IBPS RRB 2023 Last Day to Apply Online for 8938 Vacancies
IBPS RRB क्लर्क & PO और अधिकारी स्केल II, III के पद पर 8938 उम्मीदवारों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक 1 जून 2023 से एक्टिव हुआ है और आज IBPS RRB भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट 28 जून 2023 हैं, इसीलिए वे सभी उम्मीदवार जो किसी कारण अभी तक अप्लाई नही कर पायें हैं उनके पास आवेदन करने का आज एक आखिरी मौका है. इसीलिए इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को IBPS की अधिकारिक वेबसाइट या इस आर्टिकल में दिए डायरेक्ट लिंक से जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए क्योंकि आक एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाएगी. नीचे आर्टिकल में आईबीपीएस आरआरबी अप्लाई ऑनलाइन 2023 लिंक (IBPS RRB Apply Online 2023 link) सहित आवेदन करने के बारे कम्पलीट डिटेल दी गई है.
IBPS RRB 2023 Download Notification PDF
IBPS RRB 2023 Last Day to Apply Online for 8938 Vacancies
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती (IBPS RRB recruitment) अधिकारिक तौर 1 जून को IBPS की आधिकारिक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर की गई है. उम्मीदवार आईबीपीएस आरआरबी भर्ती (IBPS RRB recruitment) के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट या नीचे इस आर्टिकल में दिए डायरेक्ट लिंक से 1 जून 2023 से 28 जून 2023 तक ही आवेदन कर सकते है. आईबीपीएस आरआरबी 2023 भर्ती पात्रता मानदंड की अंतिम तिथि अधिसूचना पीडीएफ में दी गई हैं. उम्मीदवार यहां आईबीपीएस आरआरबी अप्लाई ऑनलाइन प्रक्रिया से संबंधित अन्य विवरणों के साथ सीधे ऑनलाइन आवेदन लिंक देख सकते हैं.
नोट: इससे IBPS ने मणिपुर राज्य की स्थिति की समीक्षा करने और देश के कुछ हिस्सों में प्राकृतिक आपदाओं के कारण आवेदनों के ऑनलाइन पंजीकरण की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया था, जिसके बाद ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 जून 2023 कर दी गई थी.
IBPS RRB Apply Online 2023 Last Date Extended Download PDF
IBPS RRB Apply Online 2023: Important Dates
यहां आईबीपीएस आरआरबी अप्लाई ऑनलाइन ( IBPS RRB Apply Online) से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां हैं. उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जून 2023 को ऑनलाइन हुई है. आईबीपीएस आरआरबी अप्लाई ऑनलाइन 2023 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई हैं.
IBPS RRB Apply Online 2023: Important Dates | |
Events | Dates |
IBPS RRB Notification 2023 | 31 May 2023 |
IBPS RRB Apply Online Start Date | 01 June 2023 |
IBPS RRB Apply Online Last Date | 28 June 2023 (Today) |
IBPS RRB Apply Online 2023 Link
इंस्टीट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने IBPS RRB PO, क्लर्क और अधिकारी (स्केल-II और III) पदों की 8938 वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है. उम्मीदवारों को आईबीपीएस आरआरबी पीओ या क्लर्क के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ना होगा. आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की कोई आवश्यकता नहीं है, उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Click here to apply for the post of Officer Scale I
Click here to apply for the post of Officer Scale II/III
Click here to apply for the post of Office Assistant (Multipurpose)
IBPS RRB Apply Online 2023
यहां आईबीपीएस आरआरबी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के चरण दिए गए हैं-
- Visit the official website of IBPS or click on the IBPS RRB apply online link mentioned above.
- Fill in all your general information and credentials.
- Review your information and make changes if required before finally submitting it.
- After clicking on the submit button, a new window will pop up in which you have to pay the application fee for IBPS RRB 2023.
- After paying the application fee, your application form will be successfully submitted.
- Candidates will receive a confirmation mail or message on their registered mobile number.
IBPS RRB 2023 Handwritten Declaration
हस्तलिखित घोषणा आईबीपीएस आरआरबी 2023 (IBPS RRB 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है. प्रत्येक उम्मीदवार जो आईबीपीएस आरआरबी 2023 के लिए आवेदन करना चाहता है, उसे एक हस्तलिखित घोषणा (handwritten declaration) अपलोड करनी होगी, जो नीचे दी गई है.
IBPS RRB Handwritten Declaration 2023, Sample Format PDF
IBPS RRB 2023 Eligibility Criteria
आईबीपीएस आरआरबी की पात्रता मानदंड को पूरा करने के बाद ही उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे. आईबीपीएस आरआरबी 2023 भर्ती पात्रता मानदंड की अंतिम तिथि अधिसूचना पीडीएफ में दी गई हैं. उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यदि वे दिए गए पात्रता मानदंड को पूरा करते हो, नही तो चयन प्रक्रिया के बाद के चरणों में उनके आवेदन पत्र को खारिज कर दिया जाएगा.
IBPS RRB Educational Qualification
आईबीपीएस आरआरबी अधिसूचना 2023 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के पास दी गई तालिका में शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए.
IBPS RRB Notification 2023: Educational Qualification |
||
Post | Educational Qualification | Experience |
Office Assistant (Multipurpose) | Bachelor’s degree in any discipline from a recognized University or its equivalent (a) Proficiency in local language as prescribed by the participating RRB/s* (b) Desirable: Working knowledge of Computers. |
—- |
Officer Scale-I (Assistant Manager) | i. Bachelor’s degree in any discipline from a recognized University or its equivalent Preference will be given to the candidates having degree in Agriculture, Horticulture, Forestry, Animal Husbandry, Veterinary Science, Agricultural Engineering, Pisciculture, Agricultural Marketing and Cooperation, Information Technology, Management, Law, Economics or Accountancy; ii. Proficiency in local language as prescribed by the participating RRB/s* iii. Desirable: working knowledge of Computer. |
—- |
IBPS RRB 2023 Age Limit
आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ के अनुसार, क्लर्क, पीओ, अधिकारी स्केल- II और III के पद के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा नीचे दी गई है-
IBPS RRB 2023 Age Limit | |
Posts | Age Limit |
Office Assistant (Multipurpose) | Between 18 years and 28 years |
Officer Scale- I (Assistant Manager) | Between 18 years and 30 years |