Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO मेंस 2022 Reasoning...

IBPS RRB PO मेंस 2022 Reasoning क्विज : 4th September – Practice Set

IBPS RRB PO मेंस 2022 Reasoning क्विज : 4th September – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Topic – Practice Set

Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

सात व्यक्ति J, K, L, M, N, O और P सात मंजिला ईमारत में रहते हैं लेकिन इनका क्रम यही हो यह आवश्यक नहीं है. वे भारत के भिन्न शहरों से सम्बंधित है जैसे:  शिमला, आगरा, मेरठ, जयपुर, कानपूर, दिल्ली और रीवा लेकिन इनका क्रम यही हो यह आवश्यक नहीं है.  भूतल की संख्या 1 और अगली मंजिल की संख्या 2 है और इसी प्रकार संख्या 7 तक मंजिलें हैं. L मंजिल 4 के नीचे किसी भी एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. व्यक्ति जो चौथी मंजिल पर रहता है कानपूर से सम्बंधित है तथा L शिमला और दिल्ली से सम्बंधित नहीं है. व्यक्ति जो मेरठ से सम्बंधित है, सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. दो व्यक्ति L और K के बीच रहते हैं. J दिल्ली से सम्बंधित है और विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन सबसे निचली मंजिल पर नहीं रहता है. केवल एक व्यक्ति K और O के बीच रहता है, O जो मेरठ से सम्बंधित नहीं है. मेरठ से सम्बंधित व्यक्ति और जयपुर से सम्बंधित व्यक्ति के बीच तीन व्यक्ति रहते हैं. व्यक्ति जो सबसे शीर्ष मंजिल पर रहता है शिमला से सम्बंधित नहीं है. केवल एक व्यक्ति L और M के बीच रहता है, M जो रीवा से सम्बंधित है और कानपूर से सम्बंधित व्यक्ति के नीचे रहता है. केवल एक व्यक्ति P और कानपूर से सम्बंधित व्यक्ति के बीच रहता है. P कानपूर से सम्बंधित व्यक्ति के नीचे रहता है और P जयपुर से सम्बंधित नहीं है. K और O तथा K और P के बीच समान संख्या में व्यक्ति रहते हैं.

Q1. L कौन सी मंजिल पर रहता है?

(a) तीसरी 

(b) चौथी 

(c) पांचवीं 

(d) पहली  

(e) सातवीं

Q2.  N जिस मंजिल पर रहता है के नीचे कितनी मंजिलें हैं? 

(a) तीन 

(b) चार 

(c) पांच  

(d) छह

(e) सात

Q3. इनमें से कौन दूसरी मंजिल पर रहता है यदि सभी व्यक्ति को शीर्ष से भूतल तक वर्णक्रमानुसार व्यवस्थित किया जाता है?  

(a) K

(b) M

(c) N

(d) O

(e) P

Q4. N निम्न में से कौन से शहर से सम्बंधित है? 

(a) आगरा 

(b) शिमला 

(c) कानपूर 

(d) रीवा  

(e) मेरठ

Q5. निम्नलिखित में से कौन O के सन्दर्भ में सही है? 

(a) O आगरा से सम्बंधित है और चौथी मंजिल पर रहता है.

(b) O शिमला से सम्बंधित है और आठवीं मंजिल पर रहता है.

(c) O मेरठ से सम्बंधित है और चौथी मंजिल पर रहता है.

(d) O कानपूर से सम्बंधित है और सातवीं मंजिल पर रहता है.

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

एक निश्चित कूट भाषा में 

‘’some people are dangerous’’ को ‘’ (6, 30), (3,15), 9,171), (4, 20)’’ के रूप में कूटबद किया गया है

‘’keep distance from those people’’ को ‘’ (6, 30), (4,64), (4,52), (5,25), (8,40)’’ के रूप में कूटबद किया गया है

‘’those people should be punished’’ को ‘’ (8,32), (2.,10), (5,25), (6,30), (5,20)’’ के रूप में कूटबद किया गया है।

Q6. समान कूट भाषा में ‘Remove something’ शब्द के लिए क्या कूट होगा?

(a) (6, 24), (9, 81)

(b) (6, 30), (9, 54)

(c) (6, 36), (9, 72)

(d) (6, 30), (9, 63)

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. समान कूट भाषा में ‘temperature’ के लिए क्या कूट होगा?

(a) (11, 44)

(b) (11, 77)

(c) (11, 66)

(d) (11, 55)

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8. समान कूट भाषा में ‘(11, 220)’ को किस प्रकार लिखा जा सकता है? 

(a) Information

(b) Pedestrians

(c) Achievement

(d) Dermatologist

(e) या तो (c) या (d) 

Q9. समान कूट भाषा में ‘(7, 98)’ को किस प्रकार लिखा जा सकता है?

(a) Camphor

(b) Coupes

(c) Caution

(d) या तो (b) या (c) 

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. समान कूट भाषा में ‘informations’ के लिए क्या कूट होगा?

(a) (12, 228)

(b) (12, 204)

(c) (12, 216)

(d) (12, 240)

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-13): निम्नलिखित प्रश्नों में, नीचे दिए गए उदाहरणों के आधार पर प्रतीकों &, @, *, $,% और © का उपयोग किया जाता है। निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:

P@Q- P, Q की संतान है  

P©Q- P, Q का पैरेंट है 

P%Q- P, Q का ससुर है 

P&Q- P, Q का ब्रदर-इन-लॉ है 

P$Q- P, Q का भाई है 

P*Q- P, Q की पत्नी है 

Q11. यदि व्यंजक ‘A@D©B$E*G’ सत्य है, तो G, D से किस प्रकार सम्बंधित है?

(a) ससुर

(b) भाई 

(c) पुत्र 

(d) दामाद

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Q12. यदि व्यंजक ‘L*M&T@R*S©L’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?

(a) L, R का पुत्र है 

(b) R, M की सास है 

(c) T, S की पुत्री है 

(d) S, M की सास है 

(e) कोई सत्य नहीं है 

Q13. यदि व्यंजक  ‘K$N©T@O%M©U’ सत्य है, निम्नलिखित में से कौन-सा असत्य है? (O के केवल एक पुत्री है).

(a) U, O की ग्रैंडचाइल्ड है 

(b) K, T का अंकल है 

(c) M, U की माता है 

(d) N, U की ग्रैंडमदर है 

(e) सभी सत्य है 

Q14. यदि संख्या 472561839 में, पाँच से कम प्रत्येक अंक को 2 से गुणा किया जाता है और चार से अधिक प्रत्येक अंक में से 2 को घटाया जाता है और फिर सभी अंकों को बाएं से दाएं आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है। तो नई निर्मित संख्या में बाएं छोर से तीसरे अंक और दाएं छोर से चौथे अंक का गुणनफल का परिणाम कितना होगा?

(a) 12

(b) 24

(c) 32

(d) 20

(e) 27

Q15. यदि शब्द ‘SURVEILLANCE’ के सभी स्वरों को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार इसके अगले वर्ण से प्रतिस्थापित किया जाता है और सभी व्यंजनों को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार पिछले वर्ण से प्रतिस्थापित किया जाता है और फिर सभी वर्णों को वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में बाएं से तीसरे वर्ण और दाएं से चौथे वर्ण के मध्य कितने वर्ण आते हैं?

(a) 5

(b) 12

(c) 11

(d)10

(e) 9

SOLUTIONS:

IBPS RRB PO मेंस 2022 Reasoning क्विज : 4th September – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS RRB PO मेंस 2022 Reasoning क्विज : 4th September – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1



Quantitative Aptitude Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022-21st January_140.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

IBPS RRB PO मेंस 2022 Reasoning क्विज : 4th September – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_8.1