Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims Exam Analysis 2024

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2024, देखें 20 अक्टूबर, शिफ्ट-3 परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने 20 अक्टूबर को IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा तीसरी (3rd) शिफ्ट का सफल आयोजन कर लिया है. हमारी टीम ने अब IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा शिफ्ट -3 देकर निकलने वाले छात्रों से रिव्यू ले लिया है. 

अब वे सभी जो आगामी शिफ्टों या बैंकिंग परीक्षाओं में शामिल होंगे, इस आर्टिकल में, IBPS PO प्रीलिम्स शिफ्ट-3 परीक्षा विश्लेषण देख सकते है. आज की तीसरी शिफ्ट की परीक्षा का कुल मिलाकर परीक्षा का स्तर Moderate रहा था. इससे पहले यानी IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा की पहली और दूसरी शिफ्ट का लेवल भी मध्यम स्तर का था.

हम जानते है कि परीक्षा में शामिल होने वाले और बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स अब IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा का विश्लेषण देखना चाहते हैं, इसलिए हम यहाँ IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2024 के समग्र गुड एटेम्पट के साथ विस्तृत विश्लेषण (detailed analysis with overall good attempts) प्रदान कर रहे है.

IBPS PO Exam Analysis 2024, Shift 3: Difficulty Level

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS PO Prelims Exam) शिफ्ट -3 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार, परीक्षा का समग्र स्तर Moderate था. आइए अब नीचे दी गई टेबल में IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2024 (IBPS PO Exam Analysis 2024), सेक्शन-वाइज और ओवरआल कठिनाई स्तर पर एक नजर डालते हैं.

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2024, 20 October Shift 3: Difficulty Level
Sections Difficulty Level
English Language Moderate
Quantitative Aptitude Moderate
Reasoning Ability Moderate
Overall Moderate

IBPS PO Exam Analysis 2024, Shift 3, 20 October: Good Attempts

IBPS PO प्रीलिम्स 2024 की तीसरी शिफ्ट की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों से समीक्षा प्राप्त करने के बाद, यहां 20 अक्टूबर को आयोजित IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा तीसरी (3rd) शिफ्ट परीक्षा के लिए सेक्शन-वाइज और ओवरआल गुड एटेम्पट दिए गए हैं. IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा में तीन सेक्शन शामिल थे- यानी रीजनिंग एबिलिटी, इंग्लिश लैंग्वेज और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड.

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2024, 20 October Shift 3: Good Attempts
Sections Good Attempts
English Language 22-24
Quantitative Aptitude 19-21
Reasoning Ability 23-25
Total 64-70

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2024, देखें 20 अक्टूबर, शिफ्ट-3 परीक्षा में पूछे गए प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO Exam Analysis 2024 Shift 3: Section-Wise

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS PO Prelims Exam) की तीसरी शिफ्ट के सभी सेक्शन का स्तर अलग-अलग था, इसलिए आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स सेक्शन-वाइज परीक्षा विश्लेषण 2024 को देखना महत्वपूर्ण है. हमारे परीक्षा विश्लेषण और उम्मीदवारों के अनुसार, समग्र IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS PO Prelims Exam) तीसरी शिफ्ट की परीक्षा Moderate स्तर था. यहां हमने संपूर्ण विषय-वार और विषय-वार विश्लेषण प्रदान किया है.

IBPS PO Exam Analysis 2024 Shift 3: Quantitative Aptitude

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा के क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में कुल 35 प्रश्न थे, जिसके लिए उम्मीदवारों को 20 मिनट की अवधि दी गई थी. IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा की शिफ्ट -3 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार, मात्रात्मक खंड आसान से मध्यम कठिनाई स्तर का था.

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2024, 20 October Shift 3: Quantitative Ability
Topics No. of Questions
Approximation 5
Wrong Number Series 5
Table DI 5
Line DI 5
Quantity Comparison 5
Arithmetic 10
Total 35

 

IBPS PO Exam Analysis 2024 Shift 3: Reasoning Ability

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2024 (IBPS PO Prelims Exam 2024) शिफ्ट -3 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार, रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन मध्यम कठिनाई स्तर का था. IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2024 (IBPS PO Prelims Exam 2024) शिफ्ट -3 के रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन में पूछे गए विषय और कठिनाई स्तर निम्नलिखित हैं:

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2024, 20 October Shift 3: Reasoning Ability
Topics No. of Questions
Week-Based Puzzle(Monday To Saturday, 6 Persons + Variable-Ice Cream Flavour) 5
Order Based Puzzle(Weight, 6 Persons) 3
Month & Date Puzzle(8 Persons; Month-April, May, June, July; Date-9 and 26) 5
Linear Row Seating Arrangement(7 Persons, 3 Facing North, 4 Facing South) 5
Category Puzzle(7 Person; 3 State-Assam, Bihar, Goa; Variable-Colour) 5
Chinese Coding 1
Syllogism 3
Direction 3
Odd One Out 1
Blood Relation 3
Number Pairing 1
Total 35

 

IBPS PO Exam Analysis 2024 Shift 3: English

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2024 (IBPS PO Prelims Exam 2024) इंग्लिश सेक्शन में कुल 30 प्रश्न शामिल थे, जिसके लिए उम्मीदवारों को 20 मिनट की अवधि दी गई थी. IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2024 की शिफ्ट -3 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार, अंग्रेजी भाषा अनुभाग आसान से मध्यम कठिनाई स्तर का था. आइए नीचे दी गई तालिका से विस्तृत परीक्षा विश्लेषण देखें.

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2024, 20 October Shift 3: English Language
Topics No. of Questions
Reading Comprehension(Farming Pesticide Related) 8
Cloze Test 6
Word Swap 4
Error Detection 5
Phrase Replacement 5
Word Usage(Charter/Flush) 2
Total 30

FAQs

मुझे कम्पलीट IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2024, 20 अक्टूबर शिफ्ट 3 कहां मिल सकता है?

आप उपरोक्त लेख में संपूर्ण IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2024, 20 अक्टूबर शिफ्ट 3 प्राप्त कर सकते हैं.

IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2024, 20 अक्टूबर शिफ्ट 3 का कठिनाई स्तर क्या है?

IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2024, 20 अक्टूबर शिफ्ट 3 का कठिनाई स्तर Moderate था.

IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2024, 20 अक्टूबर शिफ्ट 3 के अनुसार गुड एटेम्पट क्या हैं?

IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2024, 20 अक्टूबर शिफ्ट 3 के अनुसार गुड एटेम्पट 64-70 है.