Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज :...

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज : 25th November – Seating arrangements and Miscellaneous

Topic – Seating arrangements and Miscellaneous

Q1. शब्द “VOLUMINOSITY” में, यदि सभी स्वर अगले वर्ण में बदल जाते हैं और साथ ही सभी व्यंजन अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार पिछले वर्ण में बदल जाते हैं, और फिर इस प्रकार बने शब्द में नए अक्षर को उल्टे वर्णमाला क्रमानुसार दायें से बायें क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा अक्षर दायें छोर से छठा है?
(a) R
(b) P
(c) S
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. शब्द ‘GRAPPLED’ में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनके बीच (आगे और पीछे दोनों) उतने ही अक्षर हैं, जितने अंग्रेजी वर्णमाला में हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) दो
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q3. यदि शब्द ‘EXPLICATIONS’ के अक्षरों को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में बायें छोर से व्यवस्थित किया जाता है, तो कितने अक्षरों की स्थिति अपरिवर्तित रहती है?
(a) तीन
(b) चार
(c) एक
(d) दो
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q4. यदि शब्द “ENSHROUD” के दूसरे, चौथे, छठे और सातवें अक्षरों से एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव हो, तो शब्द का तीसरा अक्षर कौन-सा होगा? यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनता है, तो उत्तर को ‘X’ के रूप में अंकित कीजिए। यदि एक से अधिक शब्द बन सकते हैं तो उत्तर को ‘Y’ के रूप में अंकित कीजिए।
(a) X
(b) N
(c) H
(d) O
(e) Y

Q5. शब्द ‘REMNANTS’ में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनके बीच (आगे और पीछे दोनों) उतने ही अक्षर हैं, जितने अंग्रेजी वर्णमाला में हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) दो
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

निर्देश (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ मित्र Z, E, F, G, H, I, J और K एक मेज के साथ एक रैखिक पंक्ति में बैठे हैं। उनमें से पांच का मुख उत्तर की ओर है और तीन का मुख दक्षिण की ओर है। उनकी आयु (वर्षों में) 35, 38, 39, 42, 44, 46, 48 और 50 है लेकिन आवश्यक नहीं समान क्रम में हो।
E का मुख दक्षिण की ओर है। I की आयु 48 वर्ष है और J के निकटतम पड़ोसियों का मुख उत्तर की ओर है। Z और F के बीच चार व्यक्ति हैं। उत्तर की ओर उन्मुख व्यक्तियों में से कोई भी 46, 42 या 39 वर्ष का नहीं है। K 50 वर्ष का है। H, J के दायें से पांचवें स्थान पर बैठा है। Z और G अंतिम छोर पर बैठे हैं और उनमें से कोई भी 38 वर्ष का नहीं है। H का मुख K के विपरीत दिशा की ओर है। J, I के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। H और K के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या F के दायें बैठे व्यक्तियों की संख्या के बराबर है। वह व्यक्ति जिसकी आयु 35 वर्ष है, 48 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। E जो 42 वर्ष का है, K के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। J, Z का निकटतम पड़ोसी नहीं है। 39 वर्ष के व्यक्ति के दोनों पड़ोसियों का मुख समान दिशा में नहीं है।

Q6. Z की आयु क्या है?
(a) 39 वर्ष
(b) 35 वर्ष
(c) 48 वर्ष
(d) 40 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. 50 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति और H के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q8. F के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) J
(b) G
(c) K
(d) I
(e) E

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही है?
(a) Z – 39 वर्ष
(b) H – 35 वर्ष
(c) I – 48 वर्ष
(d) F – 44 वर्ष
(e) G – 38 वर्ष

Q10. H और F की आयु का योग क्या है?
(a) 68 वर्ष
(b) 69 वर्ष
(c) 77 वर्ष
(d) 76 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं

निर्देश (11-15): दी गई जानकारी का अध्ययन कीजिए और उसके आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
ग्यारह व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V, W, X, Y और Z एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से कुछ का मुख अंदर की ओर है और कुछ का मुख बाहर की ओर है लेकिन समान क्रम में होना आवश्यक नहीं है।
V का मुख Z के विपरीत दिशा में है। R और S के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं और दोनों का मुख अंदर की ओर है। W, X जो S का निकटतम पड़ोसी है, के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। S और X दोनों का मुख विपरीत दिशाओं में है। Q, W जो R के आसन्न नहीं है, के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। V का मुख बाहर की ओर है और Q के दायें से गणना करने पर, Q और V के बीच पांच व्यक्ति बैठे हैं। Y, Q के दायें से दूसरे स्थान पर और P के बायें जो Q के आसन्न नहीं है, तीसरे स्थान पर बैठा है। T न तो Q और न ही P के आसन्न बैठा हुआ है, लेकिन R और Y के विपरीत दिशा की ओर मुख करता है। U, Z के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है और दोनों का मुख अंदर की ओर है।

Q11. निम्नलिखित में से कितने व्यक्तियों का मुख अंदर की ओर है?
(a) सात
(b) चार
(c) तीन
(d) छह
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. X के ठीक दायें कौन बैठा है?
(a) U
(b) S
(c) W
(d) Y
(e) Q

Q13. V के बायें से गणना करने पर V और Z के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) पांच
(b) चार
(c) तीन
(d) छह
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. यदि U का संबंध Y से है, S का संबंध W से है तो V से कौन संबंधित है?
(a) X
(b) W
(c) Z
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। उस व्यक्ति का चयन कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) Y
(b) W
(c) Z
(d) R
(e) P

 

SOLUTIONS:

 

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज : 25th November – Seating arrangements and Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1 IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज : 25th November – Seating arrangements and Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *