प्रिय पाठको!!
IBPS RRB की अधिसूचना जल्दी ही जारी होने वाली है. ऐसे में आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हम आपके लिए हिंदी की प्रश्नोतरी लाये है. आपनी तैयारी को तेज करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
निर्देश (1-10) : नीचे प्रत्येक प्रश्न में (a), (b), (c), और (d), क्रमांक दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटि तो नहीं है। त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी, उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है। अगर वाक्य त्रुटिरहित है तो उत्तर (e) दीजिए।
1. योजना आयोग ने (a)/ गांवों में बेहतर चिकित्सा (b)/ उपलब्ध कराने की (c)/ एक योजना तैयार की है। (d)/ त्रुटिरहित (e)
2. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक (a)/ नीति की घोषणा के बाद कुछ (b)/ बैंकों ने अपनी उदार दर (c)/ में वृद्धि कर दी है। (d)/ त्रुटिरहित (e)
3. भ्रष्टाचार को रोकने (a)/ के लिए जीवन के हर (b)/ क्षेत्र में हमें खड़े (c)/ कदम उठाने होंगे। (d)/ त्रुटिरहित (e)
4. सार्वजनिक क्षेत्र के (a)/ बैंकों में बडे़ पैमाने (b)/ पर नए कर्मचारियों की भर्ती (c)/ की तैयारी हो रही है। (d)/ त्रुटिरहित (e)
5. हिन्दी में कार्यालय कामकाज की जब (a)/ बात आती है तो सबसे पहले राजभाषा (b)/ में उपयोग किए जाने वाले शब्दों (c)/ के बारे में सवाल खडे़ किए जाते हैं। (d)/ त्रुटिरहित (e)
6. एशियाई बाजार शुरू (a)/ तो हुए तेजी के साथ (b)/ लेकिन जल्द ही नीचे (c)/ का रूक्ष करने लगे। (d)/ त्रुटिरहित (e)
7. मुझे भले ही हर साड़ी (a)/ आकर्षक लगती हो, किन्तु (b)/ घरवाली और बिटिया के (c)/ साथ ऐसा नहीं है। (d)/ त्रुटिरहित (e)
8. दूरदर्शन के अधिकारियों (a)/ ने लोकप्रिय टैलेंट शो ‘हास्य का फव्वारा’ (b)/का प्रसारण बंद करने (c)/ का नारा दिया है। (d)/ त्रुटिरहित (e)
9. शब्दकोष के इस (a)/ प्रसंस्करण में कुल (b)/ मिलाकर दो सौ पृष्ठों (c)/ की वृद्धि हो गई है। (d)/ त्रुटिरहित (e)
10. देर तक एक ही स्थिति (a)/ में रहने, एक ही चीज को (b)/ देखते–सुनते रहने से मन के (c)/ उकता जाने को ऊबना कहते हैं। (d)/ त्रुटिरहित (e)
निर्देश (11-15) : नीचे प्रत्येक प्रश्न में एक रिक्त स्थान सहित एक लोकोक्ति दी गई है। आपको दिए गए विकल्पों में सही/सबसे उपयुक्त विकल्प चुनकर लोकोक्ति को पूरा करना है।
11. खिसियानी बिल्ली ………… नोचे।
(a) माथा
(b) सर
(c) हाथ
(d) मसूढे़
(e) खंभा
12. आगे कूआं पीछे ………।
(a) पेड़
(b) खाई
(c) बटेर
(d) जल
(e) पम्प
13. कौआ चला ……… की चाल।
(a) मोर
(b) गिद्ध
(c) कछुए
(d) हंस
(e) चील
14. चार दिन की चांदनी फिर ………. रात।
(a) अंधेरी
(b) नशीली
(c) सुनहरी
(d) गमों की
(e) उदास
15. एक और एक ……….. होते हैं।
(a) दो
(b) ईक्कीस
(c) ग्यारह
(d) अनेक
(e) बहुत
- सपनो की उड़ान: Ummul khair(उम्मुल खैर)
- How Hindi Language can help you to score in IBPS RRB 2017 ?
- एक लक्ष्य होना जरुरी – सपने सच करने के लिए आपको सपने देखने होंगे
- ख़ुद को दें एक नयी शुरुआत
- अब नहीं तो कब???
- IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी की प्रश्नोतरी