Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO and Clerk Exam...

IBPS RRB PO and Clerk Exam 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोगिता के प्रश्न

प्रिय पाठकों, 

Quantitative-Aptitude-Questions-for-IBPS-RRBs-PO-Exam-2017

आज हम Pipe and Cistern प्रश्नों को शामिल कर रहे हैं. आपको इसे 18-19 मिनट के भीतर करने का प्रयास करना चाहिए. यदि आप निर्धारित समय में इसे पूरा करने में असफल हो जाते हैं, तो पूर्ण बल के साथ पुन: प्रयास करें. आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा, आईबीपीएस पीओ और आईबीपीएस क्लर्क जैसी परीक्षा के दृष्टिकोण से ये संख्यात्मक अभियोगिता के प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं.



Q1. एक पानी का टैंक आम तौर पर एक नल द्वारा भरने में 7 घंटे लेता है लेकिन छेद के कारण, यह 2 और घंटे लेता है. छेद कितने घंटों में एक पानी से भरी टंकी को खाली कर सकता है?
(a) 20.5 घंटे
(b) 24.4 घंटे
(c) 30 घंटे
(d) 31.5 घंटे
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. एक टंकी को दो पाइप P और Q द्वारा व्यक्तिगत रूप से क्रमशः 45 मिनट और 35 मिनट में भरा जा सकता है. तल में एक नल R एक भरी हुई टंकी को 30 मिनट में खाली कर सकता है. यदि नल R को दोनों पाइप P और Q के खोले जाने के 7 मिनट बाद खोला जाता है तो नल R के खोले जाने के कितने समय पर टंकी भर जाएगी? 
(a) 40वीं मिनट
(b) 61वीं मिनट
(c) 37वीं मिनट
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q3. नल A एक टैंक को 20 मिनट में भर सकता है जबकि C इसे उस दर के 1/3 दर पर खाली करता है जिस दर पर A टैंक को भरता है. दोपहर 12 : 00 बजे, A और C को एक साथ चलाया जाता है और जब टैंक 50% भर जाता है, तो नल A को बंद कर दिया जाता है. किस समय पर टैंक खाली हो जाएगा? 
(a) 12 : 35 अपराहन
(b) 12 : 45 अपराहन
(c) 12 : 30 अपराहन
(d) 12 : 55 अपराहन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. दो पाइप X और Y एक टैंक को क्रमशः 6 घंटे और 9 घंटे में भर सकते हैं. यदि X से शुरू करते हुए प्रत्येक को वैकल्पिक रूप से एक घंटे के लिए चलाया जाए, तो टैंक को भरने में कितना समय लगेगा? 
(a) 6.25 घंटे
(b) 5.66घंटे
(c) 7 घंटे
(d) 8 घंटे
(e) इनमें से कोई नहीं

IBPS RRB PO and Clerk Exam 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोगिता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1













Q6. पाइप A और B एक टैंक को क्रमशः 10 घंटे और 15 घंटे में भर सकते हैं. जब एक तीसरे पाइप C जो एक निकासी पाइप के रूप में कार्य करता है उसे भी खोला जाता है तो टैंक 18 घंटों में भर सकता है. निकासी पाइप एक भरे टैंक को कितने घंटों में खाली कर सकता है?
(a) 12 घंटे
(b) 8 घंटे
(c) 9 घंटे
(d) 14 घंटे
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. दो पाइप A और B 1.2 घंटे में आधा भरा हुआ टैंक पूरा भर सकते हैं. टैंक शुरू में खाली था. पाइप A द्वारा लिए गए समय का पाइप B को उसके आधे समय तक खोला जाता है. फिर, पाइप A को उतने ही समय तक खोला जाता है जितना समय पाइप B द्वारा 1/3 टैंक भरने में लिया जाता है.उसके बाद यह पाया जाता है कि टैंक 5/6 भरा हुआ है. टैंक को पूरी तरह से भरने में कौन सा पाइप न्यूतम समय लेता है? 
(a) 4.8 घंटे
(b) 4 घंटे
(c) 3.6 घंटे
(d) 6 घंटे
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. 25 लीटर की क्षमता वाले एक टैंक में एक प्रवेश और एक निकासी नल है. यदि दोनों एक साथ खोले जाते हैं, तो टैंक 5 मिनट में भर जाता है. लेकिन यदि निकासी प्रवाह की दर दोगुनी हो जाती है और दोनों नालों को एक साथ खोला जाता है तो टैंक कभी खोला नहीं होता. निम्न में से कौन सी लीटर / मिनट में निकासी प्रवाह दर हो सकती है?
(a) 2
(b) 6
(c) 4
(d) 3
(e) इनमें से कोई नहीं

IBPS RRB PO and Clerk Exam 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोगिता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1

















Q10. दो पाइप A और B क्रमशः 15 घंटे और 10 घंटे में एक टंकी को भर सकते हैं. नल C भरी हुई टंकी को 30 घंटों में खाली कर सकता है. सभी तीनों नलों को 2 घंटे के लिए खोला जाता है, जब यह याद किया गया था कि रिक्त करने का नल खुला रखा गया था. फिर उसे बंद किया गया. टंकी को भरने में कितने और अधिक घंटे लगेंगे? ( प्रवेशिका पाइप A और B को खोलने से पहले निकासी नल को बंद करने के मामले से सम्बंधित)
(a) 30 मिनट
(b) 1.2 घंटे
(c) 24 मिनट
(d) 35 मिनट
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. एक पानी की टंकी में A, B और C तीन नल है. A  24 मिनट में चार बाल्टियाँ भरता है, B एक घंटे में 8 बाल्टी और C 20 मिनट में 2 बाल्टियाँ भरता है. यदि सभी नालों को एक साथ खोल दिया जाए तो एक भरे टैंक को 2 घंटे में खाली कर सकते हैं. यदि एक बाल्टी में 5 लीटर पानी आता है, तो टंकी की क्षमता ज्ञात कीजिए? 
(a) 120 लीटर
(b) 240 लीटर
(c) 180 लीटर
(d) 60 लीटर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. पाइप A को आम तौर पर प्रवेशिका पाइप के रूप में प्रयोग किया जाता है और B को निकासी पाइप के रूप में प्रयोग किया जाता है. पाइप A और B दोनों को पूरा समय एक साथ खोला जाता है. जब पाइप A टैंक को भरता है और B टैंक खाली करता है तो ये टैंक को दोनों पाइप द्वारा भरे जाने की तुलना में दोगुना समय लेगा. यदि पाइप B का प्रयोग टैंक भरने के लिए किया जाता है तो इसकी कुशलता एक समान रहती है. पाइप A और पाइप B की क्रमशः कुशलता का अनुपात कितना है? 
(a) 3 : 1
(b) 5 : 2
(c) 1 : 3
(d) 3 : 2
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. पृथक रूप से पाइप A एक टैंक को 4 घंटे में भर सकता है जबकि पाइप B उसे 6 घंटे में भर सकता है. पाइप C 4 घंटे में पूरे टैंक को खली कर सकता है. वह पाइप A और B को खाली टैंक भरने के  लिए एक साथ खुला छोड़ता है. वह अपना अलार्म निर्धारित करता है जिससे वह पाइप C उस समय खोल सके जिस समय वह आधा भर चूका हो लेकिन वह गलती से अपना अलार्म उस समय पर निर्धारित कर देता है जब उसका टैंक ¾ भर जाएगा. टैंक को पूरा भरने में, दोनों मामलों के बीच समय अन्तराल क्या है?
(a) 48 मिनट
(b) 54 मिनट
(c) 30 मिनट
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q14. दो नल A और B जोकि एक ही पाइपलाइन से निकल रहें हैं एक कुंड को क्रमशः 20 मिनट और 30 मिनट में भर सकते हैं. दोनों नालों को एक ही समय पर खोला जाता है. मुख्य पाइप लाइन में वाल्व के आंशिक रूप से बंद होने के कारण नल A अपनी क्षमता का केवल 4/5 की आपूर्ति करता है और नल B अपनी क्षमता का 5/6 करता है. कुछ समय के बाद, मुख्य पाइप में वाल्व को पूरी तरह से खोल दिया जाता है जिससे दोनों नल अपनी पूरी क्षमता से आपूर्ति करने में सक्षम को जाते हैं. वह कुंड को पूरी तरह से भरने में अन्य 5 मिनट लगाते हैं. मुख्य पाइपलाइन में वाल्व को खोले जाने से पहले उसे कितने देर(लगभग)खोला गया था?
(a) 7 मिनट
        (b) 9 मिनट
(c) 11 मिनट
(d) 13 मिनट
(e) 5 मिनट
Q15. पाइप A एक खाली टैंक को 30 घंटों में भर सकता है जबकि B उसे 45 घंटों में भर सकता है. एक-एक करके पाइप A और B को खोला जाता है और बंद किया जाता है, जैसे पहला पाइप A खोला जाता है और फिर B खोला जाता है तथा फिर से A और उसके बाद B और यह प्रत्येक एक घंटे के लिए इसी क्रम में बिना समय अन्तराल के दोहराया जाता है. आरंभिक रूप से खाली टैंक कितने घंटों में भर जाएगा? 
(a) 36
(b) 54
(c) 48
(d) 60
(e) इनमें से कोई नहीं

                                                   Answers will be updated soon….

IBPS RRB PO and Clerk Exam 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोगिता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_5.1