IBPS RRB क्लर्क प्रारंभिक 2019 का पहला दिन समाप्त हो गया है. यह परीक्षा दो पालियों में आज यानी 17 अगस्त 2019 को आयोजित की गई थी. दोनों पालियों में आयोजित परीक्षा आसान स्तर की थी. IBPS RRB क्लर्क 2019 परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार, यह परीक्षा कल (18 अगस्त 2019) को भी आयोजित की जाएगी. सभी उम्मीदवार जिनकी कल परीक्षा निर्धारित है, वे सोच रहे होंगे कि आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक प्रारंभिक परीक्षा की पाली में क्या पूछा जा सकता है. तो इन टेकअवे के माध्यम से आपको आज की परीक्षा के स्तर को जानने में सहायता प्राप्त होगी जिस से आप कल की परीक्षा में एक बेहतर रणनीति के साथ जा सकते हैं.
आज आयोजित दोनों पालियों के परीक्षा पैटर्न में पारंपरिक विषय शामिल हैं यानी आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2019 में अब तक कोई नया पैटर्न नहीं लाया गया है. अधिकांश उम्मीदवारों ने समग्र परीक्षा स्तर को आसान पाया.
आज आयोजित IBPS RRB क्लर्क प्रारंभिक 2019 की दोनों पारियों में संख्यात्मक अभियोग्यता सेक्शन लगभग समान था. दोनों पारियों में पूछे गए डेटा इंटरप्रिटेशन सेट बार ग्राफ और टेबुलर DI पूछी गई थी. अन्य पूछे गए विषय द्विघात समीकरण, गलत संख्या श्रृंखला और सरलीकरण थे. दोनों पालियों में अंकगणित शब्द समस्याओं से लगभग 10 प्रश्न पूछे गए थे.
PRO TIP: Maintain your accuracy and concentration.
रीजनिंग खंड की ओर बढ़ते हुए दोनों पालियों से यह निषकर्ष निकाला जा सकता है कि यह खंड इन्प्स IBPS RRB क्लर्क प्री परीक्षा के दोनों पालियों में आसान था. इसमें Puzzle & Seating Arrangement प्रश्न थे. Circular Seating Arrangement और Uncertain number of People पर आधारित पजल पूछी गई थी. रीजनिंग खंड में अधिकतम प्रश्न मिश्रित टॉपिक जैसे inequality, Syllogism, Alphanumeric series, आदि से पूछे गए थे. अधिकतम उम्मीदवारों ने इसमें सटीकता के साथ 35+ प्रश्न का प्रयास किया.
PRO TIP: Choose wisely which puzzle or seating arrangement you’ll attempt. Identify the miscellaneous part questions and try to score them.
You May Also Like to Read: