Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली...

IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 नवंबर, 2019

IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 नवंबर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


IBPS PO Mains Quantitative Quiz

संख्यात्मक योग्यता आपके प्रदर्शन को और बेहतर बना सकती है। आपको केवल बेसिक्स को स्पष्ट करने और अधिक से अधिक अभ्यास करने की आवश्यकता है। संख्यात्मक योग्यता  एक ऐसा विषय है जो आपको अपना स्कोर और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करता है। हर साल IBPS संख्यात्मक योग्यता पर प्रश्नों के पैटर्न में बदलाव के साथ आता है, जिससे छात्रों के लिए परीक्षा हॉल में डिकोड करना मुश्किल हो जाता है। नियमित रूप से मॉक और क्विज़ प्रदान करना आपको पैटर्न में हुए हर बदलाव को क्रैक करने में मदद करेगा। Adda 247 अभ्यास के लिए आपको दैनिक क्विज़ प्रदान करता है क्योंकि 31 नवंबर को IBPS PO मेन्स निर्धारित है। यहाँ 21 नवंबर , 2019 की IBPS PO मेंस की संख्यात्मक योग्यता प्रश्नोत्तरी दी गई है:

Directions (1-5): दी गई संख्या श्रंखलाओं में गलत पद ज्ञात कीजिये.


Q1. 4836, 805, 160, 38, 12, 5, 4
(a) 38
(b) 4
(c) 805
(d) 4836
(e) 12

Q2. 30030, 2313, 210, 30, 6, 2, 1
(a) 30030
(b) 1
(c) 30
(d) 2313
(e) श्रंखला सही है

Q3. 1150, 1132, 1098, 1042, 970, 880, 772
(a) 1150
(b) 1098
(c) 772
(d) 880
(e) 970

Q4. 24, 13, 17, 36, 85, 237.5, 748.5
(a) 85
(b) 24
(c) 748.5
(d) 17
(e) 36

Q5. 457, 241, 113, 52, 25, 17, 16
(a) 113
(b) 16
(c) 457
(d) 52
(e) 241

Direction (6 – 10): सभी निर्देशों का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
वीर 2017 में एक ‘मुर्गी प्रजनन’ फर्म खोली और उसकी फर्म में चार प्रकार की मुर्गियां हैं अर्थात P, Q, R और S. कुल मुर्गियों में से कुछ अच्छी गुणवत्ता की हैं और कुछ खराब गुणवत्ता की हैं. फर्म में कुल मुर्गियों में से S प्रकार की 40% मुर्गियां हैं और Q प्रकार और R प्रकार की मुर्गियां एकसाथ फर्म में S प्रकार की कुल मुर्गियों से 12.5% अधिक है. फर्म में कुल S प्रकार की मुर्गियां 960 है और फर्म में S प्रकार में से खराब गुणवत्ता वाली मुर्गियां समान प्रकार की अच्छी गुणवत्ता वाली मुर्गियों से 12.5% कम है, जबकि प्रकार S की अच्छी गुणवत्ता का प्रकार Q की खराब गुणवत्ता वाली मुर्गियों की संख्या से 64:27 का अनुपात है. फर्म में R प्रकार की अच्छी गुणवत्ता वाली कुल मुर्गियां, S प्रकार की खराब गुणवत्ता वाली कुल मुर्गियों की 50% हैं तथा   R प्रकार की खराब गुणवत्ता वाली कुल मुर्गियां ,Q प्रकार की अच्छी गुणवत्ता वाली कुल मुर्गियों से 320 कम हैं. फर्म में P प्रकार की मुर्गियों की कुल अच्छी गुणवत्ता वाली मुर्गियां P प्रकार की मुर्गियों की कुल खराब गुणवत्ता वाली मुर्गियों से 40% अधिक है.

Q6. S प्रकार की कुल खराब गुणवत्ता वाली मुर्गियां Q प्रकार की कुल अच्छी गुणवत्ता वाली मुर्गियों से कितने प्रतिशत कम हैं?

IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 नवंबर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q7.  P प्रकार और R प्रकार की अच्छी गुणवत्ता वाली मुर्गियों की औसत संख्या और Q प्रकार और S प्रकार की खराब गुणवत्ता वाली मुर्गियों की औसत संख्या के मध्य का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 115
(b) 125
(c) 130
(d) 135
(e) 145

Q8.  Q प्रकार की खराब गुणवत्ता वाली मुर्गियों का प्रकार R की अच्छी गुणवत्ता वाली मुर्गियों से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 26 : 27
(b) 27 : 31
(c) 27 : 29
(d) 27 : 28
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. फर्म में सभी अच्छी गुणवत्ता वाली मुर्गियों की औसत ज्ञात कीजिये?
(a) 327
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) 356.5
(d)355
(e)345.5

Q10.  फर्म में कुल अच्छी गुणवत्ता वाली मुर्गियां फर्म में कुल खराब गुणवत्ता वाली मुर्गियों के कितने प्रतिशत है?
(a) 142%
(b) 140%
(c) 136%
(d) 156%
(e) 146%

Directions (11-15): नीचे दिया गया पाई-चार्ट पांच अलग-अलग व्यक्तियों की आय दिखाता है और बार ग्राफ विभिन्न चीजों पर उनकी आय का प्रतिशत वितरण दर्शाता है. प्रश्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उनका उत्तर दें. 

IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 नवंबर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q11. निम्नलिखित में से कौन भोजन पर अधिकतम राशि व्यय करता है?
(a) D
(b) E
(c) B
(d) C
(e) A

Q12. फर्नीचर पर ‘E’ द्वारा व्यय की गई राशि ‘D’ द्वारा यातायात पर व्यय की गई राशि से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 70%
(b) 45%
(c) 80%
(d) 65%
(e) 60%

Q13. फर्नीचर पर A, B और C द्वारा व्यय की जाने वाली औसत राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 4622
(b) 4626
(c) 4262
(d) 4266
(e) 4662

Q14. ‘D’ केवल तीन प्रकार के भोजन X, Y और Z खरीदता है और X, Y और Z खरीदने पर व्यय की गई राशि 5: 7: 8 के अनुपात में है. Z प्रकार के खाद्य पदार्थ खरीदने पर व्यय की गई राशि और X प्रकार का भोजन खरीदने पर व्यय की गई राशि के बीच अंतर क्या है?
(a) 2520
(b) 1680
(c) 8400
(d) 1260
(e) 2100

Q15. ’A’ और B ’द्वारा एकसाथ भोजन पर व्यय की गई राशि का C ’और D’ द्वारा एक साथ फर्नीचर पर व्यय की गई राशि से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 295 : 277
(b) 277 : 295
(c) 310 : 301
(d) 301 : 305
(e) 301 : 310

IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 नवंबर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 नवंबर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 नवंबर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 नवंबर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 नवंबर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 नवंबर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 नवंबर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 नवंबर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_13.1