Q1. DICGC का पूर्ण रूप क्या है-
Q2. डीआईसीजीसी अस्तित्व में कब आया?
Q3. सार्वजनिक क्षेत्र के उस बैंक का नाम बताइए जिसने बीएसएनएल के साथ साझेदारी में 2 एमबीपीएस के लिए अपनी सभी शाखाओं में बैंडविड्थ को अपग्रेड करने की महत्वाकांक्षी परियोजना की शुरुआत की है।
Q4. देश में सभी खुदरा भुगतान प्रणालियों के लिए छत्र संगठन राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए नीती आयोग की लकी ड्रॉ योजनाओं के तहत लगभग 18 लाख विजेताओं को ________ पुरस्कार राशि का वितरण किया है।
Q5. भारत विश्व आर्थिक मंच की कुल 136 देशों की यात्रा और पर्यटन प्रतिस्पर्धात्मकता रिपोर्ट 2017 में विश्व स्तर पर ______ स्थान पर रहा है।
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक परिवार के आठ सदस्य P,Q,R,S,T,U, V और W एक सीधी रेखा में एक दूसरे के बीच समान अंतर पर बैठे है, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इस परिवार में तीन पीढ़ी के सदस्य है. इनमे से कुछ का मुख उत्तर की और है और कुछ का मुख दक्षिण की ओर है. R की पुत्री, रेखा के एक अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की निकटतम पडोसी है. केवल तीन व्यक्ति V और उसकी पत्नी के मध्य बैठे है. Q की पुत्री, P के ब्रदर इन लॉ के दायें से दूसरे स्थान पर बैठी है. R की पोती रेखा के अंतिम छोर पर नहीं बैठी है. P की माता, अपने पुत्र के ठीक बायें बैठी है. R की पत्नी, T के पति की निकटतम पडोसी नहीं है. T के भाई का निकटतम पडोसी का मुख विपरीत दिशा में है.(अर्थात यदि पडोसी का मुख उत्तर दिशा की ओर है तो अन्य का मुख दूसरी दिशा दक्षिण में होगा और इसी प्रकार उल्टा.) वह व्यकित जो रेखा के अंतिम छोर पर बैठा है उसका मुख विपरीत दिशा में है.(अर्थात यदि एक व्यक्ति का मुख उत्तर दिशा में है तो दूसरे व्यक्ति का दक्षिण दिशा में होगा और इसी प्रकार उल्टा.) W की पुत्र-वधु, T के ससुर के बायें से दूसरे स्थान पर बैठी है. U का मुख उत्तर दिशा की ओर है. U, S की आंटी का निकटतम पडोसी नहीं है. U के निकटतम पडोसी का मुख समान दिशा में है.(अर्थात यदि पडोसी का मुख उत्तर की ओर है तो अन्य व्यक्ति का मुख भी उत्तर दिशा की ओर होगा और यदि पडोसी का मुख दक्षिण दिशा की ओर है तो दूसरे व्यक्ति का मुख भी दक्षिण दिशा की ओर होगा). दोनों T और Q का मुख, S की विपरीत दिशा में है.( अर्थात यदि S का मुख उत्तर में है तो T और Q का मुख दक्षिण दिशा में होगा और इसी प्रकार उल्टा.) T, R कि८ एकलौती पुत्री है. W एक महिला सदस्य है और U पुरुष सदस्य है.
Q6. दी गयी व्यवस्था के अनुसार, P के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
Q7. Q के बायीं ओर कितने व्यक्ति स्थित है?
Q8. P के संदर्भ में S की क्या स्थिति है?
Q9. निम्नलिखित में से कौन S की दादी है?
Q10. निम्नलिखित दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह जार निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
Q11. कंपनी ने वर्ष 2003 में 2001 की तुलना में 40% अधिक लाभ अर्जित किया. कंपनी A ने वर्ष 2001 और 2002 में कुल 22000 रूपये प्राप्त किये. जबकि वर्ष 2003 में, 2002 में कंपनी के लाभ का 80% लाभ अर्जित किया. वर्ष 2002 में कंपनी ने कितना लाभ अर्जित किया?
Q12. हॉल का क्षेत्रफल कितना है यदि फ्लोरिंग की सामग्री की लागत 250 रूपये प्रति वर्ग मीटर है जबकि जबकि हॉल फ्लोरिंग के लिए श्रम लागत 3500 रु है. और हॉल की फ्लोरिंग की कुल लागत 14500 रु है?
Q13.महाविद्यालय में 30% स्नातक फ्रेंच बोल सकते हैं जबकि 560 स्नातक फ्रेंच के अलावा अन्य भाषा बोल सकते हैं. संस्थान में कितने स्नातक हैं?
Q14. A एक कार्य शुरू करता है और 12 दिन लगातार कार्य करते हुए कार्य का 40% पूरा करता है. कार्य पुरा करने के लिए, C को कार्यरत किया जाता है. वे एक साथ आगे 12 दिनों तक कार्य करते है और कार्य पूरा करते है. A,C से कितना कुशला है?
∴ In another 12 days A’ll do another 40% of the work which C ll do remaining 20% of the work
Hence A is 100% more efficient than C.
Q15. नविया ने कुल 30,000 रुपये की राशि उधार ली, जिसका एक हिस्सा 12% की साधारण ब्याज दर पर और शेष को 10% प्रति वर्ष की साधारण ब्याज दर पर दिया गया. यदि 2 वर्ष के अंत में, उसने ऋण राशि का निपटान करने के लिए 36480 रुपये में भुगतान किया, तो प्रति वर्ष 12% पर उधार लिया गया राशि कितनी थी?
Directions (16-20): In the following questions, two sentences are given. There may be an error in the sentence(s). Mark your answer accordingly from the given options.
Q16. I. When he returned from America, he informed me that he had come here to do urgent work.
II. I bought a pair of trousers yesterday.
Q17. I. It is nothing else but fatigue.
II. She seldom or ever has sweet talks with her son.
Correct: She seldom or never has sweet talks with her son.
Q18. I .I read the proof yesterday meticulously at home.
II. The petrol price hike issue has been debated more hotly than the urea scam.
Q19. I. You will not be allowed to go anywhere else to play outdoor games.
II. She behaved in a cowardly manner before the headmaster and hesitated to do the work
Q20. I. The slaughter of pandas for their pelts have caused panda population to decline Drastically.
II. Neither she nor I am going to the festival
The slaughter of pandas for their pelts has caused the panda population to decline drastically.