Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB पीओ मेंस (Mains) और...

IBPS RRB पीओ मेंस (Mains) और क्लर्क मेंस का डिटेल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न (IBPS RRB Clerk Mains Syllabus in Hindi)

 IBPS RRB पीओ मेंस (Mains) और क्लर्क मेंस का डिटेल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न (IBPS RRB Clerk Mains Syllabus in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB Syllabus 2021 | IBPS RRB 2021 PO and Clerk Detailed Syllabus and Exam Pattern

IBPS RRB Syllabus & Exam Pattern 2021: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने IBPS RRB PO मेंस परीक्षा का आयोजन कर लिया है. IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा – 25 सितंबर को अय्योजित की गयी थी, जबकि 17 अक्टूबर 2021 को IBPS RRB क्लर्क मेन्स परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. 
  वे सभी उम्मीदवार जो IBPS RRB मेंस परीक्षा 2021 में शामिल होंगे, उन्हें अपनी तैयारी को बेहतर करने और परीक्षा में अच्छे स्कोर करने के लिए एक बार IBPS RRB Syllabus, Exam Pattern 2021 को जरुर चेक कर लेना चाहिए. इसलिए आज इस आर्टिकल में हम स्टूडेंट्स को डिटेल IBPS RRB सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2021 प्रदान कर रहे है, जो छात्रों को IBPS RRB परीक्षा 2021 की तैयारी में मदद करेगा.

 

Click Here to Download IBPS RRB PO Mains Admit Card 2021


IBPS RRB भर्ती में सिलेक्शन प्रीलिम्स परीक्षा और उसके बाद मेंस परीक्षा और इंटरव्यू राउंड (IBPS RRB क्लर्क को छोड़कर) के आधार पर किया जाता है। आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद करने के लिए, आर्टिकल में डिटेल IBPS RRB क्लर्क और पीओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2021 दिया गया, जिससे तैयारी कर उम्मीदवार अपने सिलेक्शन के चांसेस को बढ़ा सकते हैं। 


IBPS RRB Syllabus & Exam Pattern 2021

किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए सबसे जरुरी होता है उसके सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जानकारी होना, और जैसा की अब परिक्षाए आयोजित होने लगी है तो इसलिए उम्मीदवारों को अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर बनाने और सफलता हासिल करने के लिए एक बार फिर से IBPS RRB PO & Clerk के डिटेल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न परीक्षा को देख लेना चाहिए. 

IBPS RRB PO Mains & Clerk Mains Syllabus & Exam Pattern: यहां देखें IBPS RRB पीओ मेंस और क्लर्क मेंस का डिटेल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न (IBPS RRB Syllabus, Exam Pattern 2021: For PO, Clerk & Officer Scale II, III Syllabus PDF) 

Must Check: 

 


IBPS RRB Exam Pattern 2021:

IBPS RRB PO परीक्षा पैटर्न

IBPS RRB PO की भर्ती प्रीलिम्स, मेंस तथा इंटरव्यू चरणों के आधार पर होती है। वे
उम्मीदवार जो प्रीलिम्स पास कर लेंगे, उन्हें मेंस के लिए बुलाया जाएगा तथा मेंस
परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। विस्तृत
परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया है:

IBPS RRB PO Prelims Exam Pattern 2021:

Subject

No. of Questions

Maximum Marks

Duration

Reasoning Ability

40

40

45 minutes

Quantitative Aptitude

40

40

Total

80

80

 

IBPS RRB PO Mains Exam Pattern 2021:

Subjects

No. of Questions

Maximum Marks

Duration

Reasoning

40

50

2 hours

Quantitative Aptitude

40

50

General Awareness

40

40

English/Hindi Language*

40

40

Computer Knowledge

40

20

Total

200

200

 

IBPS RRB Clerk Exam Pattern 2021:

IBPS RRB क्लर्क के पदों पर भर्ती
प्रीलिम्स तथा मेंस चरणों के आधार पर होती है। जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा को
पास कर लेते हैं, उन्हें ही मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।


IBPS RRB Clerk Prelims Exam Pattern 2021:

Subjects

No. of Questions

Maximum Marks

Duration

Reasoning Ability

40

40

45 minutes

Numerical Ability

40

40

Total

80

80

 

Also Read: Who All are Eligible for IBPS Exams 2021?

IBPS RRB PO & Clerk Mains Prelims Exam Pattern 2021:

Subjects

No. of Questions

Maximum Marks

Duration 

Reasoning Ability

40

50

2 hours

Numerical Ability

40

50

General Awareness

40

40

English/Hindi Language*

40

40

Computer Knowledge

40

20

Total

200

200

 

IBPS RRB Syllabus 2021:

RRB PO तथा RRB क्लर्क
का सिलेबस लगभग एक जैसा ही है बस दोनों परीक्षाओं के लेवल में अंतर है।
RRB
PO में RRB क्लर्क से कठिन लेवल के प्रश्न
पूछे जाते हैं।

 


IBPS RRB Syllabus 2021:

IBPS RRB परीक्षा में निम्नलिखित सेक्शन
पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं- 

  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative Aptitude)
  • लॉजिकल रीज़निंग (Logical
    Reasoning)
  • English / Hindi Language
  • वित्तीय ज्ञान (Financial Knowledge)
  • सामान्य ज्ञान (General Awareness)
  • कम्प्यूटर ज्ञान (Computer
    Knowledge)

 

IBPS RRB Syllabus: Quantitative Aptitude

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative Aptitude) के प्रश्न प्रीलिम्स तथा मेंस दोनों ही परीक्षाओं में पूछे जाते हैं तथा
दोनों ही परीक्षाओं का सिलेबस एक समान है। क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (
Quantitative
Aptitude) की तैयारी को सामान्यतः बहुत लंबा और समय लेने वाला माना
जाता है लेकिन अगर आप एक बार इसमें प्रवीण हो गए तो आपको कोई भी इस परीक्षा को क्लियर
करने से नहीं रोक सकता और इसके लिए जरूरी है कि आप रोज प्रैक्टिस करें।

 

Number System

HCF and LCM

लाभ तथा हानि

(Profit and Loss)

Decimal Fractions

साधारण ब्याज

(Simple Interest)

चक्रवृद्धि ब्याज

(Compound Interest)

समय तथा कार्य

(Time and Work)

समय तथा दूरी

(Time and Distance)

औसत

(Average)

आयु आधारित प्रश्न

(Age Problems)

सरलीकरण

(Simplification)

साझेदारी

(Partnership)

प्रतिशत

(Percentage)

अनुपात तथा समानुपात

(Ratio and Proportion)

Data Interpretation

Permutation and Combination

प्रायिकता

(Probability)

द्विघात समीकरण

(Quadratic Equations)

 

यह भी पढ़ें –


IBPS RRB Syllabus:
Reasoning Ability

इस परीक्षा में प्रीलिम्स तथा मेंस दोनों में ही Reasoning Ability से प्रश्न पूछे जाते हैं। इस सेक्शन का सिलेबस निम्नलिखित है-

Odd man out

Analogy

Syllogism

Coding-Decoding

रक्त सम्बन्ध 

(Blood Relation)

Alphabet Test

रक्त सम्बन्ध  

(Blood Relation)

Series Test

रैंकिंग तथा समय

(Ranking and Time)

कारण तथा प्रभाव

(Causes and Effects)

दिशा ज्ञान

(Direction Test)

Sitting Arrangements

निर्णय लेना

(Decision Making)

कथन तथा धारणाएँ

(Statement and Assumption)

Figure Series

दावा और कारण

(Assertion and Reason)

कथन और निष्कर्ष

(Statement and Conclusion)

Word Formation

बयान और कार्यवाही

(Statements and Action Courses)

Inequalities

Puzzles

 

IBPS RRB Syllabus:
English/Hindi Language

मेंस परीक्षा के लिए English Language का सिलेबस निम्नलिखित
है। अगर उम्मीदवार इस सेक्शन को अच्छे से तैयार करें तो आसानी से एक अच्छा स्कोर
पा सकते हैं।

Reading Comprehension

Cloze Test

Fill in the blanks

Rearrangement of Sentences

Jumbled Words

Error Detection

Phrase Substitution

One word substitution

Idioms

Antonyms

Synonyms

 

IBPS RRB Syllabus:
Computer

मेंस परीक्षा में पूछे जाने वाले कम्प्यूटर भाषा के सेक्शन में निम्नलिखित टॉपिक्स
से प्रश्न पूछे जाते हैं-

कम्प्यूटर की बुनियादी बातें

(Computer Fundamentals)

Number System and Conversions

कम्प्यूटर का इतिहास

(History of Computer)

शार्टकट की

(Shortcut Keys)

सॉफ्टवेयर तथा हार्डवेयर की बुनियादी बातें

(Software and Hardware Fundamentals)

इंटरनेट की बेसिक जानकारी

(Basic Knowledge of the Internet)

MS Office

डेटाबेस

(Database)

नेटवर्किंग

(Networking)

Security Tools

Computer Abbreviations

कम्प्यूटर भाषाएँ

(Computer Languages)

इंटरनेट

(Internet)

Input and Output Devices

 


IBPS RRB Syllabus:
General Awareness/Financial Awareness.

मेंस परीक्षा के लिए जनरल अवेयरनेस तथा फाइनैंशियल अवेयरनेस का सिलेबस
निम्नांकित है-

GENERAL AWARENESS

भारत तथा अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

(India and International Current Affairs)

बैंकिंग अवेयरनेस

(Banking Awareness)

देश तथा मुद्रा

(Countries and Currencies)

राष्ट्रीय पार्क तथा वन्यजीव
अभ्यारण्य

(National Parks and Wildlife Sanctuaries)

Banking Terms and Abbreviations

खेल

(Sports)

RBI

सरकारी नीतियाँ

(Government policies)

वित्त

(Finance)

सरकारी योजनाएँ

(Government schemes)

पुस्तक तथा लेखक

(Books and Authors)

कृषि

(Agriculture)

Fiscal Policies

बजट (Budget)

 

FINANCIAL AWARENESS

Latest Topics in News in Financial World Monetary Policy

Budget and Economic Survey

Overview of Banking and
Banking Reforms in India

Bank Accounts and Special
Individuals

Organizations Deposits Credit

Loans

Advanced Non Performing
Assets

Asset Reconstruction
Companies

NPAs

Restructuring of Loans

Bad Loans

Risk Management

BASEL I

BASEL II

BASEL II

ACCORDS



IBPS RRB PO Mains Admit Card 2021 Out, Link To Download Call Letter_80.1 IBPS RRB PO Mains Admit Card 2021 Out, Link To Download Call Letter_90.1 IBPS RRB PO Mains Admit Card 2021 Out, Link To Download Call Letter_100.1

Also Read,


Frequently Asked Questions (FAQ)

Q. IBPS RRB परीक्षा 2021 की कुल समय सीमा क्या है?

Ans. IBPS RRB परीक्षा 2021 की
प्रीलिम्स परीक्षा की समय सीमा 45 मिनट तथा मेंस परीक्षा की समय सीमा 2 घंटे है.

 

Q. IBPS RRB परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन कब तक जारी किया जाएगा?

Ans. IBPS ने 7 जून 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर IBPS RRB परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं.

 

Q. क्या IBPS RRB परीक्षा 2021 में नकारात्मक मूल्यांकन (Negative Marking) है?

Ans. हाँ, इस परीक्षा में 0.25 का नकारात्मक मूल्यांकन (Negative Marking) है.


Q. IBPS RRB 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी?

Ans. IBPS RRB भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जून से शुरू हो गई और उम्मीदवार 28 जून, 2021 या उससे पहले IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आर्टिकल में दिए लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


Q. IBPS RRB भर्ती 2021 के लिए कितनी रिक्तियां जारी की गई हैं?

Ans. IBPS RRB भर्ती 2021 के लिए 12,810 रिक्तियां जारी की गई हैं.

IBPS RRB पीओ मेंस (Mains) और क्लर्क मेंस का डिटेल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न (IBPS RRB Clerk Mains Syllabus in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_7.1