प्रिय पाठको!!
IBPS RRB की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. ऐसे में आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हम आपके लिए हिंदी की प्रश्नोतरी लाये है. आपनी तैयारी को तेज करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
निर्देश (1-5) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक रिक्त स्थान दिया गया है और उसके नीचे पांच विकल्प दिए गए हैं. इनमें से कोई एक उस रिक्त स्थान पर रख देने से वह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जायेगा. सही शब्द ज्ञात कर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में अंकित कीजिए, दिए गए शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त का चयन करना है.
Q1. बैंक ______ खाते में चेक जमा कर सकते हैं.
(a) से
(b) के
(c) द्वारा
(d) के लिए
(e) मार्फत
Q2. शेयर बाजार _______ शेयरों का लेन-देन होता है.
(a) ने
(b) के
(c) में
(d) जमा-उधार
(e) अंतरण
Q3. बहुत परिश्रम के बाद उपन्यास लिखने _______ कार्य समाप्त हुआ.
(a) का
(b) से
(c) वाला
(d) बड़ा
(e) संबद्ध
Q4. बस अड्डा शहर _______ बहुत दूर है.
(a) में
(b) बाहर
(c) द्वारा
(d) से
(e) की
Q5. अरबी-फारसी मुगल काल के दौरान _______ की भाषा थी.
(a) काम
(b) राजाओं
(c) शासन
(d) पर्यटन
(e) नाटक
निर्देश (6-10) : नीचे दिया गया हरेक वाक्य चार भागों में बांटा गया है जिन्हें (a), (b), (c), और (d) क्रमांक दिए गए हैं. आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटि तो नहीं है. त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी. उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है. अगर वाक्य त्रुटिरहित है तो उत्तर (e) दीजिए.
Q6. पिछले डेढ़ दशक (a)/ के दौरान बैकिंग (b)/ जगत में (c)/ तेज से परिवर्तन हुआ हैं। (d)/ त्रुटिरहित (e)
Q7. इस पुस्तक (a)/ का मांग निरंतर (b)/ बढ़ती (c)/ जा रही है। (d)/ त्रुटिरहित (e)
Q8. विद्वानों के (a)/ अतिरिक्त विद्यार्थी (b)/ द्वारा भी इसका सामान्य (c)/ संदर्भ के लिए प्रयोग किया जा सकता है। (d)/ त्रुटिरहित (e)
Q9. मैं श्री (a)/ रामलालजी के (b)/ सहयोग लिए (c)/ उनका अत्यंत आभारी हूँ। (d)/ त्रुटिरहित (e)
Q10. हिन्दी भाषा से तैयारी करके भी (1)/ सफलता आसानी से प्राप्त की जा सकती है। (2)/ स्वयं को अंग्रेजी माध्यम के छात्रों से हिन न समझें (3)/माध्यम वही होना चाहिए जिसमे आप अपने भावों का बेहतर ढंग से प्रस्तुत कर सके (4)/ त्रुटिरहित (5)
निर्देश (11-15) : नीचे कुछ वाक्यांश या शब्द दिए गए हैं और उसके बाद चार शब्द दिए गए हैं जो एक ही शब्द में इस वाक्यांश या शब्द समूह का अर्थ प्रकट करता है. आपको यह पता लगाना है कि वह शब्द कौन-सा है. जो वाक्यांश या शब्द समूह का सही अर्थ प्रकट करता है. उस विकल्प का क्रमांक ही आपका उत्तर है. यदि कोई शब्द अर्थ नहीं प्रकट करता है तो उत्तर (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ दीजिए.
Q11. उपकार नहीं मानने वाला
(a) कृतज्ञ
(b) परोपकारी
(c) कृतघ्न
(d) अनोपकारी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. ईश्वर को नहीं मानने वाला
(a) आस्तिक
(b) अधर्मी
(c) अधर्मवान
(d) नास्तिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. किसी के पास रखी हुई दूसरे की वस्तु
(a) हरोहर
(b) जमानत
(c) गिरवी
(d) धरोहर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना
(a) अंतरित
(b) स्थानांतरिक
(c) प्रवासी
(d) मुसाफिर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. जिसका जन्म उच्चकुल में हुआ हो
(a) सेठ
(b) अभद्र
(c) कुलीन
(d) धनी
(e) इनमें से कोई नहीं
- सपनो की उड़ान: Ummul khair(उम्मुल खैर)
- How Hindi Language can help you to score in IBPS RRB 2017 ?
- एक लक्ष्य होना जरुरी – सपने सच करने के लिए आपको सपने देखने होंगे
- ख़ुद को दें एक नयी शुरुआत
- अब नहीं तो कब???
- IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी की प्रश्नोतरी