Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति एक आठ मंजिला इमारत की आठ विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं। भूतल संख्या 1 और शीर्ष मंजिल की संख्या 8 है। वे सभी एक रैखिक पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। A विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और बाएं छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है। A और H के मध्य केवल चार व्यक्ति रहते हैं। E, A और H की मंजिल के मध्य सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। E, A की मंजिल के आसन्न वाली मंजिल पर नहीं रहता है लेकिन A के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। G विषम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है। H के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति H के ऊपर वाली मंजिल पर नहीं रहता है। बाएं छोर पर बैठा व्यक्ति पांचवी मंजिल पर रहता है। D, E के ठीक ऊपर रहता है। D और C की मंजिलों के मध्य दो मंजिलों का अन्तराल है, C, जो H के ऊपर रहता है। G और दूसरी मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के मध्य दो से अधिक व्यक्ति बैठे हैं। आठवीं मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति D के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। C और B के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। G, A और F के साथ नहीं बैठा है। A के ठीक नीचे रहने वाला व्यक्ति दाएं छोर पर बैठा है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन दूसरी मंजिल पर रहता है?
(a) D
(b) C
(c) H
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन G के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है?
(a) A
(b) B
(c) E
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. E के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति निम्नलिखित में से कौन-सी मंजिल पर रहता है?
(a) पाँचवी
(b) छठी
(c) चौथी
(d) आठवीं
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) एक
Q4. सातवीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति और दूसरी मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(b) दो
(c) पाँच
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q5. F के विषय में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) F, E के ठीक दाएं बैठा है
(b) F एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है
(c)F और छठी मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं
(d) F और D के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए है। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उत्तर दीजिए-
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा या कथन II में दिया गया डाटा प्रत्येक अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि दोनों कथन I और II प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि दोनों कथन I और II मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q6. A, B, C, D, E और F एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। उनमें से कुछ केंद्र की ओर तथा उनमें से कुछ केंद्र के विपरीत उन्मुख हैं। केंद्र के विपरीत कितने व्यक्ति उन्मुख हैं।
I. B और C के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। D, F के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है, D जो B का निकटतम पड़ोसी नहीं है ।
II. A, B के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। F, A का निकटतम पड़ोसी नहीं है लेकिन केंद्र की ओर उन्मुख है। E केंद्र की ओर उन्मुख है।
Q7. बिंदु Q और बिंदु S के मध्य कितनी दूरी है?
I. बिंदु P, बिंदु Q के 2 मीटर पश्चिम में है। बिंदु S, बिंदु T के 5 मीटर दक्षिण में है।
II. बिंदु Q, बिंदु P के 2 मीटर पूर्व में है और बिंदु S, बिंदु T के 3 मीटर दक्षिण में हैं, बिंदु T, जो बिंदु Q के 5 मीटर उत्तर-पूर्व में है ।
Q8. P, Q, R, S, T और U में से सबसे लम्बा व्यक्ति कौन है?
I. Q, P से छोटा है और केवल तीन व्यक्तियों से लम्बा है। T, R जितना लम्बा नहीं है।
II. Q, T से लम्बा है, T, जो S से छोटा है। P, U जितना लम्बा नहीं है।
Q9. P, Q, R, S और T में से कौन-सा बैग सबसे भारी है?
(i) बैग Q, R और S से भारी है। बैग T, केवल बैग P से भारी है।
(ii) केवल तीन बैग R से हल्के हैं। बैग Q का भार 54 किग्रा है, जो बैग R से 4 किग्रा अधिक है।
Q10. क्या K, B की ग्रैंडडॉटर है?
(i) B, M का पिता है। M, T की बहन है। T, K की माता है।
(ii) S, K का पुत्र है। V, K की पुत्री है। R, T का भाई है।
Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
AB अक्ष इस प्रकार हैं कि A उत्तर दिशा में है और B दक्षिण दिशा में है। CD अक्ष इस प्रकार हैं कि C पश्चिम दिशा में है और D पूर्व दिशा में है। AB अक्ष और CD अक्ष एक बिंदु O पर इस प्रकार प्रतिच्छेद करता है कि AO 12 मी है, OB 14मी है, OC 12मी है, OD 13 मी है।
एक व्यक्ति बिंदु P से चलना आरम्भ करता है, बिंदु P जो बिंदु O के 4 मीटर पश्चिम में है और बिंदु Q पर पहुँचने के लिए 10 मीटर उत्तर दिशा में चलता है और फिर वह अपने दाएं ओर मुड़ता है और 17 मीटर चलकर बिंदु R पर रुकता है. एक अन्य व्यक्ति बिंदु D से चलना आरम्भ करता है और बिंदु T पर पहुँचने के लिए दक्षिण दिशा में 14 मीटर चलता है. फिर वह अपने दाएं मुड़ता है और 20 मीटर चलकर बिंदु U पर रुकता है.
Q11. बिंदु U के सन्दर्भ में बिंदु B किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) पश्चिम
(e) उत्तर-पश्चिम
Q12. बिंदु Q के सन्दर्भ में बिंदु T किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) पूर्व
(c) उत्तर-पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. बिंदु O और बिंदु U के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 31 मी
(b) 33 मी
(c) 11 मी
(d) 20 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. बिंदु T के संदर्भ में बिंदु R किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. बिंदु R और बिंदु T के मध्य कितनी दूरी है?
(a) 31 मी
(b) 33 मी
(c) 11 मी
(d) 20 मी
(e) 24 मी