IBPS RRB की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. ऐसे में आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हम आपके लिए हिंदी की प्रश्नोतरी लाये है. आपनी तैयारी को तेज करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
Q1. साम्प्रदायिकता राष्ट्रीय एकता के लिए ………… है।
(a) वरदान
(b) अभिशाप
(c) परिताप
(d) पश्चात्ताप
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. हैजा एक ………… रोग है।
(a) अभिक्रामक
(b) संक्रामक
(c) अतिक्रामक
(d) आक्रामक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. अथक परिश्रम और सतत …………. चरमसीमा प्राप्त कर सकता है।
(a) अव्यवसाय
(b) व्यवसाय
(c) मनमाने व्यवहार से
(d) सभवाय
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. मदर टेरेसा का ………… संसार भर में फैला हुआ है।
(a) प्रेम
(b) समाचार
(c) यश
(d) प्रभाव
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. भगवान बड़े दयालु हैं, ………… सबकी सुनते हैं।
(a) वे
(b) वह
(c) ये
(d) आप
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. महात्मा बुद्ध करूणा के साक्षात् ………… थे।
(a) अपरिग्रह
(b) अनुग्रह
(c) विग्रह
(d) परिग्रह
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. उस स्त्री के ………… ने सभी का हृदय द्रवित कर दिया।
(a) संलाप
(b) आलाप
(c) एकालाप
(d) विलाप
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. हमारा देश धीरे-धीरे आत्मनिर्भरता के ………… की ओर बढ़ रहा है।
(a)उद्देश्य
(b) मकसद
(c) लक्ष्य
(d) गन्तव्य
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. आप पधारिए और ………… ग्रहण कीजिए।
(a) आसन्न
(b) व्यसन
(c) असन
(d) आसन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. गांधी जी का अर्थशास्त्र धर्म और ………… पर आधारित है।
(a) प्रशासन
(b) अहिंसा
(c) न्याय
(d) यश
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. ………… दृष्टि राष्ट्रीयता का आधार है।
(a) धर्मानुसार
(b) धर्मनिरपेक्ष
(c) धर्मसम्मत
(d) धर्मसापेक्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12.उसका हदय इतना कोमल है कि मित्र तो क्या वह अपने …… को भी चोट नहीं पहुँचा सकता।
(a) सहयोगी
(b) विपक्षी
(c) प्रतिरोधी
(d) शत्रु
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13.ताजमहल वास्तुकला की मुगल शैली के स्मारकों में श्रेष्ठतम…… है।
(a) स्मारक
(b) कृति
(c) प्रइमारत
(d) मस्जिद
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14.शरद्चन्द्र की ……ज्योत्स्ना शीतलता भरी थी।
(a) ठण्डी
(b) शीतल
(c) प्रबर्फीली
(d) विमल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15.देश की …… के लिए भारतीय जनता ने बड़े-बड़े बलिदान दिए हैं।
(a) सुरक्षा
(b) प्रगति
(c) प्रआज़ादी
(d) उन्नति
(e) इनमें से कोई नहीं