Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘run with fear’ को ‘la ac df’ के रूप में लिखा जाता है,
‘run your all domestic business’ को ‘oq pr rs ac tp’ के रूप में लिखा जाता है,
‘fall with your all friends’ को ‘tp df rs ge hg’ के रूप में लिखा जाता है और
‘close your business’ को ‘rt tp pr’ के रूप में लिखा जाता है
Q1. दी गई कूट भाषा में ‘business’ का कूट क्या है?
(a) oq
(b) rs
(c) pr
(d) ac
(e) tp
Q2. ‘close all your domestics’ को किस रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) tp rt rs oq
(b) rt ac rs ge
(c) df rt rs oq
(d) rt ac pr oq
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. ‘hg’ किसका कूट है?
(a) with
(b) your
(c) friends
(d) fall
(e) या तो ‘fall’ या ‘friends’
Q4. ‘keep your fear’ का कूट निम्नलिखित में से क्या हो सकता है?
(a) tp la rt
(b) la df oq
(c) lb la tp
(d) ge la ac
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. ‘tp oq pr’ किसका कूट है?
(a) all your business
(b) close your business
(c) your domestic business
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
एक संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को जब संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण हैं।
इनपुट: 75 16 56 29 48 31 64 97 26 57
चरण I: 92 75 56 48 31 64 97 26 57 17
चरण II: 13 92 75 56 48 64 97 57 17 27
चरण III: 75 13 92 75 56 64 97 17 27 49
चरण IV: 57 75 13 92 64 97 17 27 49 57
चरण V: 79 57 75 13 92 17 27 49 57 65
उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिये गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।
इनपुट: 86 12 53 22 45 19 32 29 74 93
Q6. उपरोक्त इनपुट में निम्नलिखित में से कौन-सा अंतिम चरण है?
(a) III
(b) VI
(c) IV
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा चरण है?
चरण: 54 92 91 86 53 74 93 13 23 33
(a) VI
(b) III
(c) IV
(d) V
(e) इस प्रकार का कोई चरण नहीं है
Q8. चरण IV में दाएं छोर से चौथा तत्व कौन-सा है?
(a) 13
(b) 91
(c) 86
(d) 93
(e) 54
Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व चरण II में 91 और 32 के ठीक बीच स्थित है?
(a) 13
(b) 86
(c) 53
(d) 23
(e) 74
Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा इनपुट का पाँचवां चरण है?
(a) 39 35 54 33 75 87 92 91 13 23
(b) 39 35 33 75 87 54 92 91 13 23
(c) 39 91 13 23 33 35 54 92 75 87
(d) 39 35 23 33 54 92 91 13 75 87
(e) 39 35 54 92 91 13 23 33 75 87
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
एक निश्चित कूट में
‘chilli hot make paper’ को ‘lp pk ks st’ के रूप में लिखा जाता है.
‘ eat hot make burn’ को ‘ir ks fu lp’ के रूप में लिखा जाता है.
‘paper damage eat jab’ को ‘gt ir gb pk’ के रूप में लिखा जाता है.
‘make liver damage choke’ को ‘gt xz lo ks’ के रूप में लिखा जाता है.
Q11. ‘liver’ के लिए कूट क्या है?
(a) gt
(b) xz
(c) lo
(d) ks
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q12. निम्नलिखित में से कौन ‘burn is hot’ को प्रस्तुत कर सकता है?
(a) fu lp st
(b) fu py lo
(c) re lp gt
(d) fu xz re
(e) lp re fu
Q13. ‘pk’ के लिए कूट है:
(a) make
(b) paper
(c) hot
(d) damage
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q14. ‘chilli’ के लिए कूट क्या है?
(a) lp
(b) pk
(c) st
(d) ks
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q15. निम्नलिखित में से कौन ‘damage eat hot’ को दर्शाता है?
(a) ir gt lp
(b)ni gt st
(c) ir gt lo
(d) pk ir gt
(e) gt pk lp