alphabetical order at the rightmost end in each step. This process is continued till all words are arranged.
Input: 69 command octal 19 around 83 lost 50 about 75 bring 36
Step I: 19 69 command octal around lost 50 about 75 bring 36 83
Step II: 19 36 69 command octal around lost 50 about bring 75 83
Step III: 19 36 50 command octal around lost about bring 69 75 83
Step IV: 19 36 50 about command around lost bring octal 69 75 83
Step V: 19 36 50 about around command bring lost octal 69 75 83
Step VI: 19 36 50 about around bring command lost octal 69 75 83
S6.Ans.(e)
S7.Ans.(c)
S8.Ans.(d)
S9.Ans.(b)
S10.Ans.(b)
Direction (11-15): दिए गए प्रश्नों में, प्रतीक चिह्न #, &, @ और $ नीचे दर्शाए गए अर्थ के आधार पर प्रयोग किए गए हैं। दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
नोट: दिए गए निर्देश सटीक दिशाओं को दर्शाते हैं।
P#Q – P, Q की दक्षिण दिशा में है।
P@Q – P, Q की उत्तर दिशा में है।
P&Q – P, Q की पूर्व दिशा में है।
P$Q – P, Q की पश्चिम दिशा में है।
P£QS- P, QS लंबवत का मध्य बिंदु है।
बिंदु B, बिंदु C के $24मीटर दूरी पर है। बिंदु X£BC। बिंदु E, बिंदु F के @23 मीटर दूरी पर है। बिंदु B, बिंदु A के #10 मीटर दूरी पर है। बिंदु D, बिंदु E के &12 मीटर दूरी पर है। बिंदु H, बिंदु G के @5 मीटर दूरी पर है। बिंदु G, बिंदु F के $12 मीटर दूरी पर है। बिंदु C, बिंदु D के #15 मीटर दूरी पर है।
Q11. बिंदु A से बिंदु X के मध्य न्युनत्तम दूरी कितनी है?
(a) 16 मीटर
(b) 10 मीटर
(c) 2√61 मीटर
(d) 5√13 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. बिंदु G के सन्दर्भ में बिंदु D किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि बिंदु M, बिंदु C के @10 मीटर दूरी पर है, तो बिंदु E के सन्दर्भ में बिंदु M किस दिशा में है और उनके मध्य न्युनत्तम दूरी कितनी है?
(a) 13 मीटर, उत्तर-पश्चिम
(b) 15 मीटर, उत्तर
(c) 10 मीटर, दक्षिण-पश्चिम
(d) 13 मीटर, दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. बिंदु C के सन्दर्भ में बिंदु F किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. बिंदु G के सन्दर्भ में बिंदु A किस दिशा में है और उनके मध्य न्युनत्तम दूरी कितनी है?
(a) 18 मीटर, उत्तर
(b) 15 मीटर, उत्तर-पूर्व
(c) 13 मीटर, दक्षिण
(d) 19 मीटर, दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions (11-15):
S11. Ans.(c)
S12. Ans.(a)
S13. Ans.(d)
S14. Ans.(b)
S15. Ans.(a)
If you are preparing for Bank exams, then you can also check out a video for Reasoning below:
You may also like to Read: