IBPS PO Mains Quantitative Quiz
Q1. यदि अंकित और अभिषेक एकसाथ कार्य करना शुरू करते हैं तथा x दिनों तक कार्य करते हैं, उसके बाद उन्हें दिव्यराज और वीर द्वारा प्रतिस्थापित किया जाता है, जो अगले (x + 2) दिनों तक कार्य करते हैं, अभी भी कुल कार्य का शेष रहता है जिसे आयुष (X + 2) इकाई/दिन की क्षमता के साथ पूरा करता है। आयुष अकेले कुल कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
(a) 36 दिन
(b) 24 दिन
(c) 30 दिन
(d) 39 दिन
(e) 45 दिन
Q2. समीर से शुरू करते हुए, समीर और अभिषेक एकान्तर रूप से कार्य करना शुरू करते हैं तथा 25 दिनों तक कार्य करते हैं, इसके बाद दोनों को अंकित और दिव्यराज द्वारा प्रतिस्थापित किया जाता है। यदि दिव्यराज से शुरू करते हुए, अंकित और दिव्यराज एकांतर रूप से कार्य करना शुरू करते हैं, तो शेष कार्य कितने दिनों में पूरा होगा?
Q3. अंकित और वीर एकसाथ y दिनों के लिए कार्य करते हैं, समीर (y – 4) दिनों के लिए कार्य करता है तथा शेष कार्य अभिषेक द्वारा (y – 10) दिनों में पूरा किया जाता है। यदि सभी चार एकसाथ (y – 3) दिनों के लिए कार्य करते हैं, तो कार्य का कितना भाग शेष रहता है?
Q4. यदि पहले 15 दिनों के लिए अंकित 25% कम दक्षता के साथ तथा वीर अधिक दक्षता के साथ मिलकर कार्य करते हैं तथा शेष कार्य 57 दिनों में अन्य व्यक्ति सतीश द्वारा पूरा किया जाता है। सतीश अकेले कुल कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
(a) 102 दिन
(b) 128 दिन
(c) 108 दिन
(d) 144 दिन
(e) 162 दिन
Q5. पांच व्यक्ति अंकित, अभिषेक, समीर, दिव्यराज और वीर एकांतर रूप से इस तरह से कार्य करते हैं कि पहले दिन अंकित और अभिषेक एकसाथ कार्य करते हैं, दूसरे दिन समीर और दिव्यराज एकसाथ कार्य करते हैं तथा तीसरे दिन वीर अकेले कार्य करता है, सम्पूर्ण कार्य कितने दिनों में पूरा होगा?
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में तीन कथन (A) या (I), (B) या (II) और (C) या (III) दिए गए हैं। आपको निर्धारित करना है कि प्रश्नों का उत्तर देने के लिए कौन सा/से कथन पर्याप्त/आवश्यक हैं।
Q6. ट्रेन की गति क्या है?
I. वह ट्रेन एक सिगनल पोल को 18 सेकण्ड में पार करती है।
II. वह ट्रेन बराबर लंबाई के प्लेटफॉर्म को 36 सेकण्ड में पार करती है।
III. ट्रेन की लंबाई 330 मीटर है।
(a) केवल I और III
(b) केवल II और III
(c) केवल I और II
(d) III और या तो केवल I या II
(e) तीन में से कोई दो
Q7. एक नाव शांत जल में बिंदु A से B तक यात्रा करने में 2 घंटे लेती है। धारा के प्रतिकूल गति ज्ञात करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी जानकारी आवश्यक है?
A. बिंदु A और B के मध्य दूरी।
B. B से A तक धारा के अनुकूल दूरी तय करने में लिया गया समय।
C. जल धारा की गति।
(a) सभी आवश्यक हैं
(b) A और B या B और C या C और A में से कोई एक युग्म
(c) केवल A और B
(d) केवल A और C या B और C
(e) केवल A और C या A और B
Q8. एक आयताकार बगीचे का परिमाप क्या है?
I. बगीचे का क्षेत्रफल 2400 वर्ग मी. है।
II. बगीचे का विकर्ण मी. है।
III. बगीचे की लंबाई और चौड़ाई के मध्य अनुपात 3 : 2 है।
(a) सभी I, II और III मिलाकर आवश्यक हैं
(b) I, II और III में से कोई दो आवश्यक हैं
(c) केवल I और III आवश्यक हैं
(d) केवल II और III आवश्यक हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. दो संख्याओं X और Y के मध्य अंतर कितना है?
I. X, अन्य संख्या Z से 20 प्रतिशत अधिक है।
II. Y, Z से 20 प्रतिशत कम है।
III. Y और Z का योग 72 है।
(a) केवल I और II आवश्यक हैं
(b) केवल I और III आवश्यक हैं
(c) सभी I, II और III मिलाकर आवश्यक हैं
(d) I, II और III में से कोई दो आवश्यक हैं
(e) सभी तीनों I, II और III से मिलाकर भी उत्तर नहीं दिया जा सकता
Q10. एक सम-कोणीय बगीचे का क्षेत्रफल कितना है?
I. बगीचे का परिमाप y सेमी है।
II. कर्ण की लंबाई x सेमी है।
III. बगीचे की लंबवत भुजाएं 5 : 12 के अनुपात में हैं।
(a) केवल I और III या केवल II और III
(b) सभी I, II और III
(c) तीनों में से कोई दो
(d) केवल I और III
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों का लगभग मान ज्ञात कीजिये:
Q11. 369.78 ÷ 4.87 + 449.75 का 52.13% =?
(a) 360
(b) 208
(c) 408
(d) 308
(e) 380
Q12. 3456.87 ÷ 99.87 + 4345 ÷ 100.12 = ? का
(a) 69
(b) 98
(c) 126
(d) 112
(e) 79
Q13. 889.86 का 41.78% – 240.13 का 53.79% =?
(a) 264
(b) 254
(c) 244
(d) 212
(e) 344
Q14. 12.002 × 15.005 – 8.895 × 6.965 = ?
(a) 130
(b) 117
(c) 105
(d) 110
(e) 95
(a) 8880
(b) 8080
(c) 8850
(d) 8760
(e) 8806
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF’s of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams