Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO मेंस कंप्यूटर क्विज...

IBPS RRB PO मेंस कंप्यूटर क्विज : 23 September, 2021 – Revision Test

IBPS RRB PO मेंस कंप्यूटर क्विज : 23 September, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Revision
Test


 Q1. बूटिंग के समय के दौरान ओएस द्वारा सभी परिधीय इकाइयों की जांच की प्रक्रिया को _____ कहा जाता है। 

(a) BIOS

(b) POST

(c) BUS

(d) Chkdsk

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. एक अपराधी के कंप्यूटर से डिलीट की गई या क्षतिग्रस्त फ़ाइलों को पुनर्प्राप्त करने और पढ़ने की योग्यता एक कानून प्रवर्तन विशेषता का उदाहरण है, जिसे _____ कहा जाता है।

(a) रोबोटिक्स

(b) सिमुलेशन

(c) कंप्यूटर फोरेंसिक

(d) एनिमेशन 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा MS Windows में पाया जाने वाला एक इन-बिल्ट सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन नहीं है?

(a) पेंट

(b) सीडी प्लेयर 

(c) डिस्क डिफ्रैगमेंटर

(d) वॉल्यूम कंट्रोल

(e) एमएस वर्ड

Q4. …………. वह विज्ञान है जो मशीनों का निर्माण करने का प्रयास करता है जो उसी प्रकार की इंटेलिजेंस को प्रदर्शित करता है जैसा मनुष्य करते हैं

(a) नैनो टेक्नोलॉजी

(b) मिनी टेक्नोलॉजी

(d) सिमुलेशन

(d)आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (एआई)

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. निम्न में से कौनसा हेक्साडेसीमल डिजिट का एक सही क्रम है? 

(a) 105h

(b) a17d

(c) ZO123

(d) ADC2

(e) 0101xx

Q6. MIDI किसके लिए प्रयुक्त हुआ है:

(a) Memory Interface Digital Instrument

(b) Musical Instrument Digital Interface

(c) Musical Interface Digital Instrument

(d) Multiple Interface Digital instrument

(e) Memory Instrument Data Interface

Q7. निम्न में किसका प्रयोग चालू प्रोग्राम में फाइल मेनू ऑप्शन को खोलने के लिए किया जाता है? 

(a) Ctrl+F

(b) Shift+F

(c) Alt+F

(d) Alt+Ctrl+F

(e) Tab+F

Q8. वह कौनसा पद है जो एक एड हिडन इनसाइड सॉफ्टवेयर को संदर्भित करता है जिसे आप इन्टरनेट साइट से डाउनलोड कर सकते हैं?  

(a) स्पैम

(b) कुकी

(c) फिश 

(d) एडवेयर 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q9. निम्न में से रिलेशनल डाटाबेस मॉडल में वैलिड की नहीं है?

(a) प्राइमरी की

(b) कैंडिडेट की

(c) फॉरेन की

(d) ट्रैक की

(e) सुपर की 

Q10. निम्न में से किसे इंकलेस प्रिंटर के रूप में भी जाना जाता है?

(a) थर्मल प्रिंटर

(b) इंकजेट प्रिंटर

(c) OCR

(d) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर

Q11. एक्सेस में क्वेरी का प्रयोग__________ के रूप में किया जा सकता है.

(a)विभिन्न तरीकों से डेटा देखने, बदलने और विश्लेषण करने

(b)फॉर्म और रिपोर्ट के लिए रिकॉर्ड का स्रोत

(c)इंटरनेट का प्रयोग करने के लिए

(d) a और b दोनों

(e)इनमें से कोई नहीं 

Q12. डिजिटल कंप्यूटर डेटा और प्रोग्राम एन्कोड करने के लिए एक ________ सिस्टम का उपयोग करते हैं।

(a) सेमीकंडक्टर

(b) दशमलव

(c) बाइनरी  

(d) RAM

(e) ROM 

Q13. ब्लूटूथ डिवाइस का कार्य निम्नलिखित में से किस मॉडल पर निर्भर करता है? 

(a) क्लाइंट / सर्वर

(b) पीर-टू-पीर

(c) मास्टर / स्लेव

(d) एनालॉग / डिजिटल

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q14. निम्नलिखित में से कौन सा वीडियो प्रारूप है?

(a) JPEG

(b) GIF

(c) FLV

(d) PNG

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15. स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित कमांड जैसे फाइल-एडिट, फॉर्मेट और चीजों को संचालित करने और बदलने के लिए उपकरण ___________ में शामिल किए गए हैं।

(a) मेनू बार

(b) टूल बार

(c) यूजर फ्रेंडली

(d) वर्ड प्रोसेसर

(e) इनमें से कोई नहीं 

Solutions:


S1. Ans.(b)

Sol. POST (Power on Self -Test) is a test the computer must complete to verify all hardware is working properly before starting the remainder of the boot process.

S2. Ans.(c)

Sol. computer forensics is the application of scientifically proven methods to gather, process, interpret, and to use digital evidence to provide a conclusive description of cyber- crime activities.

S3. Ans. (e) 

Sol. MS Word is not an in-built application of windows. However, it can be downloaded.

S4. Ans.(d) 

Sol. Artificial intelligence (AI) is apparently intelligent behavior by machines, rather than the natural intelligence (NI) of humans and other animals.

S5. Ans.(d)

Sol. hexadecimal digits are written using symbols from 0-9 or A-F.

S6. Ans.(b)

Sol. MIDI (Musical Instrument Digital Interface) is a protocol designed for recording and playing back music on digital synthesizers that is supported by many makes of personal computer sound cards.

S7. Ans.(c)

S8. Ans.(d) 

Sol. Adware is software that automatically displays or downloads advertising material such as banners or pop-ups when a user is online.

S9. Ans.(d)

Sol. All other are valid keys except for track key. 

S10. Ans. (a)

Sol. Thermal printers are inkless.

S11. Ans.(d)

Sol. Using a query makes it easier to view, add, delete, or change data in your Access database. Some other reasons for using queries: Find specific quickly data by filtering on specific criteria (conditions), Calculate or summarize data. Automate data management tasks, such as reviewing the most current data on a recurring basis.

S12. Ans. (c)

Sol. Digital Computers use Binary System.  

S13. Ans.(c)

Sol. The working of Bluetooth devices is based on a master/slave model. This model contains 266 devices out of which one is a master device and 255 and slave devices. Any device can be master and the master device can select up to seven slave devices and communicate with them simultaneously. 

S14. Ans.(c)

Sol. FLV (Flash Video Format), the FLV file extension is a file that uses Adobe Flash Player or Adobe Air to transmit video/audio over the internet. Flash Video has long been the standard video format used by nearly all embedded video on the internet including the videos found on YouTube, Hulu, and many more websites.

S15. Ans. (a)

Sol. Those commands, options are available in menu bar.




Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *