IBPS PO 2025 Correction Window Notice: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) पहली बार CRP PO/MT-XV और CRP SPL-XV भर्ती 2026-27 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को राहत देते हुए एक आवेदन में सुधार करने के संबंध आधिकारिक नोटिस (IBPS PO 2025 Correction Window Notice) जारी किया है. इस नोटिस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने अपना ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक जमा कर दिया है, उन्हें अपने फॉर्म में संशोधन और सुधार करने का अवसर मिलेगा।
इन तारीखों पर मिलेगा IBPS PO कैंडिडेट को आवेदन में सुधार का मौका
IBPS पहली बार IBPS PO/MT और SO भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार विंडो का मौका देने वाल है। IBPS ने इस सुधार प्रक्रिया के लिए 31 जुलाई 2025 से 01 अगस्त 2025 तक की दो दिन की करेक्शन विंडो प्रदान की है। इस दौरान उम्मीदवार अपनी कैटेगरी, जन्मतिथि, पता, फोटो या अन्य डिटेल्स में आवश्यक संशोधन कर सकते हैं। हालांकि, नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसे फील्ड में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता।
IBPS PO 2025 Correction Window Notice
IBPS इस पहली बार IBPS PO/MT और SO भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार विंडो का मौका देने वाल है। IBPS PO/MT और SO भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया जो 28 जुलाई को पूरी होने के बाद 31 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक करेक्शन विंडो का लाभ उठा सकते हैं.
IBPS ने यह स्पष्ट किया है कि एक उम्मीदवार केवल एक बार ही सुधार कर सकता है और सुधार के बाद फॉर्म को पुनः सबमिट करना अनिवार्य है। सुधार शुल्क ₹200 (GST सहित) निर्धारित किया गया है, जो सभी श्रेणियों के लिए समान रूप से लागू होगा। यह शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।
IBPS ने फॉर्म में श्रेणी बदलने की अनुमति भी दी है, जैसे कि GEN/EWS/OBC (NCL) कैटेगरी वाले उम्मीदवार SC/ST/PwBD में परिवर्तन कर सकते हैं और SC/ST/PwBD भी अपनी श्रेणी में बदलाव कर सकते हैं। ध्यान रहे कि करेंट अपडेट के अनुसार केवल अंतिम बार संशोधित किया गया फॉर्म ही मान्य माना जाएगा।
इस करेक्शन विंडो के बाद किसी भी प्रकार के सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी और IBPS भविष्य में कोई अनुरोध स्वीकार नहीं करेगा।