Quantitative Aptitude section में स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को डेली Quantitative Aptitude mocks को अटेम्प्ट करने की आवश्यकता है. Hindi Bankersadda, IBPS RRB Mains परीक्षा के लिए Quantitative Aptitude क्विज़ में सभी important और expected प्रश्न उपलब्ध कराता है.
आज 12 October, 2020 की क्वांट क्विज Miscellaneous (Boat and Stream, Probability, Mensuration) questions पर आधारित है…
Q2. धारा की गति 10 किमी/घंटा है और मोटर बोट की गति, धारा की गति से 80% अधिक है। मोटर बोट धारा के अनुकूल 280 किमी की दूरी अपनी वास्तविक गति से तय करती है, इसके बाद इसकी गति में ‘s’ किमी/घंटा की वृद्धि हो जाती है और यह अन्य 280 किमी चलती है एवं धारा के प्रतिकूल 560 किमी तय करती है। यदि नाव धारा के अनुकूल से धारा के प्रतिकूल तक सम्पूर्ण यात्रा 45 घंटे में तय करती है, तो ‘s’ का मान ज्ञात कीजिये।
(a) 10 किमी/घंटा
(b) 8 किमी/घंटा
(c) 6 किमी/घंटा
(d) 12 किमी/घंटा
(e) 4 किमी/घंटा
Q3. शांत जल में नाव की गति 20 किमी/घंटा है और धारा की गति 4 किमी/घंटा है, यदि धारा के प्रतिकूल में (d – 40) किमी की दूरी तय करने के लिए नाव द्वारा लिया गया समय, धारा के अनुकूल में (d – 24) किमी की दूरी तय करने के लिए नाव द्वारा लिए गए समय से एक घंटा अधिक है, तो धारा के अनुकूल और धारा के प्रतिकूल दोनों में (d + 48) किमी की दूरी तय करने के लिए नाव द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिए।
(a) 16.5 घंटे
(b) 17 घंटे
(c) 18 घंटे
(d) 17.5 घंटे
(e) 18.5 घंटे
Direction (4 – 5):- एक नाव (A) की धारा के प्रतिकूल और धारा के अनुकूल गति का अनुपात 7: 11 है और नाव 5 घंटें में धारा के प्रतिकूल 70 किमी तय करती है। नाव (B)धारा के प्रतिकूल में 120 किमी तय करने के लिए 10 घंटों का समय लेती है। (दोनों नाव के लिए धारा की गति समान है)
Q5. यदि शांत जल में नाव C की गति, शांत जल में नाव B की गति से 25% अधिक है, तो शांत जल में, नाव A की गति का नाव C की गति से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 7 : 10
(b) 9 : 11
(c) 9 : 8
(d) 8 : 9
(e) 9 : 10
Q6. सभी जानवरों (शुतुरमुर्ग, बाघ और गीदड़) में से एक बाघ के चयन की प्रायिकता 7/16 है। एक गीदड़ के चयन की प्रायिकता ज्ञात कीजिए, यदि पार्क में सिरों की संख्या का पैरों की संख्या से अनुपात 2:7 है।
(a) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(b) 2/7
(c) 5/16
(d) 3/16
(e) ¼
Q7. वस्तुनिष्ठ प्रश्न में पांच विकल्पों में से एक का चयन करना होता है जिसमें एक सही होता है। अनुराग द्वारा चुने गए गलत विकल्प चुनने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए, यदि अनुराग तीन में से प्रत्येक दो प्रश्न सही करता है।
(a) ⅕
(b) ⅓
(c) ⅗
(d) 4/15
(e) 8/15
Q8. शब्द ‘CASTING’ के वर्णों से बनने वाले 7 वर्णों के शब्द की प्रायिकता ज्ञात कीजिए जिसमें स्वर हमेशा एक साथ आए।
(a) 2/7
(b) 19/42
(c) 4/15
(d) 10/21
(e) 5/14
Q9. एक बैग में, 16 गेंदें तीन विभिन्न रंगों की हैं, अर्थात- लाल, नीली और हरी। लाल और नीली गेंदों की संख्या 9 है तथा लाल और हरी गेंदों की संख्या का अंतर 4 है, तो प्रत्येक रंग की एक गेंद प्राप्त करने की प्रायिकता ज्ञात कीजिये, यदि यादृच्छिक रूप से तीन गेंदें उठाई जाती हैं?
(a) 5/28
(b) 4/27
(c) 7/36
(d) 8/35
(e) 9/40
Q10. एक बैग में केवल दो रंग की गेंदें हैं, अर्थात- लाल और हरी| हरी गेंदों की संख्या का, लाल गेंदों की संख्या से अनुपात 4 : 3 है| बैग से चार हरी गेंदें निकाली जाती हैं, तो हरी गेंदों का लाल गेंदों से नया अनुपात 8 : 9 हो जाता है| यदि दो गेंदें बैग से निकाली जाती हैं और दोनों समान रंग की हैं, तो इसकी प्रायिकता ज्ञात कीजिये|
(a) 17/35
(b) 17/38
(c) 14/35
(d) 12/35
(e) 11/35
Q11. एक आयत जिसकी लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 4: 3 है, उसका क्षेत्रफल 432 वर्ग सेमी है। एक वर्ग की भुजा आयत के विकर्ण के बराबर है, तो परिमाप के संख्यात्मक मान का वर्ग के क्षेत्रफल से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 7:55
(b) 4:35
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 1:8
(e) 2:15
Q12. छह सेमी त्रिज्या के लोहे के एक बेलनाकार सांचे का उपयोग प्रत्येक 2 सेमी त्रिज्या के 2 शंक्वाकार आकार की आइस-क्रीम बनाने के लिए किया जाता है। यदि आइसक्रीम की ऊंचाई, सांचे की ऊंचाई का 60% है तो सांचे का आयतन ज्ञात कीजिए, यदि सांचे की ऊंचाई, आइसक्रीम की त्रिज्या का 5 गुना है।
(a) 340 π घन सेमी
(b) 352 πघन सेमी
(c) 342 πघन सेमी
(d) 344 πघन सेमी
(e) 356 πघन सेमी
Direction (13 – 14): एक आयताकार आधारित टैंक, जिसकी लम्बी भुजा, छोटी भुजा से 150% अधिक है, उस का क्षेत्रफल 1440 वर्ग मी है और टैंक में 10800 घन मी पानी है।
Q13. टैंक का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए, यदि टैंक की ऊपरी भुजा खुली है।
(a) 2700 वर्ग मी
(b)2400 वर्ग मी
(c) 3600 वर्ग मी
(d) 4900 वर्ग मी
(e) 2100 वर्ग मी
Q14. यदि एक शंक्वाकार टैंक की त्रिज्या, आयताकार आधारित टैंक की छोटी भुजा का 7/8 वां भाग है और इसकी ऊँचाई, आयताकार आधारित टैंक की ऊंचाई की दुगनी है, तो शंक्वाकार टैंक में शामिल पानी की क्षमता ज्ञात कीजिए।
(a) 6730 घन मी
(b) 6530 घन मी
(c) 6930 घन मी
(d) 6960 घन मी
(e) 6990 घन मी
Q15. एक बेलनाकार ठोस खिलौने (त्रिज्या 12 सेमी) को पिघलाकर, एक ठोस शंकु बनाने के लिए एक बीकर में डाला जाता है। छिडकाव के कारण कुछ पिघली हुई धातु बीकर के बाहर बिखर जाती है जिससे शंकु का आयतन कम हो जाता है। बीकर के बाहर बिखरी हुई पिघली हुई धातु का आयतन ज्ञात कीजिये, यदि बेलन और शंकु दोनों की ऊंचाई 14 सेमी है जबकि शंकु की त्रिज्या, बेलन की त्रिज्या की आधी है।
(a) 1056 घन सेमी
(b) 2244 घन सेमी
(c) 3300 घन सेमी
(d) 4356 घन सेमी
(e) 5808 घन सेमी
SOLUTIONS:
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS RRB PO/Clerk Prelims:
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS RRB PO/Clerk Prelims: