Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Cut off 2021 in...

IBPS PO Cut off 2021 in Hindi : IBPS PO पिछले साल की कट-ऑफ

IBPS PO Cut off 2021 in Hindi : IBPS PO पिछले साल की कट-ऑफ | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO Cut Off 2020-21: Mains Cut-Off Out | cut-off for IBPS PO mains exam

IBPS PO Cut off 2021: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन हर साल प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करता है. बैंक PO बैंकिंग क्षेत्र में प्रतिष्ठित नौकरी में से एक है. लाखों छात्र हर साल IBPS PO को मिलने अधिक भत्तों और वेतन के कारण बैंक PO बनने का सपना देखते हैं. IBPS इस साल भी IBPS PO 2021 की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करेगा. IBPS PO का सिलेक्शन तीन चरणों यानि प्रीलिम्स परीक्षा, मेंस परीक्षा और इंटरव्यू राउंड के आधार पर किया जाता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको IBPS PO 2021 की पिछले साल की कट ऑफ प्रदान कर रहे हैं, जो परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी उम्मीदवारों को वास्तविक परीक्षा से पहले परीक्षा के पैटर्न और कठिनाई स्तर के बारे में आईडिया देगा.


IBPS PO Mains Cut Off 2020-21:  IBPS PO मेन्स कटऑफ


IBPS PO मेन्स कटऑफ जारी कर दी गई है, तो मेन्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब अपना स्कोरकार्ड भी देख सकते हैं. IBPS PO मेन्स परीक्षा का रिजल्ट 18 फरवरी 2021 को जारी कर दिया गया था. IBPS PO मेन्स परीक्षा 2020 की कटऑफ लिस्ट नीचे दी गई है:-

Category

Cut Off Marks (Out of 225)

General

83.50

OBC

78.63

SC

66.38

ST

52.25

EWS

75.75

HI

38.25

OC

61.25

VI

84.88

ID

53.00

adda247

IBPS PO Mains Cut-Off 2020-21: Section-wise

S. No.

Subject

Maximum Marks

Cut Off (SC/ST/ OBC/PwD)

Cut Off (General/ EWS)

1.

Reasoning & Computer Aptitude

60

03.75

06.00

2.

English Language

40

08.50

11.75

3.

Data Analysis & Interpretation

60

05.75

08.75

4.

General Economy & Banking Awareness

40

06.25

09.75

5.

English Language (Descriptive)

25

08.75

10.00

Also check:

IBPS Calendar 2021-22: Check Exam Dates and Schedule of IBPS PO, Clerk, SO, and RRB Exam

adda247