Directions (1-5): निम्न तालिका एक शहर में छह अलग-अलग पार्कों के बारे में जानकारी प्रदान करती है और कुल जनसंख्या में से आगंतुक जनसंख्या का प्रतिशत तथा पुरुष से महिला जनसंख्या के अनुपात का प्रतिशत वितरण दर्शाती है। तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
शहर की कुल जनसंख्या = 1,44,000
Q1. पार्कों C, E और F में महिला आगंतुकों का औसत संख्या ज्ञात करें.
(a) 11,778
(b) 11,124
(c) 13,878
(d) 14,674
(e) 10,978
Q2. पार्क A में पुरुष आगंतुकों की संख्या पार्क E में महिला आगंतुकों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक / कम है?
(a) 20%
(b) 15%
(c) 25%
(d) 10%
(e) 30%
Q3. पार्क C और F में पुरुष आगंतुकों की एकसाथ संख्या तथा इसी पार्क में महिला आगंतुकों की संख्या के बीच का अंतर ज्ञात करें?
(a) 6280
(b) 7240
(c) 6624
(d) 8640
(e) 9040
Q4. यदि पार्क F में कुल पुरुष आगंतुकों में से 75% वरिष्ठ नागरिक हैं, तो पार्क F में पुरुष आगंतुक, जो वरिष्ठ नागरिक नहीं हैं और कुल महिला आगंतुकों का योग क्या है?
(a) 11,120
(b) 12,420
(c) 10,140
(d) 10,060
(e) 10,080
Q5. पार्कों A, C, D और E में कुल आगंतुकों का औसत ज्ञात कीजिए?
(a) 24,840
(b) 26,420
(c) 28,860
(d) 22,240
(e) 24,250
Directions (6-10): दी गई तालिका में , 2017 में छह अलग-अलग स्कूलों की अंतिम परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों, अनुत्तीर्ण छात्रों और अनुपस्थित छात्रों के अनुपात को दर्शाती है।
Note- Total students in any school= passed students +failed students+ absent students
Q6. यदि स्कूल ’P’ में छात्रों की कुल संख्या स्कुल ‘T’में छात्रों की कुल संख्या के बराबर हैं और स्कूल ‘T’ के अनुपस्थित छात्रों की संख्या 32 हैं, तो स्कूल ‘P’ के उत्तीर्ण छात्रों और स्कूल ‘T’ के उत्तीर्ण छात्रों की संख्या के बीच का अंतर अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 64
(b) 48
(c) 36
(d) 28
(e) 32
Q7. स्कूल ’U’ के अनुत्तीर्ण छात्रों की संख्या, स्कूल ‘R’ के अनुत्तीर्ण छात्रों की संख्या का कितना प्रतिशत है, यदि दोनों स्कूलों के अनुपस्थित छात्र बराबर हैं?
Q8. यदि स्कूल Q, R और S में छात्रों की कुल संख्या का अनुपात 3: 2: 4 है और स्कूल Q के अनुपस्थित छात्र 312 हैं तो स्कूल Q, R और S में कुल छात्रों की संख्या का औसत ज्ञात करें।
(a) 1560
(b) 1340
(c) 1440
(d) 2080
(e) 1040
Q9. यदि स्कूल ’P’ के उत्तीर्ण छात्रों की संख्या स्कूल, ‘U’ के अनुत्तीर्ण छात्रों की संख्या के बराबर है, तो स्कूल ‘P’ के अनुपस्थित छात्रों की संख्या स्कूल ‘U’ के अनुपस्थित छात्रों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 40%
(b) 80%
(c) 50%
(d) 30%
(e) 60%
Q10. स्कूल ’R’ के उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत स्कूल ’S’ के उत्तीर्ण छात्रों के प्रतिशत का कितना प्रतिशत है.
Q11. रमन 15 किमी / घंटा की गति से यात्रा करता है और रात 12:00 बजे बिंदु ‘X’ पर पहुंचता है। यदि वह एक अलग गति के साथ यात्रा करता, तो वह शाम 3: 00 बजे ‘X’ तक पहुंच जाता, लेकिन यदि उसने अपनी परिवर्तित गति को 80% तक बढ़ा दिया, तो वह सुबह 11: 00 बजे ‘X’ तक पहुंच जाता। वह गति ज्ञात करें जिसके साथ रमन 11: 00 बजे ‘X’ तक पहुंचता?
(a) 10
(b) 20
(c) 15
(d) 18
(e) 16
Q12.एक निश्चित दूरी तय करने के लिए साक्षी और प्रिया की गति का अनुपात 3: 4 है। यदि प्रिया, साक्षी से 30 मिनट पहले दूरी तय करती है तो, दूरी तय करने के लिए साक्षी द्वारा लिया गया समय ज्ञात करें।
(a) 3 घंटे
(b) 2.5 घंटे
(c) 1 घंटे
(d) 1.5 घंटे
(e) 2 घंटे
Q13. एक व्यक्ति 40 किमी प्रति घंटे की गति से P से Q तक यात्रा करता है और अपनी गति को 50% बढ़ाकर वापस आता है। पूरी यात्रा के लिए उसकी औसत गति क्या है?
(a) 36 किमी प्रति घंटे
(b) 45 किमी प्रति घंटे
(c) 48 किमी प्रति घंटे
(d) 50 किमी प्रति घंटे
(e) 40 किमी प्रति घंटे
Q14. एक आदमी यदि वह 6 किमी / घंटा के साथ चलता है तो वह 15 मिनट पहले कार्यालय पहुंचता है और यदि वह 4 किमी / घंटा की गति के साथ चलता है तो वह 25 मिनट देरी से पहुँचता है। उसके द्वारा तय की गई दूरी ज्ञात कीजिये?
(a) 8 किमी
(b) 10 किमी
(c) 12 किमी
(d) 8.5 किमी
(e) 9.5 किमी
Q15. सतीश की गति, अमन की गति की 40% है.अमन 18 सेकेण्ड में 2340 मी तय करता है.सतीश कितने समय में 468 मी तय कर सकता है?
(a) 8 सेकेण्ड
(b) 9 सेकेण्ड
(c) 10 सेकेण्ड
(d) 11 सेकेण्ड
(e) 12 सेकेण्ड
If you want to study Quantitative Aptitude for IBPS PO Prelims then you can also check out the video given below:
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams