Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज...

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 16th September – Seating Arrangement, Series

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 16th September – Seating Arrangement, Series | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Seating Arrangement, Series

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

छह कारें I 10, Ignis, Tiago, I 20, Amaze, Ford एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके कुछ दूरी पर खड़ी हैं जो एक दूसरे से बाएं छोर से बढ़ते क्रम में 4m का क्रमिक गुणक है। फोर्ड, टियागो के दायें से दूसरे स्थान पर है। अमेज और आई 20 के बीच की कुल दूरी 52 मीटर है। इग्निस और अमेज के बीच में केवल एक कार खड़ी है। फोर्ड और I 20 एक दूसरे के बगल में खड़े हैं। I 10 और Ford इग्निस के बगल में खड़ी नहीं हैं। अब कार इग्निस 6 मीटर चलने के बाद उत्तर दिशा की ओर बढ़ना शुरू करती है, यह दायें मुड़ती है और 8 मीटर चलने के बाद मैगी पॉइंट पर रुकती है। कार I 10 पूर्व दिशा में चलना शुरू करती है और 15 मीटर चलने के बाद यह दायें मुड़ती है और 20 मीटर चलती है और फिर दाएं मुड़ती है और 99 मीटर चलती है और क्राउन पॉइंट पर रुकती है। फोर्ड कार दक्षिण दिशा में चलना शुरू करती है और 10 मीटर चलने के बाद वह बाएं मुड़ती है और 60 मीटर चलती है फिर वह फिर से बाएं मुड़ती है और 5 मीटर चलती है और बिंदु A पर रुकती है।


Q1.  कार  ‘Amaze’की प्रारंभिक स्थिति के  सन्दर्भ में कार  ‘Ignis’ की प्रारंभिक स्थिति की दूरी और दिशा क्या है?

(a) 36 मीटर, पूर्व

(b) 36 मीटर, पश्चिम

(c) 34 मीटर, उत्तर-पश्चिम 

(d) 60, पूर्व

(e)इनमें से कोई नहीं 


Q2. मैगी पॉइंट और  कार ‘Ignis’की प्रारंभिक स्थिति के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a)16मी

(b) 20 मी

(c) 10 मी

(d) 36 मी

(e) 44 मी  


Q3. कार  ‘Tiago’ और ‘ I10’ की प्रारंभिक स्थिति के बीच की कुल दूरी कितनी है? 

(a) 104 मी

(b) 121 मी

(c) 84 मी

(d) 44 मी

(e) 108 मी


Q4.  ‘Amaze’ और ‘Ford’ कारों के बीच कितनी कारें खड़ी हैं?

(a)दो

(b) तीन

(c) तीन से अधिक

(d)एक

(e) कोई नहीं 


Q5. कार  ‘I10’ की प्रारंभिक और अंतिम स्थिति की कुल दूरी और कार ‘ Ford’ की प्रारंभिक और अंतिम स्थिति की कुल दूरी के बीच का अंतर कितना है?

(a) 56 मी

(b) 59 मी 

(c) 53 मी

(d)54 मी

(e) 50 मी

Directions (6-9): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, अंकों का एक समूह दिया है उसके बाद चार प्रतीकों के संयोजन दिए गए हैं जिनका क्रमांक (a), (b), (c) और (d) है। आपकों ज्ञात करना है कि चार संयोजनों में से कौन, नीचे दी गई शर्तों और प्रतीक कोड पर आधारित अंकों/ वर्णों के समूह को प्रस्तुत करता है। यदि चार संयोजनों में से कोई भी अंकों/ वर्णों के समूह का अनुसरण नहीं करता है, तो उत्तर के रूप में (e) का चयन कीजिए अर्थात इनमें से कोई नहीं।

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 16th September – Seating Arrangement, Series | Latest Hindi Banking jobs_4.1

कोडिंग के लिए शर्तें: 

 (i) यदि पहला तत्व सम संख्या है, तो अंतिम तत्व स्वर है, तो दोनों को स्वर के कूट के रूप में कूटबद्ध किया जाना है।  

(ii) यदि पहला तत्व विषम संख्या है और अंतिम तत्व एक व्यंजन है, तो दोनों को अंतिम तत्व के कूट के रूप में कूटबद्ध किया जाना है।  

(iii) यदि पहला तत्व एक स्वर है, और अंतिम तत्व एक व्यंजन है,  तो  दोनों के कूटों को परस्पर बदलते हैं। 

 (iv) यदि पहला तत्व एक व्यंजन है, और अंतिम तत्व एक सम संख्या है, तो दोनों को अंतिम तत्व के कूट के रूप में कूटबद्ध किया जाना है।   

Q6. DEG7A2
(a) #*$%@#
(b) +*$%@+
(c) #*$@%#
(d) #*$%@+
(e) कोई नहीं

Q7. 9DE52P
(a) =*+&#=
(b) ^+*&#^
(c) =+*&#=
(d) =+*#&^
(e) कोई नहीं

Q8. 2G795A
(a) @$^%&@
(b) @$%^&@
(c) #$%^&#
(d) @4%^&#
(e) None

Q9. E2PD9G
(a) *#=+^$
(b)$ #=+^$
(c)* #=+^*
(d) $#=+^*
(e) कोई नहीं

Directions (10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन के बाद दो निष्कर्ष क्रमांक I और II दिए गए हैं। आपको कथन में दी गई जानकारी को सत्य मानना होगा, और फिर दोनों निष्कर्षों पर एकसाथ विचार कीजिए और निर्णय लीजिये कि उनमें से कौन-सा कथन में दी गई जानकारी में उचित संदेह से परे तर्कसंगत रूप अनुसरण करता है। 

उत्तर दीजिये- 


Q10. कथन: अनियमितता परीक्षा में विफलता का एक कारण है। कुछ नियमित छात्र परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण हो जाते हैं।

निष्कर्ष: I. सभी अनुत्तीर्ण छात्र नियमित हैं।

II. सभी सफल छात्र नियमित नहीं होते हैं।

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है

(c) यदि या तो I या II अनुसरण करता है

(d) यदि न तो I और न ही II अनुसरण करता है

(e) यदि I और II दोनों अनुसरण करते हैं। 

Solutions

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 16th September – Seating Arrangement, Series | Latest Hindi Banking jobs_5.1

S6. Ans.(a)
Sol. Here, condition (4) is used

S7. Ans.(c)
Sol. Here, condition (2) is used

S8. Ans.(b)
Sol. Here, condition (1) is used

S9. Ans.(d)
Sol. Here, condition (3) is used

S10.Ans. (d)
Sol. The-given statement clearly implies that all irregular and some regular students fail in the examinations. This, in turn, means that all successful students are regular but not all regular students are successful. So, neither I nor II follows.

Quantitative Aptitude Quiz For RRB PO Mains 2021- 8th September_150.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material


 Quantitative Aptitude Quiz For RRB PO Mains 2021- 8th September_160.1