Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims Exam Analysis 2024

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2024: IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2024, देखें 19 और 20 अक्टूबर की सभी शिफ्टों डिटेल विश्लेषण

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) 19 और 20 अक्टूबर 2024 को सफलतापूर्वक IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS PO Prelims Exam 2024) का आयोजन पूरा कर लिया है, इस बार बड़ी संख्या में बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों ने हिसा लिया है.

IBPS दोनों कुल 8 शिफ्ट में IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS PO Prelims Exam 2024) आयोजित की गई, प्रीलिम्स परीक्षा उम्मीदवारों की पहली स्क्रीनिंग होती है, जिसे क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार चरण यानि मेंस परीक्षा के लिए पात्र होंगे.

वे उमीदवार जो IBPS PO परीक्षा में शामिल हुए या अन्य किसी बैंकिंग परीक्षा में देने वाले है, यहाँ परीक्षा IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2024 (IBPS PO Prelims Exam Analysis 2024) चेक कर सकते है. यहाँ विश्लेषण में आपको सभी शिफ्टों में आयोजित IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2024 की व्यापक समीक्षा प्रदान की गई है, जिसमें उम्मीदवारों को परीक्षा का कठिनाई स्तर, अच्छे प्रयास (Good Attempts) और पूछे गए प्रश्नों का विस्तृत विवरण मिलेगा.

इससे उम्मीदवार चेक सकें कि किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे और परीक्षा का स्तर कैसा था. इसके अलावा, इससे अन्य उम्मीदवारों को मदद मिलेगी.

IBPS PO Exam Analysis 2024: All Shifts Analysis

उम्मीदवार यहां 19 और 20 अक्टूबर 2024 को आयोजित प्रीलिम्स परीक्षा की सभी शिफ्टों का विस्तृत IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2024 (IBPS PO Exam Analysis 2024) देख सकते हैं जिसमें उम्मीदवारों को कठिनाई स्तर, गुड एटेम्पट और परीक्षा में पूछे गए प्रश्न मिलेंगे.

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2024: 20 October

यहां 20 अक्टूबर की सभी शिफ्टो का IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2024 (IBPS PO Prelims exam analysis 2024) प्रदान किया है.

IBPS PO Exam Analysis 2024: 20 October
IBPS PO Exam Analysis 2024: 20 October Shift 1 IBPS PO Exam Analysis 2024: 20 October Shift 2
IBPS PO Exam Analysis 2024: 20 October Shift 3 IBPS PO Exam Analysis 2024: 20 October Shift 4

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2024: 19 October

यहां 19 अक्टूबर की सभी शिफ्टो का IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2024 (IBPS PO Prelims exam analysis 2024) प्रदान किया गया है.

IBPS PO Exam Analysis 2024: 19 October
IBPS PO Exam Analysis 2024: 19 October Shift 1 IBPS PO Exam Analysis 2024: 19 October Shift 2
IBPS PO Exam Analysis 2024: 19 October Shift 3 IBPS PO Exam Analysis 2024: 19 October Shift 4

 

IBPS PO Previous Year Prelims Exam Analysis

उम्मीदवार यहाँ IBPS PO वर्ष 2023 की सभी शिफ्टों का परीक्षा विश्लेषण देख सकते हैं ताकि उम्मीदवार पिछले वर्ष के प्रश्नों को चेक कर सकें और इस वर्ष पूछे गए प्रश्नों के स्तर की तुलना कर सकें.

IBPS PO Prelims Exam Analysis Previous Year: 30 September

यहां 30 सितंबर 2023 की सभी शिफ्टो का IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण प्रदान किया गया है-

IBPS PO Prelims Exam Analysis Previous Year: 30 September 2023
IBPS PO Exam Analysis : Shift 1 IBPS PO Exam Analysis : Shift 2
IBPS PO Exam Analysis : Shift 3 IBPS PO Exam Analysis : Shift 4

IBPS PO Prelims Exam Analysis Previous Year: 23 September

यहां 23 सितंबर 2023 की सभी शिफ्टो का IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण प्रदान किया गया हैं.

IBPS PO Prelims Exam Analysis Previous Year: 23 September 2023
IBPS PO Exam Analysis : Shift 1 IBPS PO Exam Analysis : Shift 2
IBPS PO Exam Analysis : Shift 3 IBPS PO Exam Analysis : Shift 4

IBPS PO Exam Analysis 2024 Schedule

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS PO Prelims Exam 2024), 19 और 20 अक्टूबर 2024 को कुल 8 शिफ्टों में आयोजित कर ली गई है, जिसका पूरा कार्यक्रम उम्मीदवार नीचे देख सकते हैं, जिसमे परीक्षा केंद्र रिपोर्टिंग, परीक्षा शुरू, और परीक्षा समाप्त होने का समय दिया गया है.

IBPS PO Exam Analysis 2024: Shifts Timing
Exam Date Activities 1st Shift 2nd Shift 3rd Shift 4th Shift
19 and 20 October 2024 Reporting Time 8.00 AM 10.30 AM 1.00 PM 3.30 PM
Exam Starts 9.00 AM 11.30 AM 2.00 PM 4.30 PM
Exam Ends 10.00 AM 12.30 PM 3.00 PM 5.30 PM

 

Related Posts
IBPS PO Syllabus IBPS PO Salary
IBPS PO Previous Year Papers IBPS PO Cut Off
IBPS PO Prelims Exam Analysis 2024: IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2024, देखें 19 और 20 अक्टूबर की सभी शिफ्टों डिटेल विश्लेषण | Latest Hindi Banking jobs_3.1

FAQs

मैं 19 और 20 अक्टूबर 2024 की IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा का विश्लेषण कहाँ देख सकता हूँ?

उम्मीदवार यहां 19 और 20 अक्टूबर 2024 को आयोजित प्रीलिम्स परीक्षा की सभी शिफ्टों का विस्तृत IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2024 देख सकते हैं जिसमें उम्मीदवारों को कठिनाई स्तर, गुड एटेम्पट और परीक्षा में पूछे गए प्रश्न मिलेंगे.

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2024 की सभी शिफ्टो का कठिनाई स्तर और गुड एटेम्पट कहाँ देख सकते है?

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2024 की सभी शिफ्टो का कठिनाई स्तर और गुड एटेम्पट इस पोस्ट में विस्तार से देख सकते है.

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2024 में कितनी शिफ्ट में आयोजित की जाएगी?

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2024 कुल 8 शिफ्ट में आयोजित की जानी हैं.